भारतीय जीवन बिमा के अंतर्गत बच्चो के लिए कौन से प्लान है | LIC child plan in Hindi

नमस्कार पाठको आज के इस लेख में हम Lic child plan in hindi के ऊपर बात करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

मित्रों LIC बहुत प्रकार की बाल बीमा Policy, Pension Plan उपलब्ध करवाती है। यह निश्चित रूप से  हमारे लिए बहुत लाभदायक हो सकती है। इसी लिए आज के लेख में हम जानेंगे कि LIC child plan क्या होती है।

तो चलिए शुरू करते है-

LIC child policy क्या होती है?

मित्रों LIC child policy एक ऐसी प्रकार की बीमा policy होती है जो बच्चे के जीवन के साथ-साथ उसकी शिक्षा, उसके अन्य जरूरतें और उसके विवाह से संबंधित जरूरतों को पूरा करती है।

LIC के child policy के द्वारा हम अपने बच्चों का भविष्य आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।

LIC Child Plan In Hindi

LIC बहुत प्रकार की child policy के ऑफर देती है लेकिन आज हम आपको  LIC के सबसे नए  child प्लान के बारे में आपको बताएंगे।

LIC new children money back plan

मित्रोंLIC की बीमा policy एक पार्टिसिपेटिंग, non-linked, ट्रेडिशनल मनी बैक plan है। इस policy के द्वारा आप बच्चों के विवाह उसके शिक्षा और उसके बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हो सकते हैं और आप अपने बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बना सकते हैं।

मित्रों यदि बच्चा policy के निर्धारित अवधि के अंत तक जीवित रहता है तो उसे उत्तरजीविता का लाभ भी मिलता है।

LIC new children money back plan के लाभ

इसमें आपको तीन प्रकार के लाभ मिलते हैं-

•  मृत्यु लाभ

•  उत्तरजीविता लाभ

•  परिपक्वता लाभ

मृत्यु लाभ

मृत्यु लाभ में यदि बच्चे को policy के अंत से पहले ही या policy की परिपक्वता से पहले ही कुछ हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो उस परिस्थिति में बच्चे के माता पिता को पालिसी की राशी दी जाती है।

उत्तरजीविता का लाभ

मित्रों यदि बच्चा policy के अंत तक जीवित रहता है तो उसे परिपक्वता के लाभ के साथ-साथ बोनस के रूप में उत्तरजीविता का लाभ भी मिलता है।

परिपक्वता का लाभ

मित्रों परिपक्वता के लाभ में बच्चे को policy के परिपक्वता के अंत तक जीवित रहने और सारी policy premium सही समय पर भरने के कारण उसे परिपक्वता का कवर प्रदान किया जाता है

जिसमें उसे उसकी सारी अंतिम रकम प्रदान की जाती है जिसके लिए वह बीमा लिया गया है।

Conclusion

तो मित्रो आज के  LIC child plan in hindi के बारे में जानकारी हासिल करी। हम आशा करते हैं कि आपको आपके सवाल का जवाब जरूर मिल गया होगा। मित्र जी आपको यह लेख पसंद आए तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद!

FAQ’s

Q. LIC child plan क्या है?

Ans. मित्रों LIC child plan, LIC के द्वारा जारी कर दी गई एक ऐसी policy है जिसके द्वारा हम अपने बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित कर सकते हैं।

Q. LIC के सबसे अच्छे child plan कौन-कौन से हैं?

Ans. LIC की जो सबसे नई child policy है जिसका नाम “LIC new children money back plan” है और “LIC जीवन तरुण” जो LIC के सबसे बेहतरीन child policy में से एक है।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment