LIC Fixed Deposit Plan in Hindi: LIC अपने ग्राहकों को पिछले कई समय से बेहतरीन जीवन बीमा पॉलिसी प्लान देता आ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप LIC में FD भी कर सकते हैं। जी हां दोस्तों, यदि आप नहीं जानते हैं कि lic fixed deposit plan in hindi क्या है? तो आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
आज के इस लेख में हम LIC Fixed Deposit Plan in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही हम आपको इस Fixed Deposit Plan के फायदे भी बताने का प्रयास करेंगे।
LIC Fixed deposit प्लान क्या है? | LIC Fixed Deposit Plan in Hindi
LIC Fixed Deposit Plan का सही नाम Single Premium Endowment Plan है। जिसका टेबल नंबर 917 है। यानी कि आप इस प्लान को LIC Single Endowment Plan 917 भी बोल सकते हैं।
दुसरा LIC Dhan Versha Plan है जोकी fixed deposit की ऑप्शन देता है ये प्लान आपको 10 और 15 साल दोनों के लिए है चलिए नीचे इसके बारे और डीटेल मे जानकारी लेंगे।
यह एक प्रकार का Fixed deposit प्लान है, जिसमें आप 10 साल से 25 साल तक के लिए कुछ पैसे डिपाजिट कर सकते हैं और बाद में एक अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
LIC Fixed Deposit भी एक तरह बैंक फिक्स डिपाजिट की तरह ही है। जिस तरह आप अपने पैसे बैंक में Fixed deposit करते हैं उसी प्रकार आप LIC में भी यह प्रक्रिया कर सकते हैं।
LIC का यह प्लान एक सुरक्षा प्लान है, जिसमे पॉलिसी धारक को उसके जीवित रहने पर ही पॉलिसी अवधि की समाप्ति के पश्चात एक साथ भुगतान कर दिया जाता है।
इसे Fixed Deposit Plan इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस पॉलिसी के प्रारंभ में ही सभी प्रीमियम का भुगतान एक साथ कर दिया जाता है।
इसे भी पढे: |
> एलआईसी के Children पॉलिसी प्लान के बारे मे जाने। > एलआईसी के हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लांस के बारे मे जाने। |
LIC Fixed Deposit Plan के लिए योग्यता | Requirement of LIC FD Plan
हालांकि LIC द्वारा इस प्लान के लिए कोई खास योग्यताएं नहीं रखी गई है।
प्लान में शामिल होने के लिए आप की न्यूनतम आयु 90 दिन होने चाहिए और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए।
LIC फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का विवरण | LIC Fixed deposit Scheme details
हम यहां आपको LIC द्वारा शुरू किए गए इस Fixed deposit प्लान का पूरा विवरण दे रहे हैं। जो कि इस प्रकार है -:
- LIC द्वारा Fixed Deposit Plan का पॉलिसी टर्म यानी समयावधि 10 साल से 25 साल तक रखी गई है।
- इस पॉलिसी के अंतर्गत आपने उनतम 50,000 तक की राशि जमा कर सकते हैं और अधिक से अधिक राशि की कोई सीमा नहीं होगी। 50,000 की यह राशि Sum Assured होगी।
- यदि हम बात करें प्रीमियम मोड की तो इसका भुगतान एकमुश्त किया जाएगा।
- यदि आप LIC के Fixed Deposit Plan में निवेश करते हैं तो आप 1 साल बाद इस पॉलिसी के बदले लोन भी ले सकते हैं।
- इसके अलावा LIC के Fixed Deposit Plan के अंतर्गत आप किसी भी समय अपनी पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं।
- इसके अंतर्गत आपको LIC द्वारा 6.5% का ब्याज मिलता है।
LIC Fixed Deposit Plan के फायदे | Benefits of LIC Single Premium Endowment Plan 917
LIC Fixed Deposit Plan के कई सारे फायदे हैं, जो कि इस प्रकार हैं -:
- यदि आप LIC के Fixed Deposit Plan के अंतर्गत निवेश करते हैं तो आपकी पॉलिसी मैच्योर होने पर पॉलिसी धारक को बीमा राशि के साथ-साथ कुछ बोनस का लाभ भी मिलता है।
- LIC Fixed Deposit Plan के अंतर्गत आपको Insurance Feature भी मिलता है, जिसके अंतर्गत मृत्यु के दौरान पॉलिसी धारक के नॉमिनी को पॉलिसी की संपूर्ण राशि मिल जाती है।
- LIC के Single Endowment Plan के अंतर्गत आप Tax benifite भी ले सकते हैं।
- इस स्कीम के अंतर्गत आपको डेथ बेनिफिट और मेच्योरिटी बेनिफिट का लाभ भी मिलता है।
एलआईसी की 10 साल की FD Plan | LIC Fixed Deposit For 10 Years In Hindi
अब हम बात करने वाले हैं एलआईसी के Fixed Deposit प्लान Dhan Versha Plan के बारे मे जो की एक fixed deposit प्लान है और यह एक गारंटीड प्लान है दोस्तों यह बिल्कुल नया प्लान लॉन्च हुआ है अभी इसके अंदर आपको One Time Investment करना होता है और सबसे मजे की बात तो यह है की इसमे FD से ज्यादा और Guaranteed रिटर्न देखने को मिलती है।
इस प्लान में मिलने वाला बोनस भी गारंटी रहेगा वो भी पहले ही साल से और यह प्लान 17 अक्टूबर 2022 को ही लॉन्च हो चुका है और इसकी लास्ट डेट रहेगी 31 मार्च 2023 और शायद इसकी डेट और आगे भी बढ़ सकती है।
दोस्तों यह एक Short Time Plan है 10 साल और 15 के लिए और जो 2 टर्म मैंने आपको बताई है उसमें भी दो ऑप्शन है Option 1 में बताया जाता है की आपका जो डेथ क्लेम होगा वह आपके Sum Assured का 1.25 गुना होगा यानि की मान लीजिए अगर आपका Sum Assured 10 लाख का है तो आपका Total Death Claim 12 लाख 50 हजार रुपये का होगा।
अब अगर Option 2 के बारे में बात करें तो इसमें आपका Sum Assured 10 लाख का ही होगा लेकिन डेथ क्लेम 10 गुना ज्यादा होगा उदाहरण के लिए अगर मान ले कि आपका Sum Assured 10 लाख का है तो आपका डेथ क्लेम 1 करोड़ का होगा यानि की 10 लाख का 10 गुना।
उम्मीद करता हूं कि आपको यह दोनों ऑप्शन समझ में आया होगा अब हम बात करेंगे कि इस प्लान की एलिजिबिलिटी क्या है.
प्लान की एलिजिबिलिटी
बात करें इस प्लान की एलिजिबिलिटी की तो:
- इसमें 3 साल से लेकर 60 साल तक के लोग इस प्लान का लाभ ले सकते हैं
- इसमें ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप 10 साल का प्लान लेते हैं तो इसमें आपकी एज कम से कम 8 साल होनी चाहिए और अगर आप 15 साल का प्लान चूज़ करते हैं तो आपकी एज कम से कम 3 साल होनी चाहिए
- अगर बात करें मिनिमम Sum Assured की तो इसकी मिनिमम सम एश्योर्ड है ₹1,25,000 रुपये और अगर आप चाहते हैं तो इसे आप 5000 रुपये के मल्टीप्लिकेशन में भी ले सकते हैं
- Maximum Sum Assured की अगर बात करें तो इसमें कोई लिमिट नहीं है जितना ज्यादा आप इन्वेस्ट करेंगे उतना ही आपको रिटर्न मिलेगा
अब इसमे मिलने वाले बोनस को भी मई थोड़ा डीटेल मे समझ देता हु ₹1000 को एक आंकड़ा दिया गया है की 1000 रुपए पर आपको कितने रुपये का बोनस मिल सकता है और यह एक गारंटीड बोनस होगा जो की मिलेगा ही मिलेगा।
Rate as per 1000/- Sum Assured
Option 1 जब केवल 10 साल के लिए लेते है
अगर ऑप्शन वन की बात करें तो अगर आप 10 साल का प्लान लेते हैं तो इसमें आपका 1,25,000 से लेकर ₹2,45,000 तक का अगर इन्वेस्टमेंट है तो इसमें ₹60 प्रति हजार रुपए के हिसाब से बोनस मिलेगा
अगर आपकी इन्वेस्टमेंट 2,50,000 से देखें ₹6,95,000 है तो इसमें आपको ₹65 प्रति हजार रुपए के हिसाब से बोनस मिलेगा।
वहीं अगर आप ₹7,00,000 या उससे अधिक का इन्वेस्टमेंट करते हैं 10 साल के लिए तो आपको प्रति हजार रुपए ₹70 का बोनस देखने को मिलेगा
Option 1 जब केवल 15 साल के लिए लेते है
अब हम बात करेंगे अब ऑप्शन वन में ही अगर आप 15 साल का प्लान लेते हैं तो क्या रिटर्न मिलेगा
15 साल के प्लान में अगर आप ₹1,25,000 से लेकर ₹2,45,000 तक इन्वेस्ट करते हैं तो इसमें आपको ₹65 प्रति हजार रुपए के हिसाब से मिलेगा।
अगर आप ₹2,50,000 से लेकर ₹6,95,000 इन्वेस्ट करते हैं तो आपको प्रति हजार रुपए पर ₹70 का बोनस मिलेगा।
और वही अगर आप ₹7,00,000 से लेकर या उसे अधिक का इन्वेस्टमेंट करते हैं के लिए तो इसमें आपको प्रति हजार पर ₹75 का बोनस देखने को मिलेगा
दोस्तों यहां पर आकाश की उम्र है 30 साल 15 साल के लिए उन्होंने प्लान लिया है और सम एश्योर्ड है ₹10,00,000 लेकिन यहां पर आकाश को 10 लाख रुपए जमा नहीं करना है इनको सिर्फ 8,50,000 रुपये ही जमा करना पड़ेगा और आपको कोई जीएसटी भी नहीं देना है।
Maturity Amount कितना होगा
दोस्तों इसमे आकाश को sum assured के रूप मे 10 लाख रुपये मिलेंगे और गारंटीड बोनस 1 साल का ₹75000 था तो 15 साल का ₹11,25,000 हो जाता है इस हिसाब से टोटल मैच्योरिटी देखे तो अमाउंट बनता है 21 लाख 25 हजार रुपए। जबकि आपने इस प्लान में टोटल अमाउंट ₹8,50,000 ही जमा किया था।
Death Claim Amount कितना मिलेगा।
अब बात करेंगे कि अगर पॉलिसी धारक का मृत्यु 3 साल के बाद होता होता है तो रिटर्न क्या मिलेगा।
जैसा कि इस प्लान में पहले ही बताया था कि अगर आपका Sum Assured ₹10,00,000 रुपये है तो उसका 1.25 गुना रिटर्न मिलेगा यानी कि 12,50,000 और गारंटीड बोनस के रूप में 3 साल का बोनस ₹2,25,000 मिलेगा तो इस हिसाब से कोर्ट टोटल मेच्योरिटी अमाउंट 14 लाख ₹75,000 रुपये मिलेगा जबकि आपने सिर्फ और सिर्फ ₹8,50,000 ही जमा किया था
Option 2 जब केवल 10 साल के लिए लेते है
अगर ऑप्शन वन की बात करें तो अगर आप अगर 10 साल का प्लान लेते हैं तो इसमें आपका 1,25,000 से लेकर ₹2,45,000 तक का अगर इन्वेस्टमेंट है तो इसमें ₹25 प्रति हजार रुपए के हिसाब से बोनस मिलेगा
अगर आपकी इन्वेस्टमेंट 2,50,000 से देखें ₹6,95,000 है तो इसमें आपको ₹30 प्रति हजार रुपए के हिसाब से बोनस मिलेगा।
वहीं अगर आप ₹7,00,000 या उससे अधिक का इन्वेस्टमेंट करते हैं 10 साल के लिए तो आपको प्रति हजार रुपए ₹35 का बोनस देखने को मिलेगा।
Option 2 जब केवल 15 साल के लिए लेते है
अब हम बात करेंगे ऑप्शन टू के बारे में चलिए अब आपको थोड़ा कैलकुलेशन करके हम बताते हैं कौन से ऑप्शन में आपको ज्यादा रिटर्न देखने को मिलेगा
अब ऑप्शन 2 के बारे में भी कैलकुलेशन कर लेते हैं यहां पर आकाश की उम्र 30 साल है प्लान 15 साल का है इसमें टोटल सम एश्योर्ड 10,00,000 रुपये का होगा और जबकि प्रीमियम जमा होगा ₹8,50,000 रुपये वह भी बिना जीएसटी।
Maturity Amount कितना मिलेगा?
अब अगर हम इसमें मैच्योरिटी की बात करें तो टोटल सम एश्योर्ड 10,00,000 रुपए हैं और गारंटीड बोनस (₹40 के हिसाब से) के रूप में 1 साल में अगर ₹40,000 रुपये मिल रहे हैं तो 15 साल का बोनस ₹6,00,000 रुपये हो जाता है और टोटल मेच्योरिटी अमाउंट आपका बनता है 16 लाख जबकि आपने जमा किया था सिर्फ ₹850000।
Death Claim Amount कितना मिलेगा।
वहीं अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यु 3 साल के बाद होती है मान लीजिए पॉलिसीहोल्डर की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो इसमें इनका डेथ क्लेम 1 करोड़ रुपए का होगा और 3 साल का गारंटीड बोनस ₹1,20,000 होगा इस हिसाब से टोटल मैच्योरिटी अमाउंट 1 करोड़ ₹1,20,000 होता है जबकि आपने सिर्फ और सिर्फ ₹8,50,000 ही जमा किया था।
तो दोस्तों अगर देखा जाए तो दोनों ही ऑप्शन बेहतर है लेकिन मैं आपको बोलूंगा कि ऑप्शन 2 को ही आप ले क्योंकि इसमें आपको ₹8,50,000 जमा करके total risk cover amount एक करोड़ 1,20,000 रुपए मिलता है और अगर आप ऑप्शन वन को लेते हैं तो इसमें आपको FD से ज्यादा रिटर्न मिलेगा जोकि गारंटी रहेगी।
निष्कर्ष (Conclusion)
आज के इस लेख में हमने LIC Fixed Deposit Plan in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद के इस लेख के माध्यम से आपको LIC के fixed Deposit plan के बारे में पूरी जानकारी मिल पायी होगी। यदि आपको इस प्लान से संबन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट कर सकते है।
FAQ’s
1. LIC में फिक्स्ड डिपॉजिट कितने साल का होता है?
LIC में फिक्स्ड डिपॉजिट 10 साल से 25 साल तक का होता है।
2. क्या LIC FD से बेहतर है?
LIC का Fixed Deposit Plan और बैंक ऑफिस डिपॉजिट प्लान में काफी अंतर है। यदि ब्याज दर देखा जाए तो LIC प्लान में आपको अधिक ब्याज दर मिलता है।
3. क्या LIC फिक्स डिपाजिट सुरक्षित है?
यहां LIC फिक्स डिपाजिट बिल्कुल सुरक्षित है और लाभदायक भी।
4. LIC में कितने साल की एफडी दोगुनी हो जाएगी?
यह निवेश वर्ष पर निर्भर करता है कि आपकी LIC फिक्स डिपाजिट कितने साल में दोगुनी होगी।