एलआईसी (LIC) मे एजेंट कैसे बने योग्यता क्या है और आवेदन कैसे करे?| lIC ka agent kaise bane in hindi

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

LIC पूरी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जहां पर लोग अपना जीवन बीमा कराते हैं। परंतु वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जो LIC के माध्यम से LIC एजेंट बनकर पैसे भी कमाते हैं। ऐसे लोगों को देखकर कई लोग LIC एजेंट बनना भी चाहते हैं। जिसके कारण लोग LIC ka agent kaise bane in hindi के बारे में सर्च करते रहते हैं। तो हम आपको बता दें कि LIC का Agent बनने के लिए आपको केवल कुछ ही प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

चलिए आपको इस लेख के माध्यम से हम आपको LIC ka agent kaise bane के बारे में जानकारी देते हैं। ताकि आप भी लोगों को LIC पॉलिसी बेचकर केवल कुछ ही समय में ज्यादा पैसे कमा पाए।

Table of Contents

LIC एजेंट क्या है? | What is LIC Agent?

अब हम ये जानेगे की आखिर मे एलआईसी एजेंट होता क्या है और इसका काम क्या होता है। एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) एजेंट एक व्यक्ति होता है जो भारतीय जीवन बीमा निगम के प्लान और प्रोडक्ट की प्रचार-प्रसार करता है और लोगों को बीमा योजनाओं के बारे में बताता है।

यह व्यक्ति एक विशेष अधिकार प्राप्त करके लोगों के पास बीमा योजनाओं के लिए नवीनीकरण, प्रस्ताव स्वीकृति, दावे की प्रक्रिया, दावा की समीक्षा, और उपयोगकर्ता सेवाएं प्रदान करता है।

एलआईसी एजेंट की भूमिका उत्पादों और योजनाओं को सार्वजनिक तौर पर प्रचार करना है। वे लोगों को जीवन बीमा, पेंशन योजनाएं, बचत योजनाएं, इत्यादि के बारे में जागरूक करते हैं और उन्हें बीमा योजनाओं के फायदे और महत्व के बारे में समझाते हैं।

एजेंट यह भी सलाह देते हैं कि लोग कैसे अपने आवश्यकताओं और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर सही योजना का चयन करे।

एलआईसी एजेंट के रूप में काम करने के लिए, व्यक्ति को भारतीय जीवन बीमा निगम से पंजीकृत होना पड़ता है। एजेंट बनने के लिए उस व्यक्ति को विशेष अधिकार प्राप्त करने पड़ते है और उसके लिए निगम द्वारा निर्धारित परीक्षा का उत्तीर्ण करना होता है।

इसके बाद, एजेंट अपने ग्राहकों के लिए बीमा योजनाओं की सलाह देने और उन्हें बीमा निगम के उत्पादों के बारे में जागरूक करने के लिए योग्य बन जाता है। तो चलिए अब ये जानते है की LIC ka agent kaise bane in hindi.

LIC एजेंट बनने के लिए कितनी योग्यता चाहिए? | Elegibility Criteria for become a LIC Agent

LIC Agent बनने की सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी भी व्यक्ति कि अधिक योग्यता नहीं देखी जाती। लगभग सभी व्यक्ति आसानी से LIC Agent बन सकते हैं। इसकी कुछ योग्यताएं निम्न है जिनको आपको पूरा करना पड़ता है।

  • व्यक्ति की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता दसवीं या 12वी होनी चाहिए।
  • व्यक्ति की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • लोगों से बात करने की शैली होनी चाहिए।
  • प्रोडक्ट या प्लान बेचने की कला होनी चाहिए।
  • लोगों को अपनी बातों से प्रभावित करने की कला होनी चाहिए।
इसे भी पढे:
> LIC Jeevan Arogya Claim Form क्या होता है, कहा काम आता है और इसे कैसे भरते है
> LIC Nomination Change Form | सबसे Easy तरीका Nominee चेंज करने के लिए

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents For LIC Agent

  • पासपोर्ट साइज 6 फोटो
  • आधार कार्ड
  • अड्रेस प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • 10वी और 12 वी की मार्कशीत और सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट

LIC एजेंट बनने के फायदे | LIC agent kaise bane benefits

अब हम ये भी जानेंगे कि एलआईसी एजेंट होने के क्या क्या फायदे है क्युकी यदि व्यक्ति को किसी काम के बारे मे जानकारी पूरी रहती है तो व्यक्ति का उस काम को करने की संभावना और बढ़ जाती है। यदि आपको जानकारी मिल जाए तो आप LIC Agent बनने के लिए अधिक उत्सुक हो जाएंगे।

  • एलआईसी एजेंट को अनेक प्रकार के लाभ दिए जाते है जैसे की बाइक, कार, और होम लोन वो भी बिना ब्याज के अड्वान्स मे मिलता है जिसका फायदा आप कभी भी उठा सकते है।
  • एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा भी दी जाती है और इसके साथ ही साथ उसे यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, कार्यालय भत्ता, विजिटिंग कार्ड, डायरी, केलेंडर, लेटर पेड आदि भी लाभ के रूप मे दिया जाता है।
  • एलआईसी एजेंट को एलआईसी मे परमानेंट कर्मचारी भी नियुक्त किये जाने की संभावना रहती है, तथा उन्हें इंटरव्यू में प्राथमिकता मिलती है।
  • एक LIC एजेंट अगर 15 से 20 साल तक काम करता है तो उसको 60 वर्ष की उम्र के बाद से पेंशन की सुविधा भी दे जाती है।
  • एलआईसी एजेंट अगर अधिक प्लान बिक्री करता है तो उसे विभिन्न क्लबों के सदस्य के रूप मे प्रमोशन दिया जाता है।
  • एलआईसी एजेंट बनकर आप लोगों का बीमा करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जितना ही ज्यादा आप बीमा करेंगे उतना ही ज्यादा आपको LIC Commission के रूप में देगी।
  • इसके अलावा आपको एलआईसी द्वारा कुछ विशेष लाभ भी दिया जाता है जैसे, आपको Insurance से संबंधित कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।
  • इसमे आपको काम करने का कोई फिक्स टाइम नहीं है आप अपनी मर्जी के हिसाब से काम कर सकते है अब नीचे हम ये जानेंगे की LIC ka agent kaise bane in hindi

एलआईसी एजेंट कैसे बनते हैं | LIC ka agent kaise bane in hindi

एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आपको एलआईसी के द्वारा निर्धारित न्यूनतम योग्यता में पारंगत होना बहोत जरूरी है। एलआईसी का एजेंट बनने के लिए आपको ऊपर बताए गए सारे डाक्यमेन्ट की भी जरूरत पड़ती है।

LIC लोगों को LIC Agent बनने की अनुमति देता है जिसके अंतर्गत आप LIC एजेंट बनकर परत टाइम या फुल टाइम कार्य कर सकते हैं। हमारे द्वारा बताए गए दोनों तरीकों को स्टेप बाइ स्टेप को फॉलो करके आप LIC एजेंट बन सकते हैं।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया।

  1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एलआईसी ब्रांच मे जाना है और की डेवलोपमेंट ऑफिसर यानि की विकास अधिकारी से मिलना है।
  2. अब आपको उनके द्वारा दी जाने वाली फॉर्म को भरे और जमा कर दे उसके बाद आपको उनके द्वारा बुलाए जाने वाली दिनांक को इंटरव्यू देना है।
  3. इंटरव्यू की प्रक्रिया शाखा प्रबंधक के द्वारा भी किया जाता है।
  4. अब जब आप इंटरव्यू दे देते है और उसमे चयन हो जाता है तो उसके बाद आपको 20 से 25 दिन की ट्रैनिंग के लिए बुलाया जाता है।
  5. ट्रैनिंग करने के बाद अब आपको एक लिखित परीक्षा पास करना होता है।
  6. परीक्षा मे पास होने के बाद आपको एलआईसी एजेंट का लीकेंके दिया जाता है और आपको एक रेपोर्टिंग विकास अधिकारी के अधीन कर दिया जाता और उसके नीचे काम करेंगे।

एलआईसी एजेंट कैसे बने ऑनलाइन अप्लाई | LIC agent kaise bane online apply

  1. सबसे पहले LIC की  https://agencycareer.licindia.in/agt_req/ पर जाएं और LIC एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे।
  1. फॉर्म भरने के बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेज Upload करें।
  1. इसके बाद आपको बीमा एजेंसी द्वारा बीमा एजेंट बनने के लिए Training दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग 25 घंटों की होती है जिसे आप को पूरा करना है।
  1. ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आपका बीमा एजेंसी द्वारा ही परीक्षा लिया जाएगा जिस परीक्षा में पास होना जरूरी है।
  1. परीक्षा में पास हो जाने के बाद LIC द्वारा आपको Appointment letter मिल जाएगा और आप LIC Agent बन जाएंगे।
इसे भी पढे:
> LIC Agent बनने के लिए क्या Qualification चाहिए

> FUP FULL FORM IN LIC क्या होता है और इसे EASY तरिके से कैसे चेक करे ?

LIC Agent Portal में लॉगिन प्रक्रिया।

  1. इसमें पोर्टल मे लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके होम पेज पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपको होम पेज पर ही लॉगिन पेज मिलेगा।
  3. उसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल करके लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
  4. इस तरह से आप आवेदन कर सकते है।

LIC Agent Forgot Password

  1. नया पासवर्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले एलआईसी एजेंट पोर्टल के लॉगिन पेज पर जाना होगा।
  2. लॉगिन पेज के नीचे Forget Password का लिंक होगा उस पर क्लिक करे।
  3. उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा। उसमे अपना यूजर कोड और बर्थ डेट डाल दीजिए और उसके बाद सबमिट कर दिजिए।
  4. उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर पासवर्ड आ जाएगा।
  5. अगर किसी भी प्रकार का एजेंट पोर्टल से मदद चाहिए तो आप इस Toll Free Number: +91-2268276827 पर कल कर सकते है।

सफल एलआईसी एजेंट कैसे बने?

एक सफल एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपके पास नीचे दिए गए क्वालिटी होनी चाहिए:

  1. प्रतिदिन एक नए मित्र बनाइये।
  2. प्रतिदिनकम से कम 3 लोगों से मिलने का समय लीजिये।
  3. कभी भी फ़ोन कॉल पर बीमा प्लान बेचने का प्रयास न करें।
  4. हमेशा घर पर मिलने की प्लान करे किसी दुकान या ऑफिस में नहीं।
  5. हमेशा एक सफल व्यापारी की तरह व्यवहार करें क्योंकि हर एक व्यक्ति किसी सफल व्यक्ति से जुड़ना चाहता है और उसी के तरह बनना चाहता है।
  6. जो भी आपका कस्टमर है और अगर आपको लगता है की ये व्यक्ति आपका प्लान ले सकता है तो उसके पास कभी भी खाली हाथ न जाएं।
  7. कस्टमर के अंदर जिज्ञासा उत्पन्न करिये और ग्राहक के ऊपर प्लान खरीदने का प्रेशर न डालिए।
  8. हमेशा कॉम्बिनेशन मे बीमा बेचिए और कॉम्बिनेशन को पूर्णतः उजागर तभी करिये जब आपको लगे की वह आदमी एक बीमा होना लेने को रेडी होगया है।
  9. कभी भी व्यक्ति को बीमाधन मत बेचें बल्कि प्रयास करे की प्रीमियम बेचें और वो भी दैनिक आधार पर।
  10. कस्टमर से हमेस बड़े प्रीमियम की माँग करिये ताकि आपको कमिशन अच्छा मिले और कस्टमर को रिटर्न अच्छा मिले।

एलआईसी एजेंट कमीशन व सैलरी कितना होता है ?

जीतने भी एलआईसी के एजेंट होते है वो लोग एलआईसी के द्वारा दिए जाने वाले कमिशन पर काम करते है मतलब की आय इनके काम के ऊपर ही निर्धारित करता है। एक एलआईसी एजेंट जब बीमा करता है और जीतने रुपये का प्लान बेचता है उसको उस प्लान की प्रीमियम का 35% कमिशन मिलता है।

lIC ka agent kaise bane in hindi
एलआईसी एजेंट कमीशन चार्ट 2023

एजेंट जितनी भी पॉलिसी करता है उसको उतने की ज्यादे कमिशन मिलता है। एलआईसी एजेंट को एलआईसी के द्वारा कोई सैलरी नहीं आती है और न ही पेंशन पर हा 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन मिलन सुरू हो जाता है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि LIC ka agent kaise bane in hindi उम्मीद है कि आपको LIC एजेंट से संबन्धित कई जानकारियाँ मिल गया होंगी। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ’s

1. LIC का एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

उत्तर – LIC का एजेंट बनाने के लिए इस लेख में बताई गयी 5 प्रक्रियायों को पूरा करना होगा।

2. एल आई सी एजेंट बनने के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

उत्तर- एल आई सी एजेंट बनाने के लिए केवल 10वीं पास होना आवश्यक है।

3. एजेंट का क्या काम होता है?

उत्तर – एजेंट का काम लोगों का जीवन बीमा करना होता है।

4. एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी है?

एलआईसी एजेंट की सैलरी नहीं आती है इनको एलआईसी कमिशन देती है और कमिशन इनके काम पर निर्भर करता है जितनी ज्यादे पॉलिसी सेल करेंगे उतना ही ज्यादा कमिशन मिलेगा।

5. एलआईसी का एजेंट बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको कुछ क्वालफकैशन और प्रोसेस के थ्रू गुजरना पड़ता है जैसे की इंटरव्यू, IRDAI द्वारा निर्धारित लिखित परीक्षा और ट्रैनिंग इत्यादि। ये सब पूरा होने के बाद ही आपको एलआईसी का एजेंट licence दिया जाता है।

6. एलआईसी में एजेंट का क्या काम होता है?

एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) एजेंट एक व्यक्ति होता है जो भारतीय जीवन बीमा निगम के उत्पादों और योजनाओं की प्रचार-प्रसार करता है और उन्हें बीमा योजनाओं के फायदे और महत्व के बारे में समझाते हैं। वे भी सलाह देते हैं कि लोग कैसे अपने आवश्यकताओं और वित्तीय लक्ष्यों के आधार पर सही योजना का चयन कर सकते हैं।

7. क्या मैं बिना परीक्षा के एलआईसी एजेंट बन सकता हूं?

जी नहीं, आपको इंटरव्यू, एलआईसी एजेंट परीक्षा (IRDAI द्वारा निर्धारित) लिखित परीक्षा और ट्रैनिंग से होकर ही गुजरना पड़ेगा तभी आप एक एलआईसी एजेंट बन पाएंगे।

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment