LIC की वाया वंदना योजना ( Plan No 856) क्या है | lIC vaya vandana yojana in hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हम LIC Vaya Vandana Yojana in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। ऐसे तो LIC अपने ग्राहकों को कई तरह की योजना में शामिल होने का मौका देती है लेकिन यह एक विशेष प्रकार की योजना है, क्योंकि यह प्रधानमंत्री द्वारा LIC में शुरू की गई वय वंदना योजना है।

अगर आप भी एलआईसी वाया वंदना योजना में शामिल होने का सोच रहे हैं और Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojna को विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं, तो इस लेख में हमारे साथ अंत तक जरूर बने रहे।

एलआईसी वाया वंदना योजना क्या है | lIC vaya vandana yojana in hindi

LIC वाया वंदना योजना एक प्रकार की पेंशन योजना है, जो कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई है। इसीलिए इसे प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भी कहते हैं। यह LIC का प्लान नंबर 856 है। इसे 26 मई 2020 को शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत 31 मार्च 2023 तक प्रवेश लिया जा सकता है।

यह गवर्नमेंट सब्सिडीज स्कीम है जो कि केवल बुजुर्गों के लिए ही है। LIC की इस पेंशन योजना की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें आपको 7.66% प्रति वर्ष के हिसाब से रिटर्न मिलता है। इसके अंतर्गत जो भी बुजुर्ग व्यक्ति पेंशन प्राप्त करना चाहता है वह इस पॉलिसी में एकमुश्त राशि जमा करके पेंशन प्राप्त कर सकता है।

उदाहरण के लिए

मान लीजिए कोई व्यक्ति इस पेंशन स्कीम में ₹50,0000 का प्रीमियम जमा करता है। तो उसे इसके अंतर्गत 7.66% प्रति वर्ष के हिसाब से पेंशन मिलेगा। साथ ही इसमें व्यक्ति को पेंशन प्राप्त करने के लिए अलग-अलग मोड जैसे – मंथली, क्वार्टरली, हाफ इयरली, ईयरली का विकल्प भी दिया जाता है।

इस प्रकार यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति अपना पेंशन Yearly प्राप्त करना चाहते होंगे, तो उन्हें ₹5,00,000 पर 7.66% की दर से 38,300 का पेंशन प्राप्त होगा।

इसे भी पढे:
> LIC SIP मे इन्वेस्ट करने का सबसे आसान तरीका जाने
> अपने LIC पॉलिसी मे आधार कार्ड कैसे लिंक करे

एलआईसी वरिष्ठ पेंशन योजना | lIC barista pension yojana

LIC बुजुर्गों के लिए नयी-नयी पेंशन योजनाएँ लागू करती रहती है। एलआईसी यह योजनाएँ 2003 से लागू कर रही है। यह सभी पेंशन योजनाएँ LIC और प्रधानमंत्री के द्वारा मिलके लागू किया जाता है। इसी तरह LIC और प्रधानमंत्री द्वारा एक नयी LIC वरिष्ठ पेंशन योजना निकाली गयी है जिसका नाम LIC Vaya Vandana Yojana है।

एलआईसी वय वंदना योजना के लिए योग्यता

LIC Ki Vaya Vandana Yojana जानने के बाद चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि इसमें प्रवेश लेने के लिए क्या पात्रता निर्धारित की गई है।

  • आवेदक की उम्र कम से कम 60 वर्ष की होनी चाहिए। इससे कम या अधिक उम्र वाले बुजुर्ग इसमें शामिल नहीं हो सकते हैं।
  • इस प्लान में शामिल होने के लिए आपको एकमुश्त राशि प्रीमियम के रूप में जमा करनी होगी जिससे कि मिनिमम लिमिट ₹1,56,658 और मैक्सिमम लिमिट 15,00,000 रुपए है।
  • इस योजना का टर्म इंश्योरेंस 10 साल तक का है। यानी कि आप इस योजना के अंतर्गत 10 साल तक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। 10 साल बाद जब आपके पेंशन की मैच्योरिटी डेट आ जाती है तो आपको बचा हुआ पेंशन पूरा एक साथ दे दिया जाता है।

LIC प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से क्या लाभ है?

इस योजना के अंतर्गत पार्टिसिपेट करने पर आपको निम्नलिखित लाभ प्राप्त होंगे जो कि इस प्रकार है।

  1. डेथ बेनिफिट के अंतर्गत नॉमिनी को पॉलिसी प्रीमियम के साथ outstanding Interest दिया जाता है।
  2. इस पॉलिसी के अंतर्गत आप लोन बेनिफिट भी प्राप्त कर सकेंगे जोकि पॉलिसी शुरू होने के 3 साल बाद उपलब्ध हो जाता है।
  3. इस स्कीम के अंतर्गत आपको सरेंडर बेनिफिट भी मिलता है जिसके अंतर्गत आपको पॉलिसी प्रीमियम का 98% भुगतान किया जाएगा।
  4. प्रीमियम का पेमेंट करते समय आपको GST पेमेंट नहीं करना पड़ता है।
  5. इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को टैक्स बेनिफिट भी दिया जाएगा।

LIC वय वंदना योजना कैसे खरीदें?

LIC की इस प्लान को आप ऑफलाइन LIC एजेंट की मदद से खरीद सकते हैं या फिर ऑफलाइन भी इसे LIC इंडिया के वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

यहां पर हम आपको LIC की वेबसाइट के PMVVY Official की लिंक दे रहे हैं जिस पर क्लिक करके आप डायरेक्ट ऑनलाइन भी इस पेंशन प्लान को खरीद सकते हैं।

इसे भी पढे:
> LIC IPO और शेयर मे इनवेस्टमेंट कैसे करे
> LIC मे पॉलिसी धारक को बोनस कब मिलता है

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना LIC Vaya Vandana Yojana in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको वय वंदना योजना के बारे में पूरी जानकारियां मिल पाई होंगी। इन जानकारियों को पढ़कर आप आसानी से इस प्लान में शामिल हो सकते हैं। अगर आपको इस प्लान से जुड़ी कोई और जानकारी चाहिए तो आप हुमसे कमेन्ट करके पूछ सकते है हम आपके प्रशन का जवाब देने की कोसिस जरूर करेंगे।

FAQ’s

1. वय वंदना योजना कब शुरू हुई?

वय वंदना योजना 26 मई 2020 को शुरू की गई थी।

2. क्या मैं पीएमवीवी ऑनलाइन खरीद सकता हूं?

जी हां, आप LIC पीएमवीवी ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं जिससे खरीदने की लिंक हमने इस लेख में दी हुई है।

3. भारत सरकार की कौन सी संस्था प्रधानमंत्री वंदना योजना संचालित कर रही है?

भारत सरकार की LIC संस्था प्रधानमंत्री वंदना योजना संचालित कर रही है।

4. LIC plan 856 agent commission क्या है?

LIC Plan 856 एजेंट कमीशन बहुत ही कम रखा गया है। जहां पर इसके अंतर्गत 0.1% तक का कमीशन एजेंट को दिया जाएगा।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment