आज हम इस लेख में LIC Ujjwal Bhavishya Yojana के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। क्योंकि लगभग सभी माता-पिता अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोच कर अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं। ऐसे में LIC भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कई तरह की योजनाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करती है। तो अगर आप भी अपने बच्चों के लिए कोई उज्जवल भविष्य योजना में निवेश करना चाहते हैं तो एलआईसी उज्जवल भविष्य योजना के अलग-अलग प्लान में निवेश कर सकते हैं।
LIC उज्जवल भविष्य योजना क्या है | lIC ujjwal bhavishya yojana
LIC द्वारा उज्जवल भविष्य योजना नामक कोई भी प्लान नहीं है लेकिन LIC उज्जवल भविष्य के लिए कई अलग-अलग प्लान उपलब्ध कराती है। इन प्लान के अंतर्गत हायर एजुकेशन प्लान मैरिज प्लान और चाइल्ड फ्यूचर प्लान भी शामिल है। इसके बारे मे हुमने आपको बताने के लिए नीचे कुछ प्लान बता रखे है जो की उज्जवल भविष्य को देखते हुवे बनाया गया है।
LIC उज्जवल भविष्य योजना के अंतर्गत प्लान
LIC अपने ग्राहकों को ऐसे तो कई प्रकार की उज्जवल भविष्य योजना के अंतर्गत प्लान उपलब्ध कराती है लेकिन आज हम आपको कुछ बेहतरीन उज्जवल भविष्य योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
1. जीवन तरुण प्लान
LIC जीवन तरुण प्लान एक चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान है जिसके अंतर्गत अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए सेविंग करना चाहते हैं या अपने लड़के के विवाह से संबंधित प्लानिंग करना चाहते हैं या अपने बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए वित्तीय जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं तो यह प्लान सबसे उत्तम प्लान होगा।
इस योजना के अंतर्गत आप 25 साल का इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं जिसमें आपको केवल 20 वर्ष के लिए ही प्रीमियम का पेमेंट करना होगा। साथ ही हम आपको बता दें कि यह एक मनी बैक प्लान है जिसके अंतर्गत आपको कई तरह से सर्वाइवर बेनिफिट दिए जाते हैं।
इसे भी पढे: |
> LIC के 1 करोड़ टर्म इन्श्योरेन्स के बारे पूरी जानकारी हिन्दी मे > LIC Customer Portal मे न्यू यूजर रेजिस्ट्रैशन कैसे करे |
2. जीवन लक्ष्य योजना
LIC की जीवन लक्ष्य योजना उन लोगों के लिए एक उज्जवल भविष्य योजना के रूप में साबित हो सकती है जो अपने बच्चों की शादी से संबंधित या उनके हायर एजुकेशन से संबंधित वित्तीय जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। LIC का जीवन लक्ष्य प्लान 933 है।
इस प्लेन का पॉलिसी टर्म 13 साल से लेकर 25 साल तक का है और इसमें प्रवेश करने की अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है। लेकिन यह प्लान माता-पिता अपने नाम पर ही ले सकते हैं।
3. LIC जीवन उमंग प्लान
LIC जीवन उमंग प्लान टेबल नंबर 945 है। अगर आप अपने बच्चों का और उज्जवल भविष्य पाना चाहते हैं और उनके लिए Whole Life Insurance Cover या लाइफ टाइम मिलने वाला फिक्स गारंटी अमाउंट चाहते हैं तो आप LIC जीवन उमंग प्लान में निवेश कर सकते हैं।
इस प्लान के अंतर्गत आपको केवल कुछ समय तक ही पॉलिसी का प्रीमियम जमा करना है और उसके बाद अबकी बच्चों को लाइफ टाइम के लिए गारंटीड रिटर्न मिलता है। इस योजना में प्रवेश लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 साल होनी चाहिए। साथ ही उसका पॉलिसी टर्म 100 सालों तक के लिए है।
4. LIC कन्यादान पॉलिसी table no. 833
अगर आप एक बेटी के माता-पिता हैं और आपको अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंता है तो आप LIC की कन्यादान पॉलिसी खरीद सकते हैं। LIC की कन्यादान पॉलिसी में आप बेटियों की पढ़ाई से लेकर उनकी शादी तक की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।
इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको हर दिन केवल ₹101 इस पॉलिसी में जमा करना होगा और जब यह पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो आपको ₹2,10,0000 तक की राशि प्राप्त होगी। लेकिन आप इस पॉलिसी में केवल लड़की के लिए 22 साल की उम्र तक की पॉलिसी ले सकते हैं।
5. चाइल्ड मनी बैक प्लान
चाइल्ड मनी बैक प्लान खासकर ऐसे बच्चों के लिए बनाया गया है जो हायर एजुकेशन प्लानिंग करना चाहते हैं और उनके माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं। इस प्लान के अंतर्गत बच्चे के 18 वर्ष 20 वर्ष और 22 वर्ष पूरे होने पर मनी बैक दिया जाता है, जिससे कि माता-पिता अपने बच्चों की हायर एजुकेशन से संबंधित वित्तीय जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते है।
इस प्लान में प्रवेश के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 0 वर्ष और अधिकतम आयु 12 वर्ष रखी गई है। साथ ही प्लान की मैच्योरिटी एज 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा चाइल्ड मनी बैक प्लान का पॉलिसी टर्म भी 25 वर्ष रखा गया है।
तो इस तरह आप अपने बच्चों की उज्जवल भविष्य योजना के लिए अलग-अलग पॉलिसियों में निवेश कर सकते हैं।
इसे भी पढे: |
> LIC मे NPS क्या होता है और इसके क्या फायदे है > LIC मे पैसा कैसे फिक्स करे जाने पूरा प्रोसेस |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने LIC Ujjwal Bhavishya Yojana के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख में बताई गई LIC योजना से आपको अपने बच्चे के लिए सही उज्जवल भविष्य योजना की जानकारी मिल पाई होगी। अगर ये पोस्ट आप लोगों को पसन्द आया है तो इसे अपने एजेंट और मित्रों के साथ जरूर शेयर करे।
FAQ’s
1. बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?
इस लेख में हमने कुछ बेहतरीन पांच पॉलिसियों की जानकारी दी है जो कि बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी साबित हो सकती है।
2. क्या मैं अपने 8 साल के बेटे का बीमा ले सकता हूं?
जी हां आप अपने 8 साल के बेटे का भी बीमा ले सकते हैं। हमने इस लेख में कुछ बेहतरीन 5 बीमा की जानकारी दी है।
3. क्या मुझे अपने बच्चे के लिए संपूर्ण जीवन बीमा मिल सकता है?
जी हां, अगर आप LIC के जीवन उमंग प्लान के अंतर्गत निवेश करते हैं तो इसमें आपको आपके बच्चे के लिए संपूर्ण जीवन बीमा मिलता है। जिसके बारे में हमने इस लेख में भी चर्चा की है।
4. अपने बच्चे के लिए सही बीमा पॉलिसी कैसे चुने?
हमने इस लेख में कुछ ऐसी पॉलिसियों के बारे में जानकारी दी है जो आपके बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर हो सकते हैं। साथ ही हमने यह भी बताया है कि कौन सी पॉलिसी किन वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकती है।