LIC Policy को बंद कैसे करे और क्या-क्या Documents की जरूरत है जाने पूरा Process हिंदी में | Lic ko close kaise kare in hindi

हेल्लो दोस्तो, क्या आप अपनी Lic ko close kaise kare in hindi के बारे में जानना चाहते हैं? अगर हां तो आप हमारा ये आर्टिकल पढ़िए आपको Lic ko close kaise kare इसका जवाब मिल जाएगा।


मित्रों आप सभी ने शायद कभी ना कभी तो LIC policy जरूर ली होगी। यदि नहीं ली है तो आप जरूर विचार कर रहे होंगे कि आप भविष्य में LIC policy ले। मित्रों LIC policy हम इसलिए लेते हैं ताकि भविष्य में यदि हमें कुछ हो जाए तो हमारे परिवार के लिए एक सुरक्षा राशि हो जिसके तहत वे लंबे समय तक जीवन यापन करने में समर्थ रहे।

जिसे हम बीमा भी कहते हैं।

लेकिन कई बार परिस्थितियां ऐसी हो जाती है कि लंबे समय तक के लिए ली गई LIC policy को हमें कई बार बीच में ही close करवाना होता है अर्थात LIC policy को surrender करवाना होता है, जो की एक जटिल प्रक्रिया है।

तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है Lic ko close kaise kare in hindi.

Lic ko close kaise kare in hindi

मित्रों LIC policy क्लोज करना बहुत ही जटिल कार्य है। यह online प्रक्रिया के द्वारा नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपनी नजदीकी LIC शाखा जाना होगा। इसके बाद आपको LIC के office में जाकर के LIC के agent से बात करनी होगी और LIC policy को surrender करवाने के बारे में अधिक जानकारी लेनी होगी।

LIC policy close करवाने के लिए आवश्यक documents

Lic Nach Mandate Form Download Pdf

LIC policy को surrender करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

जैसे कि-
• Original policy bond – आपको आपका ओरिजनल पालिसी बांड LIC ऑफिस में जमा करवाना होगा।

• Application latter – जिसमें आपको एक application की तरह इसे लिखना होगा और इसमें आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होंगी जिसमें आपका Bank Account Number, आपके Policy Bond , Policy Number, Name, Address इत्यादि के साथ आपको आपके policy surrender करवाने का कारण लिखना होगा।

• Form नंबर 5074 – मित्रों जब आप LIC policy को surrender करवाते हैं तब यह form आपको भरना आवश्यक होता है। यह फॉर्म आपको LIC के office ही दिया जाएगा। इसे आपको सही से भरकर जमा करवाना है क्योंकि यह एक औपचारिक प्रक्रिया है।

• LIC policy surrender करवाते समय NEFT करवाना जरूरी होता है इसके बारे में आप LIC agent से अधिक जानकारी ले सकते हैं।

पहचान पत्र

LIC policy जमा करवाते समय आपको जरूरी पहचान पत्र के दस्तावेज जमा करवाने होते हैं जैसे कि आपका आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि।

यह सब प्रक्रिया जब पूरी हो जाएंगी तब इसके बाद आपके बैंक के अकाउंट में surrender की रकम ट्रान्सफर कर दी जाएगी।

Conclusion

आज के लेख में हमने आपको Lic ko close kaise kare in hindi  के बारे में जानकारी दी है। यदि आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आई तो कृपया इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद! 

Q. LIC policy kya hai?

Ans. LIC policy एक बिमा पालिसी है जो एक व्यक्ति अपने लिए और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए लेता है.

Q. Kya LIC policy online close ho skti hai?

Ans. जी नहीं! अभी तक LIC की तरफ से ऐसी कोई सूचना नहीं आई है.

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment