LIC मे पैसा कैसे फिक्स करे जाने पूरा प्रोसेस | LIC me paisa fix kaise kare

तो दोस्तों कैसे है आप लोग आज के पोस्ट मे हम बात करने वाले है की LIC me Paisa Fix Kaise Kare और साथ ही सारा प्रोसेस भी बताएंगे। LIC अपने ग्राहकों को कई तरह की पॉलिसी या उपलब्ध कराती हैं और साथ ही कई बैंकिंग संबंधित सुविधाएं भी देती हैं जिनमें से एक बैंकिंग सुविधा फिक्स डिपाजिट भी है। जी हां दोस्तो अगर आप अपना पैसा फिक्स डिपॉजिट करने की सोच रहे हैं। साथ ही इंश्योरेंस का भी लाभ उठाना चाहते हैं तो आप LIC फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान में निवेश कर सकते हैं।

आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम जानेंगे कि LIC me Paisa Fix Kaise Kare तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

LIC फिक्स डिपॉजिट प्लान की कुछ जानकारियां

LIC मे पैसा फिक्स करने के प्रोसेस को जानने से पहले एलआईसी फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान के बारे में जान लेना आवश्यक है। LIC फिक्स डिपॉजिट प्लान बैंक की फिक्स डिपॉजिट की तरह कार्य करती है।

हालांकि इसमें अंतर यह होता है कि इस प्लान के अंतर्गत आपको इंश्योरेंस भी साथ में मिलता है जिससे कि अगर आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाती है तो आपको कुछ extra पैसा मिलेगा और साथ ही बोनस भी दिया जाएगा।

LIC में पैसा फिक्स करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप एलआईसी फिक्स डिपॉजिट फॉर 5 Year के लिए लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेजों का होना आवश्यक है जो कि इस प्रकार है।

  • LIC FD एप्लीकेशन फॉर्म
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।
  • पता प्रमाण के लिए बिजली बिल, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि
  • आयु प्रमाण के लिए जन्म प्रमाण पत्र पैन कार्ड इत्यादि।
इसे भी पढे:
> LIC पॉलिसी पर लोन कैसे ले।
> LIC मे डेथ क्लैम कैसे करे।

LIC में पैसा फिक्स करने के लिए एलिजिबिलिटी

ऐसे कई लोग हैं जो LIC में टेंट हाउस के FD कराना चाहते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको पनकी पत्र तो चलो आवश्यक है।

  • इस पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 90 दिन और अधिकतम आयु सीमा 60 वर्ष रखी गई है।
  • इसके साथ ही LIC FD प्लान की मैच्योरिटी डेट 75 साल की रखी गई है। यानी कि आप केवल 75 वर्ष की आयु तक के लिए ही FD प्लान करा सकते हैं।
  • इस प्लान के अंतर्गत आपको एकमुश्त राशि ही जमा करनी होगी।

LIC फिक्स डिपॉजिट प्लान कौन-कौन से हैं?

LIC अपने ग्राहकों को दो तरह के फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान की सुविधा देती है। जिसके नाम इस प्रकार है

  1. LIC Single Premium Endowment Plan 917
  2. LIC Single Premium Endowment Plan 817

LIC में पैसा फिक्स कैसे करें? | LIC me paisa fix kaise kare

एलआईसी फिक्स डिपॉजिट प्लान के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर लेने के पश्चात चलिए अब जान लेते हैं कि अब इस प्लान को कैसे ले सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि LIC का फिक्स डिपॉजिट प्लान आप ऑफलाइन ले सकते हैं।

  • LIC का फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान ऑफलाइन लेने के लिए आप इस लेख में बताए गए सभी दस्तावेजों को लेकर अपने पास के LIC ब्रांच में चले जाएं।
  • ब्रांच में जाने के बाद वहां पर आप LIC अधिकारी या LIC एजेंट से मिलकर सभी दस्तावेजों को जमा कर दें।
  • दस्तावेजों को जमा करने के बाद आपसे कुछ अन्य जानकारियां भी ली जाएंगी जैसे आपके द्वारा तय की गई राशि, सम एश्योर्ड की राशि LIC पॉलिसी टर्म इत्यादि।
  • LIC ब्रांच में जाने के बाद सभी तरह के कार्य LIC अधिकारी द्वारा कर दिए जाते हैं और आपको LIC पॉलिसी बांड भी दे दिया जाता है।
  • इस तरह आप LIC में अपना पैसा आसानी से फिक्स कर सकते हैं और कई तरह के लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढे:
> LIC पॉलिसी को क्लोज़ कैसे करे।
> LIC सरेन्डर फॉर्म कैसे भरे।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि LIC me Paisa Fix Kaise Kare उम्मीद है कि इस लेख को पढ़कर आप LIC के फिक्स डिपॉजिट प्लान में अपना पैसा निवेश कर पाएंगे। साथ ही आपको बैंक के फिक्स डिपाजिट और एलआईसी में फिक्स डिपॉजिट प्लान में अंतर भी समझ आ पाया होगा।

FAQ’s

1. एलआईसी में एफडी पर कितना ब्याज मिलता है?

LIC में FD पर आपको 5.50% से लेकर 5.60% तक का ब्याज मिलता है।

2. क्या LIC में कोई FD स्कीम है?

जी हां LIC में आपको दो तरह की FD स्कीम मिलती है जिसकी जानकारी हमने इस लेख में दी है।

3. 50000 की FD पर कितना ब्याज मिलेगा?

अगर आप 50000 की LIC FD प्लान में निवेश करते हैं तो आपको 6.16% की दर से ब्याज मिलता है।

4. LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?

अगर आप LIC की FD स्कीम में निवेश करते हैं तो आपको आपके निवेश किए गए पैसों का लगभग 5 सालों में डबल पैसा मिलता है।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment