जाने LIC का डेथ क्लैम करने का प्रोसेस क्या-क्या है।

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

लगभग सभी व्यक्ति यही चाहते हैं कि वह अपना जीवन बीमा जरूर करा लें ताकि उनके जाने के बाद उनके परिवार को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। परंतु जीवन बीमा करा लेने के बाद भी यदि परिवार जन को lic death claim process in hindi की जानकारी नहीं है तो इससे आपके जाने के बाद भी परिवार के लोगों मैं Financial Problem बनी रहेगी। इसलिए जीवन बीमा लेने के साथ-साथ अपने परिवार को उसे Claim करने का Process भी जरूर बताएं।

आज के इस लेख में हम आपको lic death claim process in hindi की जानकारी देने वाले हैं ताकि कोई भी परिवार अपना LIC death claim process आसानी से पूरा कर सके और उन्हें जीवन बीमा की राशि मिल सके।

बीमा दावा क्या है? | What is Death Claim?

जैसा कि आप जानते ही हैं कि LIC किसी भी व्यक्ति को अपना Life Insurance यानी जीवन बीमा कराने की अनुमति देती है जिससे कि जीवन बीमा कराए गए व्यक्ति के जाने के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल पाए।

जीवन बीमा कराते समय हर व्यक्ति हर महीने अपने जीवन बीमा में एक निश्चित रकम जमा करता है ताकि वही रकम उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार जनों को मिल पाए।

अब अगर जीवन बीमा कराए गए व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो व्यक्ति के परिवार वाले LIC में जाकर मृत्यु लाभ दावा यानी Death Claim कर सकते हैं। इसी को ही LIC Death Claim कहा जाता है।

इसे भी पढे:
> LIC Death Claim का Time लिमिट कितना होता है ?
> LIC में Loan के लिए कैसे अप्लाई करे, तथा फॉर्म कैसे भरे

LIC मृत्यु लाभ दावा के लिए आवश्यक दस्तावेज | Documents Required for LIC Death Claim Process

यदि कोई भी व्यक्ति LIC Death Claim करना चाहता है तो उसे सबसे पहले कुछ प्रमुख दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा तभी यह Death Claim LIC द्वारा स्वीकार किया जाएगा।

  • Claim Form A – दावा करने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण
  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • Policy धारक का उम्र का प्रमाण पत्र। जैसे – पैन कार्ड और आधार कार्ड
  • Policy धारक का हॉस्पिटल से डिस्चार्ज फॉर्म (Form 3801)
  • मेडिकल प्रमाण पत्र
  • मरने वाले व्यक्ति के संपत्ति का Evidence (Policy का कोई Nominee ना होने पर और Policy किसी को Assign न किए जाने पर)
  • LIC Policy का ओरिजिनल दस्तावेज
  • NEFT Form
  • कैंसिल चेक या पासबुक की कॉपी

इसके अलावा यदि व्यक्ति की मृत्यु Policy के 3 साल पूरे होने से पहले ही हो जाती है तो निम्नलिखित फॉर्म की आवश्यकता भी होती है।

  • Claim Form B – (इलाज़ करने वाले का प्रमाण पत्र)
  • Claim Form B1 – (हॉस्पिटल में किए गए Treatment को verify करने के लिए)
  • Claim form B2 – (Doctor द्वारा भरा जाने वाला प्रमाण पत्र)
  • Claim Form C – (दाह संस्कार करने का प्रमाण पत्र)
  • Claim form E – (Employment का प्रमाण पत्र, यदि हो।)
  • मरने वाले व्यक्ति का Postmartm report, Police investigation Report, FIR की कॉपी

LIC मृत्यु लाभ का दावा कैसे करें? |LIC Death Claim Process In Hindi

नीचे दिए गए प्रक्रियाओं को अपनाकर आप आसानी से LIC death claim process को पूरा कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले Insurance कंपनी को Policy Holder के Death के बारे में सूचित करें। जिसमें Policy धारक का Policy नंबर और Policy धारक के कुछ व्यक्तिगत जानकारी शामिल होनी चाहिए।
  1. उसके बाद Insurance कंपनी के ब्रांच में जाकर Death Claim सूचना का Form ले और उसे भरकर Insurance कंपनी में जमा करें। इसके लिए आप किसी LIC एजेंट से भी बात कर सकते हैं जिन से आपने Life Insurance लिया था।

इसके अलावा आप LIC के Official Website पर जाकर भी death claim process का Form डाउनलोड करके भर सकते हैं और उसे LIC कंपनी में जाकर जमा कर सकते हैं।

  1. अब LIC death claim process को आगे बढ़ाने के लिए सभी दस्तावेजों को Insurance कंपनी में जमा करें और Death Claim के लिए Apply करें।
  1. कुछ ही दिनों में आपके पास Death Claim से संबंधित जानकारियां आ जाएंगी और Insurance कंपनी द्वारा अन्य प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा।
इसे भी पढे:
> इन 3 तरीके से अपने बंद पड़ी LIC पालिसी को फिर से चालू करे
> भारतीय जीवन बिमा के अंतर्गत बच्चो के लिए कौन से प्लान है

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको lic death claim process in hindi की पूरी जानकारी दी है। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से death claim process कर पाएंगे और Life  Insurance की राशि ले पाएंगे। यदि आपको ये लेख पसंद आया हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

FAQ’s

प्रश्न – मौत के बाद एलआईसी पॉलिसी का दावा कैसे करें?

उत्तर – मृत्यु के बाद एलआईसी पॉलिसी दावा करने की प्रक्रिया इस लेख में बताई गई है। कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

प्रश्न – एलआईसी डेथ Claim में कितना समय लगता है?

उत्तर – यदि आप मृत्यु के बाद तुरंत ही डेथ Claim कर देते हैं तो 30 दिनों के अंदर ही आपका डेथ Claim Process शुरू कर दिया जाता है।

प्रश्न – मृत्यु के बाद जीवन बीमा का पैसा मिलने में कितना समय लगता है?

उत्तर – मृत्यु के बाद जीवन बीमा का पैसा मिलने में लगभग 14 से 60 दिनों का समय लगता है।

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment