Top 3+ भारतीय जीवन बिमा निगम का पेंशन प्लान कौन-कौन से है | Best LIC ka pension plan kon sa hai

नमस्कार पाठकों, आज के इस लेख में हम Lic ka pension plan kon sa hai इसके ऊपर बात करेंगे। इसके अलावा LIC के pension plan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

चलिए शुरू करते हैं-

LIC ka Pension plan kon sa hai.

आज के समय LIC के चार प्रकार के Pension plan उपलब्ध है

LIC Ka Pension Plan Kon Sa Hai
Lic ka pension plan kon sa hai

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

यह पेंशन योजना भारत में सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध है। इसमें आपको 10 वर्षों तक एक फिक्स रेट के अनुसार 10 साल तक पेंशन मिलती है और इस स्कीम में एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा ₹15,00,000 निवेश कर सकता है। इसकी शुरुआत 4 मई 2017 को करी गई थी।

इसमें जमा कराई गई राशि पर 7।4 प्रतिशत की दर पर ब्याज मिलता है।

LIC जीवन अक्षय पॉलिसी

LIC के द्वारा यह पॉलिसी पहले बंद करवा दी गई थी लेकिन इसे फिर से चालू करवाया गया है।

इसमें आपको केवल एक बार प्रीमियम देना होता है और पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति को बाद में पूरी जिंदगी पेंशन मिलती है। इसमें आप अपने पसंद के अनुसार जितनी चाहे उतनी राशि निवेश कर सकते हैं।

उसके अनुसार आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़े : LIC में Loan के लिए कैसे अप्लाई करे, तथा फॉर्म कैसे भरे | Lic Loan Application Form

LIC न्यू जीवन शांति स्कीम

LIC की स्कीम के अनुसार आपको आपकी इच्छा के अनुसार पेंशन मिल सकती है।

इसमें पेंशन की रकम आपकी निवेश की गई राशि पर निर्भर करती है। और इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपकी उम्र क्या है।

यह पेंशन आप 30 साल की उम्र से 80 साल की उम्र के बीच में ले सकते हैं। आप इस स्कीम में एक अच्छी रकम निवेश करके जीवन भर अच्छी पेंशन पा सकते हैं।

LIC सरल Pension plan

LIC के प्लान में आप साधारण रूप से 60 से नहीं बल्कि 40 वर्ष की उम्र से ही पेंशन पाना शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बार में एक राशि निवेश करनी होती है और उस राशि के आधार पर आपको ब्याज मिलाकर पूरी जिंदगी पेंशन दी जाती है।

Conclusion

तो आज भी लेख में हमने Lic ka pension plan kon sa hai इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करी है। यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस लेख को शेयर करें।

धन्यवाद!

Q. पेंशन स्कीम क्या है

Ans. पेंशन स्कीम एक नीति है जो देश के सीनियर सिटीजन के लिए फाइनेंसियल जरूरते पूरी करने के लिए बनाई गयी है.

Q. LIC की सबसे अच्छी पेंशन स्कीम कौनसी है?

Ans. LIC की वय वंदना स्कीम सबसे अच्छी है.

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment