LIC कन्यादान पॉलिसी 2023: जाने पात्रता और लाभ तथा रेजिस्ट्रैशन फॉर्म कैसे करे| LIC kanyadan policy details in Hindi

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना: आज हम जानेंगे कि LIC की कन्यादान पॉलिसी क्या होती है, यह पालिसी लेने के लिए आपको किस तरह  के डॉक्यूमेंट आपको चाहिए होते हैं, और इस पॉलिसी से आपको क्या फायदा हो सकता है। क्या आप भी LIC Kanyadan Policy Details in Hindi खोज रहे हैं। अगर हां तो ये हमारे लेख मे उपलब्ध है। नमस्कार पाठकों आज के लेख में हम LIC Kanyadan Policy के बारे में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं –

Table of Contents

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी क्या है | What is LIC Kanyadan Policy

 Lic kanyadan policy details in hindi
Image Credit goes to Zeebiz

LIC की कन्यादान पॉलिसी LIC द्वारा लाई गई एक ऐसी निवेश स्कीम है जिसमें आपकी बेटी की शादी या फिर पढ़ाई के लिए आपको एक मोटा फंड बनाने की अनुमति दी जाती है। जिसमें आप हर दिन केवल ₹121 का निवेश करके 25 साल बाद ₹27लाख  का मोटा फंड बना सकते हैं। एलआईसी कन्यादान पॉलिसी टेबल नंबर 833 है इसके बारे मे डीटेल मे पढ़ने किए आप एलआईसी की अफिशल वेबसाईट जरूर चेक करे।

इसमें जरूरत के अनुसार 25 साल या 13 साल की पॉलिसी आप ले सकते हैं। इस plan अनुसार आपको 13 साल बाद 10 लाख रुपये तुरंत मिल जाएंगे। तो चलिए अब ये जानते है LIC Kanyadan Policy Details in Hindi मे।

lIC Kanyadan Policy yojna का उदेश्य क्या है।

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी योजना का मुख्य उदेश्य यही है की जीतने भी गरीब लोग है या मजदूर लोग है उनको अपनी बेटी की शादी के लिए हमेस कर्ज का सहारा लेना पड़ता है। इसी को देखते हुवे एलआईसी ने ये अपना नया प्लान शुरू किया है ताकि लोग शादी और पढ़ाई के लिए बचत कर पाए।

इस पॉलिसी को लने के बाद आपको इतने पैसे तो मिल ही जाएंगे की आप अपनी बेटी की पढ़ाई और उसकी शादी की तैयारी धूम धाम से कर सकते है इसके लिए आपको किसी से न कोई कर्ज लेने की जरूरत पड़ेगी न ही आपको किसी के सामने हाथ फैलाने के जरूरत होगी।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के कुछ विशेष तथ्य

स्कीमएल आई सी कन्यादान पॉलिसी
लाभार्थी कौन है देश की सभी कन्या
स्कीम शुरू की गयीभारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा
लाभ क्या है पॉलिसी की अवधि पूर्ण होने के बाद
27 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।
पॉलिसी की समय अवधि13 वर्ष और 25 वर्ष
आधिकारिक वेबसाइटwww.licindia.in
LIC Kanyadan Policy Details in Hindi

LIC Kanyadan Policy के लिए पात्रता

  • इस पॉलिसी को सिर्फ बेटी का पिता ही ले सकता है।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी के अवधि 13 से 25 वर्ष है।
  • परिपक्वता के टाइम पर अधिकतम बीमा राशि की कोई लिमिट नहीं है।
  • परिपक्वता के टाइम पर बीमित राशि कम से कम 1,00,000 होनी चाहिए।
  • एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी लेने के लिए बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना ही चाहिएऔर उसके पिता की उम्र कम से कम 30 होना चाहिए।
  • इस पॉलिसी योजना के अंतर्गत आयु लिमिट 18 से 50 साल है।

LIC Kanyadan Policy के लिए जरूरी दस्तावेज

दोस्तों इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आप की उम्र कम से कम 30 साल की होनी ही चाहिए और एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी योजना में निवेश के लिए आपके पास में काफी सारे डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए जैसे कि:

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • वोटर आइडी कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • अड्रेस प्रूफ
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • लाभार्थी का उम्र 18 से 50 वर्ष होना चाहिए
  • 13 से 25 तक प्रीमियम जमा करना होगा
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का भरा हुआ फॉर्म जिस पर लाभार्थी का हस्ताक्षर होना चाहिए।
  • पहला किस्त भरने के लिए आप चेक या कैश भी दे सकते है।

ऐसे ही कुछ कागजात आपके पास में होने चाहिए और यदि किसी और कागज की भी जरूरत पड़ेगी या किसी और भी डॉक्यूमेंट या प्रमाणपत्र की जरूरत होगी तो है आपको LIC की ऑफिस से बता दिया जाएगा।

इसमें एक बात यह भी है कि कुछ नियमों के अंतर्गत टैक्स में तकरीबन आपको डेढ़ लाख रुपए तक की छूट भी दी जाती है। उमीद करता हु की आपको LIC Kanyadan Policy Details in Hindi मे पढ़ते हुवे अच्छा लग रहा होगा।

इसे भी पढ़े : LIC Jeevan Arogya Claim Form क्या होता है, कहा काम आता है और इसे कैसे भरते है

LIC Kanyadan policy की कुछ विशेषताए

  • इस पॉलिसी को लेने के बाद अगर लाभार्थी की मृत्यु हो जात है तो इस केस मे उसके घर वालों को प्रीमियम जमा करने की कोई जरूरत नहीं है।
  • इसके अलावा एलआईसी अपनी तरफ से लाभार्थी के घर वालों को अगले 25 साल तक हर साल 1 लाख रुपये देती रहेगी और जब पॉलिसी 25 साल बाद पूरा होगा तो लाभार्थी के नॉमिनी को 27 लाख रुपये मिलेंगे।
  • कोई भी पिता अपनी बेटी के लिए इस लाभ का इस्तेमाल कर सकता है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत आप अपनी बेटी की पढ़ाई से लेकर उसकी शादी तक का खर्च का लाभले सकते है।
  • पिता या अभिभावक के असामयिक निर्वाण से किश्ते भरने से थोड़ी रहत मिलती है।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2022 के लाभ

  • किसी दुर्घटना में हुई मृत्यु से तुरंत 10 लाख रुपये दिए जाते है और भी कुछ इसी तरह के फायदे है जो LIC की कन्यादान पालिसी से मिल सकते है।
  • अगर लाभार्थी की मृत्यु 25 वर्ष की अवधि पूरी होने से पहले हो जाती है तो उसके घर वालों को बीमा राशि का 10% हर साल दिया जाएगा जब तक 25 साल की अवधि पूरी नहीं हो जाती है।
  • अगर कोई आवेदक हर माह 251 रुपये अगले 25 साल तक जमा करता है तो अवधि पूरी होने पर बाती को 51 लाख रुपये मिलेंगे।
  • बीमा धारक को LIC Kanyadan Policy के अंतर्गत बोनस देने की भी सुविधा दी गई है।
  • पॉलिसी लेने के बाद अगर बेटी की किसी कारण वस मृत्यु हो जाती है तो उसके घर वालों को प्रीमियम जमा नहीं करना होगा सर प्रीमियम एलआईसी खुद जमा करेगी।
  • यह पॉलिसी पूरी तरीके से Tax Free है।
  • इस योजना के तहत अगर आप अपनी बेटी का पॉलिसी लगातार 3 वर्ष तक समय से जमा करते है तो आप इस पॉलिसी के ऊपर लोन की भी सुविधा ले सकते है।
  • इस योजना का प्रीमियम चार्ट बहोत आसान तरीके से बनाया गया है जिसे कोई भी समझ सकता है।
  • पॉलिसी धारक अपने हिसाब से भुगतान करने का विकल्प चुन सकता है जैसे की 6,10,15, और 20 वर्ष है।
  • इस योजना की अवधि 13 से 25 वर्ष है।
  • एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत प्रीमियम को जमा करने लिए मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक सभी प्लान उपलब्ध है।
  • Policy अवधि की तुलना मे Premium भुगतान की अवधि 3 साल कम है।
  • यह पॉलिसी प्रॉफिट एंडोवमेंट इंश्योरेंस प्लान के अंतर्गत आता है जो बीमा और बचत दोनों का ख्याल रखता है।
  • कोई भी व्यक्ति डेली 75 रुपये बचाकर अपने बेटी के शादी के लिए पैसे जोड़ सकता है और 25 साल तक देने के बाद बेटी के विवाह के समय 14 लाख रुपये मिलेंगे।
  • अगर कोई व्यक्ति रोज 251 रुपये जमा करता है तो उसे मासिक प्रीमियम 25 साल देने के बाद 51 लाख रुपये दिए जाएंगे।

LIC Kanyadan Policy के कुछ विशेष विवरण।

नीचे दिए हुवे पॉइंट्स को जरा ध्यान से आपको पढ़ना होगा क्युकी इस पोस्ट मे हमने LIC Kanyadan Policy Details in Hindi मे बिल्कुल ध्यान मे रखते हुवे लिखा है ताकि आप इसे आसानी से समझ सके और इसका लाभ ले सके।

  • फ्री लुक पीरीअड: लाभार्थी जब भी इस योजना को लेता है तो उसको 15 दिन का लुक पीरीअड दिया जाता है ताकि अगर उसे इस योजना मे कोई कमी दिखती है तो वो इस योजना से आराम से बाहर निकल सकता है।
  • सरेन्डर वैल्यू की अनुमति: अगर आप इस योजना को लगातार 3 ससल तक चलाते है तो आप इसको आसानी से सरेन्डर भी करवा सकते है।
  • इक्स्क्लूशन: अगर लाभार्थी इस योजना को लेने के 12 महीने के अंदर आत्महत्या कर लेता है तो इस सिचूऐशन मे उसको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ग्रैस पीरीअड: अगर लाभार्थी मासिक प्लान के तहत प्रीमियम जमा करता है तो उसको 15 दिन का दरके पीरीअड मिलता है। वही अगर लाभार्थी वार्षिक, त्रैमासिक के तहत प्रीमियम जमा करता है तो उसको 30 दिन का ग्रैस पीरीअड मिलता है अगर ग्रैस पीरीअड के अंदर आप प्रीमियम जमा कर देते है तो आपको कोई लेट फीस नहीं देना होगा। लेकी अगर आप ग्रैस पीरीअड के अंदर जमा नहीं करते है तो आपका पॉलिसी को टर्मनैट कर दिया जाएगा।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023 पंजीकरण फॉर्म ऐसे भरें।

  1. एलआईसी कन्यादान पॉलिसी को लेने के लिए आपको एलआईसी कन्यादान का रेजिस्ट्रैशन फॉर्म भरना होगा उसके लिए आपको अपने नजदीकी एलआईसी के ब्रांच मे जाना है।
  2. उसके बाद वह पर आप किसी एजेंट या Devlopment Officer से बात करके एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का रेजिस्ट्रैशन फॉर्म ले सकते है।
  3. अब आपको उस फॉर्म को भरना है और अगर फॉर्म को भरने मे कोई दिक्कत आ रही है तो आप किसी एजेंट की मदद ले सकते है या Devlopment Officer की मदद ले सकते है।
  4. उसके बाद आपको उस फॉर्म के साथ मे वो सारे जरूरी दस्तावेज के फोटो कॉपी अटैच कर लेना है।
  5. अब आपको उस फॉर्म को अपने एलआईसी के ब्रांच मे जाकर जमा करना है।
  6. इस तरीके से आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2023 पंजीकरण फॉर्म को भरने की प्रक्रिया को सफल बना सकते है।
  7. आखिरी मे आप monthly बैसिस पर अपने बेटी के नाम पर इन्वेस्ट कर सकते है।

एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का लाभ किस उम्र तक ले सकते है।

अगर आप LIC कन्यादान पॉलिसी योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपकी उम्र न्यूनतम 30 वर्ष होनी चाहिए और आपकी बेटी की उम्र न्यूनतक 1 साल होनी चाहिए। यह योजना की पॉलिसी आपको 25 साल तक के लिए मिलती है। इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको सिर्फ 22 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा,

शायद आप उम्र को लेकर कन्फ्यूज़ हो सकते है इसलिए मै आपको बता देता हु की जरूरी नहीं है की आपकी बेटी की उम्र 1 साल हो तभी आप इस योजना को ले सकते है, उम्र कोई भी हो आपको इस बात का ध्यान रखना है की इस प्रीमियम को आपको कैसे भी 25 साल की अवधि तक चलाना ही होगा। आप अपनी बेटी की उम्र के हिसाब से पॉलिसी के समय को बढ़ा और घटा सकते है।

lIC Kanyadan Policy बिल्कुल टैक्स फ्री है।

एलआईसी के कन्यादान योजना के अंतर्गत Income Tax अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C के अनुसार प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है। यह छूट ज्यादे से ज्यादे 1.5 लाख रुपए तक की ही प्राप्त कर सकते हैं। इसी के साथ सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत आपको मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान किया जाता है।

एल आई सी कन्यादान पॉलिसी एवं सुकन्या समृद्धि योजना में अंतर क्या है।

Serial Noआधारसुकन्या समृद्धि योजनाएल आई सी कन्यादान पॉलिसी
1.नागरिकताइसमे केवल भारतवासी ही आवेदन कर सकते है। इसमे भारतवासी होना जरूरी नहीं है आप आवेदन कर सकते है।
2.आयुअगर आपकी बेटी की उम्र 10 से कम है तो भी इस योजना को आप ले सकते है। बेटी की आयु कम से कम 1 वर्ष पिता की आयु 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष होनी चाहिए
3.खाताधारकसुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाताधारक बेटी ही होगी।एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत खाताधारक बेटी का पिता होगा।
4.सम एश्योर्ड लिमिटभुगतान किए हुवे के अनुसार न्यूनतम एक लाख, अधिकतम कोई सीमा नहीं है।
5.सीमाRs 1,50,000 लाखकोई सीमा नहीं।
6.खाता परिपक्वता अवधिबालिका द्वारा अपने खाते को 21 वर्ष की आयु होने तक या 18 वर्ष के बाद उसकी शादी होने तक संचालित किया जा सकता है।13 से 25 वर्ष
7.ऋण सुविधाउपलब्ध नहीं है।पॉलिसी खरीदने के 3 वर्ष के बाद लोन लिया जा सकता है।
8.भुगतान की शर्तेंइस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष आप अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते है।पॉलिसी की अवधि के अंतर्गत 3 वर्ष।
9.योजना का प्रकारयह बेटियों के उनकी पढ़ाई से लेकर उनके शादी तक के लिए एक बच योजना है। इस योजना में जीवन लक्ष्य योजना की विशेषताएं जुड़ी है।
10.मृत्यु की स्थिति मेंयदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी के माता-पिता को नियमित ब्याज पर राशि का भुगतान किया जाता है।पिता की मृत्यु होने की स्थिति में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है और इसे एलआईसी खुद जमा करती है
11.मुआवजाकोई मुअफजा नहीं प्रदान किया जाता।यदि प्राकृतिक कारण की वजह से मृत्यु होती है तो ₹5,00,000, यदि किसी दुर्घटना में मृत्यु होती है तो ₹ 10,00,000 रुपए।
LIC Kanyadan Policy Details in Hindi

ज्यादे जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते है।

निष्कर्ष

मित्रों, आज के लेख में हमने LIC Kanyadan Policy Details in Hindi के ऊपर बात करी है और LIC Kanyadan Policy के बार में जानकारी दी है। यदि आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी रोचक लगी हो। तो कृपया इस जानकारी को जितना हो सके शेयर करें और अगर इस पोस्ट मे कोई कमी रह गई होतो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताए ताकि हम इस पोस्ट को और बेहतर बना सके इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे।

FAQ’s

1. कन्या दान पॉलिसी क्या है?

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी एक ऐसे बेहतरीन प्लान है जिस की मदद से आप आओने बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की खर्च को प्लैनिंग कर सकते है।
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के अंतर्गत आप अपनी बेटी के लिए कुछ रुपये हर महीने या सालाना अगले 25 साल तक जमा करेंगे उसके बाद आपको एलआईसी 27 लाख से लेकर 51 लाख रुपये तक देगी, ये आपके ऊपर निर्भर करता हा की आप पॉलिसी कितने रुपये की ले रहे है।

2. कन्यादान कौन ले सकता है?

केनदान पॉलिसी को सिर्फ उसका पिता ही ले सकता है और पिता की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए और बेटी की उम्र 1 से ऊपर होनी चाहिए।

3. कन्यादान योजना का लाभ कैसे लें?

एलआईसी कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने बेटी के लिए इस योजना को खरीदना पड़ेगा जिसमे आपको हर दिन 251 रुपये या आप अपने प्लान के अनुसार पैसे इकठा करेंगे और उसको मासिक, त्रैमासिक,छमाही, या वार्षिक अगले 25 साल तक जमा करना है।

4. LIC में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

एलआईसी के कन्यादान योजना मे अगर आप रोज से 251 रुपये जमा करते है तो आपको 25 साल अवधि के बाद 51 लाख रुपये मिलेंगे।

6. कन्यादान पॉलिसी के लिए आयु सीमा क्या है?

अगर आप एलआईसी के कन्यादान पॉलिसी योजना का लाभ लेना चाहते है तो इसमे बेटी की उम्र न्यूनतम 1 साल होनी चाहिए और उसके पिता की न्यूनतम उम्र 30 साल होनी चाहिए।

7. कन्यादान पॉलिसी में लड़की की उम्र कितनी होनी चाहिए?

एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी के लिए आपकी बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए।

8. बालिकाओं के लिए सबसे अच्छी एलआईसी पॉलिसी कौन सी है?

एलआईसी के पास बालिकाओ के लिए अलग अलग तरह के प्लान है। जैसे की
1. एलआईसी जीवन तरुण
2. एलआईसी आधार स्तम्भ
3. एलआईसी न्यू चिल्ड्रन मनी बैक प्लान
4. एलआईसी जीवन लाभ
5. एलआईसी कन्यादान पॉलिसी योजना
6. एलआईसी जीवन उमंग

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment