lIC का सरल जीवन बीमा प्लान 859 क्या है | lic saral jeevan bima plan no 859

LIC Saral Jeevan Bima Plan no 859: LIC ने 2021 में सरल जीवन बीमा पॉलिसी लांच की थी, जो किया कि स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस है। ऐसे पॉलिसी धारक जो केवल डेथ बेनिफिट पाना चाहते हैं, वे एलआईसी सरल जीवन बीमा प्लान नंबर 859 के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं।

इसलिए आज के इस लेख में हम LIC Saral Jeevan Bima Plan no 859 के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही इस योजना से संबंधित लाभ के बारे में भी जानेंगे।

LIC जीवन सरल बीमा योजना क्या है? | LIC Saral Jeevan Bima Plan no 859

LIC जीवन सरल बीमा योजना एक नॉन लिंग बीमा योजना है। इसकी शुरुआत LIC ने 16 अप्रैल 2021 से की थी। यह टर्म इंश्योरेंस प्लान है यानी कि इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारा को केवल डेथ बेनिफिट दिया जाएगा।

इसे LIC जीवन सरल बीमा योजना 859 कहते है। यह ऐसा प्लान है जिसमें पॉलिसी धारक को सर्वाइवर बेनिफिट और मेच्योरिटी बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।

LIC सरल जीवन बीमा योजना के लिए योग्यता क्या है? | lIC saral jeevan bima Elegibility

इस पॉलिसी को लेने के लिए कुछ Eligibility Criteria तय किए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं –

  • इस plan को लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • पॉलिसी टर्म कम से कम 5 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष होना चाहिए।
  • मैच्योरिटी के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष रखी गई है।
  • यानी कि यदि कोई 50 साल का व्यक्ति इस पॉलिसी योजना को लेता है तो वह केवल यह योजना 20 सालों तक ही ले सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम पेमेंट तीन तरह के रखे गए हैं, जिनमें से आपको रेगुलर प्रीमियम पेमेंट लिमिटेड, प्रीमियम पेमेंट या सिंगल प्रीमियम पेमेंट में से किसी एक को ही चुनना होगा।
  • पॉलिसी का सम एश्योर्ड कम से कम 500000 होने चाहिए और अधिक से अधिक ₹2500000 भी हो सकते हैं।
इसे भी पढे:
> LIC के चिल्ड्रन प्लान कौन कौन से है।
> LIC का पेंशन प्लान कौन कौन से है।

LIC सरल जीवन बीमा प्लान नंबर 859 के लाभ | lIC saral jeevan bima plan benefits

  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को Death Benefit दिया जाता है। इस डेथ बेनिफिट के अंतर्गत पॉलिसी धारक के परिवार को ₹25,00,000 का पूरा सम एश्योर्ड दिया जाता है।
  • इसके अलावा इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारकों Accidental Rider का Benefit मिलता है। जिसमें पॉलिसी धारक के परिवार को सम एश्योर्ड के साथ-साथ 10,00,000 रुपए का Accidental Death benefit दिया जाएगा।
  • इस बीमा योजना के अंतर्गत एक Settelment ऑप्शन भी दिया जाता है। यानी कि पॉलिसी धारक चाहे तो पूरा Lump-sum अमाउंट ले सकता है या फिर Installment में भी राशि ले सकता है।
  • इस सरल जीवन बीमा योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को Grace Period की भी सुविधा मिलती है जहां पर Half-yearly, Yearly प्रीमियम जमा करने पर 30 दिनों का ग्रेस पीरियड और Monthly प्रीमियम जमा करने पर 15 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया जाता है।

LIC सरल जीवन बीमा प्लान से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां

  1. LIC के सरल जीवन बीमा प्लान में Surrender Benefit की सुविधा नहीं मिलती है।
  2. इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को लोन की भी सुविधा नहीं मिल पाएगी।
  3. यदि कोई पॉलिसी धारक Riders Benefit लेना चाहता है तो वह सुविधा भी इस प्लान के अंतर्गत नहीं रखी गई है।
इसे भी पढे:
> LIC का चाइल्ड प्लान कौन कौन सा है।
> LIC का Fixed Deposit प्लान क्या है और इसके क्या फायदे है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने LIC Saral Jeevan Bima Plan no 859 के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको सरल जीवन बीमा के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपके इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमें कमेंट में बताएं।

FAQ’s

1. सरल जीवन बीमा क्या है?

सरल जीवन बीमा 18 से 65 वर्ष के भारतीय नागरिकों के लिए लांच की गई एक योजना है। जिसके अंतर्गत पॉलिसी धारक कई तरह के लाभ उठा सकते हैं।

2. LIC जीवन सरल में परिपक्वता राशि की गणना कैसे की जाती है?

LIC जीवन सरल में परिपक्वता पर किसी भी तरह की राशि की गणना नहीं की जाती है। क्योंकि इस बीमा योजना में मेच्योरिटी बेनिफिट शामिल नहीं है।

3. Saral Jeevan Bima Yojana Online apply कैसे करें?

LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप सरल जीवन बीमा योजना का ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

4. Saral Jeevan Bima Yojana guidelines क्या है?

इस लेख में हमने सरल जीवन बीमा योजना के बारे में पूरी जानकारियां दी है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़े।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

1 thought on “lIC का सरल जीवन बीमा प्लान 859 क्या है | lic saral jeevan bima plan no 859”

Leave a Comment