google pay से एलआईसी प्रीमियम कैसे जमा करे | google pay se lic premium kaise jama kare

Google Pay se LIC Premium Kaise Jama Kare: हेलो दोस्तों, यदि आपने लाइफ इंश्योरेंस करवाया है और आपको इंश्योरेंस का प्रीमियम जमा करने में दिक्कतें आ रही हैं तो आप Google Pay का इस्तेमाल करके LIC का प्रीमियम जमा कर सकते हैं। परंतु यदि आप नहीं जानते कि Google Pay से एलआईसी का प्रीमियम कैसे जमा करे तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होने वाला है।

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Google Pay se LIC Premium Kaise Jama Kare साथ हम Google Pay द्वारा प्रीमियम जमा करने की पूरी प्रक्रियाओं को समझेंगे।

गूगल पे से एलआईसी प्रीमियम कैसे जमा करें? | Google Pay se LIC Premium Kaise Jama Kare

आज के डिजिटल समय में लगभग सभी तरह के किस्तों का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है। और अब एलआईसी प्रीमियम का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा। LIC Google Pay के साथ जुड़ गया है और अब कोई भी व्यक्ति अपनी एलआईसी पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान गूगल पे से कर सकेगा।

परंतु Google Pay से एलआईसी का प्रीमियम जमा करने के लिए सबसे पहले अपने एलआईसी अकाउंट को Google Pay पर लिंक करना होगा।

इसे भी पढे:
> एलआईसी पॉलिसी से लोन कैसे ले?
> एलआईसी पॉलिसी मे नाम कैसे बदले?

Google Pay से अपना एलआईसी अकाउंट लिंक करें

  • सबसे पहले अपने Google Pay ऐप में जाएं।
  • अब आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा। अब आप ऊपर दिए गए सर्च बार में LIC लिखकर सर्च करें।
  • आपके सामने Life Insurance Corporation of India का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पर एक पेज खुलेगा जहां पर आपसे कई तरह की जानकारियां पुछी जाएंगी। जैसे -आपका पॉलिसी नंबर, ईमेल आईडी, अकाउंट नेम इत्यादि।
  • अब आप नीचे दिये Link Account Button पर क्लिक करें। यहां पर आपको अपनी सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक भर देनी है। और आपके सामने आपकी पॉलिसी की सभी details खुलकर आ जाएंगी।
  • अपने Details को चेक कर लेने के बाद सबसे नीचे दिए गए Link Account बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका अकाउंट Google Pay से लिंक हो जाएगा।

Google Pay से LIC प्रीमियम जमा करें

अकाउंट लिंक कर लेने के बाद अब आपको प्रीमियम जमा करना है।

  • जैसे ही आप अपना अकाउंट लिंक कर लेते हैं, आपके सामने आपकी LIC Premium का Due Payment आ जाएगा। यानि की आपको यह दिखने लगेगा की आपको कितना प्रीमियम pay करना है।
  • Amount के ठीक नीचे pay Bill का option दिया होगा। जिस पर क्लिक करके आपको प्रीमियम जमा करना है।
  • Pay Bill क्लिक करते ही आपके सामने आपका बैंक अकाउंट सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा। जहां पर आप अपना वह बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें, जिससे आप अपने पॉलिसी का प्रीमियम जमा करना चाहते हैं।
  • अब आपके सामने UPI PIN डालने का ऑप्शन आएगा। अपना UPI पिन डालकर सही के टिक पर क्लिक करना है।
  • अब कुछ ही सेकंड में आपका LIC Premium का बिल पेमेंट हो जाएगा। ध्यान रहे कि जब तक Bill Payment ना हो जाए और आपको SMS ना मिल जाए तब तक आप बैक बटन या रिफ्रेश बटन ना दबाए।
इसे भी पढे:
> एलआईसी डेथ क्लैम फॉर्म कैसे भरे?
> एलआईसी आनंदा पोर्टल क्या है?

निष्कर्ष Conclusion

आज के इस लेख में हमने जाना कि Google Pay se LIC Premium Kaise Jama Kare उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से अपना LIC का प्रीमियम जमा कर पाएंगे। यदि आपको इससे संबंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी की आवश्यकता है तो आप हमें कमेंट में बताएं।

FAQ’s

1. गूगल पे से एलआईसी का पेमेंट कैसे करें?

इस लेख में हमने Google Pay द्वारा एलआईसी का पेमेंट करने की पूरी प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताई है। कृपया लेख को पूरा पढ़े।

2. क्या मैं गूगल पे से एलआईसी का भुगतान कर सकता हूं?

जी हां, आप Google Pay से lic का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। दिस की प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है।

3. एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कैसे करें ऑनलाइन?

ऑनलाइन एलआईसी प्रीमियम का भुगतान करने के लिए Google Pay का इस्तेमाल करें।

4. एलआईसी प्रीमियम की रसीद कैसे प्राप्त करें?

यदि आपने ऑनलाइन पेमेंट किया है तो आपकी एलआईसी प्रीमियम की रसीद आपके Email ID  पर आ जाती है।

Leave a Comment