बच्चों के लिए बेहतर एलआईसी प्लांस जाने हिन्दी मे | children’s LIC policy plans in hindi

Children’s LIC Policy Plans in Hindi: भारत में लगभग सभी माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की कामना करते हैं। और ऐसे में LIC Child plans सभी माता-पिता की काफी सहायता कर सकते हैं। परंतु कई लोग यह Children’s LIC Policy Plans in Hindi के बारे में नहीं जानते हैं, जिसके कारण भी अपने बच्चों के लिए एक सही और सुरक्षित जगह निवेश नहीं कर पाते।

तो आइए आज के इस लेख में हम आपको Children’s LIC Policy Plans in Hindi के बारे में पूरी जानकारी देते हैं ताकि आप अपने बच्चे के लिए सही इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव करके उनके भविष्य को सुरक्षित कर पाए।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

एलआईसी चाइल्ड प्लान क्या है? | What is LIC Child Plan?

LIC Child Plan बच्चों के लिए डिजाइन किया गया एक खास प्लान है। इसके अंतर्गत LIC द्वारा बच्चों के वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा LIC Child insurance plan बच्चों के जीवन को सुरक्षा भी प्रदान करते हैं और बच्चों के करियर को भी सुरक्षा देते हैं।

Children’s lic policy plans के अंतर्गत कई तरह के इंश्योरेंस आते हैं जैसे – एजुकेशन प्लान, करियर प्लान, जीवन बीमा प्लान इत्यादि।

इसे भी पढे:
> एलआईसी का क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा।

> एलआईसी एजेंट बनने के लिए Qualification क्या चाहिए होता है।

एलआईसी में बच्चों के लिए पॉलिसी योजना | children’s lic policy plans in hindi

ऐसे तो कई Children’s LIC Policy Plans in Hindi उपलब्ध हैं। परंतु हम यहां आपको LIC द्वारा प्रदान किए जा रहे कुछ Best plans के बारे में जानकारी देंगे, जो कि सभी बच्चों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। बच्चों के लिए lic 2022 plans इस प्रकार हैं।

1. LIC जीवन तरुण प्लान

एलआईसी का यह जीवन तरुण प्लान Non-linked और Non-Participating प्रीमियम पेमेंट प्लान है। यह बच्चों को Life Protection और बचत से संबंधित लाभ प्रदान करती है। जीवन तरुण योजना को खासकर बच्चों की एजुकेशन और अन्य फाइनेंशियल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है।

  • इस प्लान में शामिल होने के लिए बच्चों की उम्र कम से कम 90 दिन की होनी चाहिए और अधिक से अधिक 12 वर्ष होना चाहिए।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को बच्चे के 20 वर्ष होने तक प्रीमियम राशि का भुगतान करना होता है। और जब बच्चा 25 वर्ष का हो जाता है तो यह पॉलिसी मैच्योर हो जाती है।
  • Plan खरीदने के 2 साल बाद से ही इसका बीमा कवर एक्टिवेट कर दिया जाता है।
  • साथ ही इसके अंतर्गत कंपनी द्वारा पॉलिसी धारक को मृत्यु के मामले में बीमा राशि प्रदान करती है जिसका समय शॉट किए गए प्रीमियम भुगतान का 10 गुना होता है।

2. एलआईसी चिल्ड्रन मनी बैक प्लान | LIC New Children money Back Plan

यह एलआईसी द्वारा शुरू किया गया नया चाइल्ड प्लान है जो कि अभी तक का सबसे अच्छा इंश्योरेंस प्लान माना जा रहा है।

यह बच्चों की अलग-अलग वित्तीय आवश्यकताओं को जैसे शिक्षा, विवाह, मेडिकल, इत्यादि को पूरा करती है। कई पॉलिसी धारक LIC 832 plan detail in hindi जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि एलआईसी 832 प्लान न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है।

  • इस पॉलिसी के लिए बच्चे की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 12 वर्ष होनी चाहिए।
  • एलआईसी की इस योजना में बच्चों के जीवन के लिए जोखिम कवर भी शामिल है। जो की पॉलिसी अवधि के दौरान बच्चों को दिया जाता है।
  • बच्चों की उम्र 18 20 या 22 वर्ष हो जाने पर मेष राशि का 20% के बराबर सर्वाइवल बेनिफिट दिया जाता है।

3. एलआईसी जीवन लक्ष्य प्लान | LIC Jeevan Lakshay Plan

एलआईसी जीवन लक्ष्य योजना को एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी भी कहते हैं। यह एक पार्टिसिपेटिंग नॉन लिंक्ड प्लान है, जो बच्चों की बचत और सुरक्षा का कवर प्रदान करती है। इसके अंतर्गत पॉलिसी mature होने से पहले यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु के मामले में एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है।

  • इस प्लान में शामिल होने के लिए बच्चे की कम से कम उम्र निर्धारित नहीं की गई है। परंतु बच्चे की अधिकतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए।
  • इस योजना में अन्य योजनाओं की तरह कोई मैच्योरिटी एज निर्धारित नहीं की गई है। आप खुद से अपने बच्चों के हिसाब से मेच्योरिटी एज चुन सकते हैं।
इसे भी पढे:
> एलआईसी डेथ क्लैम प्रोसेस जाने हिन्दी मे।

> एलआईसी का मतलब क्या होता है।

कुछ अन्य चिल्ड्रन एलआईसी पॉलिसी योजना | Other Children’s LIC plans

ऊपर दिए गए प्लान बच्चों के लिए Best LIC child plan थे। इसके अलावा भी एलआईसी कुछ अन्य चिल्ड्रन एलआईसी पॉलिसी प्रदान करती है। जो कि इस प्रकार हैं

  • LIC SIIP Plan
  • LIC Bima Jyoti Plan
  • LIC Child Fortune plus Plan
  • LIC Child Future Plan
  • LIC Child career Plan, इत्यादि।

निष्कर्ष | Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको children’s lic policy plans in hindi के बारे में जानकारी दी। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप सही child plan चुन पाएंगे। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

FAQ’s

1. एलआईसी में बच्चे के लिए कौन सा प्लान बेस्ट है?

एलआईसी में बच्चों के लिए तीन सबसे बेस्ट प्लान जीवन तरुण योजना जीवन लक्ष्य योजना और चाइल्ड मनी बैक योजना है।

2. बच्चों के लिए एलआईसी पॉलिसी क्या है?

बच्चों के लिए एलआईसी पॉलिसी का मतलब है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बच्चों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पॉलिसी लेना।

3.न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान क्या है?

यह एलआईसी द्वारा प्रदान किया जाने वाला पॉलिसी योजना है, जो कि बच्चों के लिए बनाया गया है। यह योजना बच्चों की सुरक्षा और विवाह से संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है।

4. एलआईसी में नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

एलआईसी में नवजात शिशु के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान है, क्योंकि यह प्लान आप बच्चे के पैदा होने के साथ ही ले सकते हैं।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment