LIC की रसीद मे अपना पॉलिसी नंबर कैसे देखे | LIC me policy number kaise nikale

दोस्तों क्या आप अपनी LIC पॉलिसी का नंबर भूल गए हैं और नहीं समझ पा रहे हैं कि LIC me Policy Number Kaise Nikale तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। जब पॉलिसी काफी पुरानी हो जाती है तो अक्सर लोग अपना LIC Policy Number भूल जाते हैं।

या फिर पॉलिसी बॉन्ड गुम हो जाने पर भी लोग अपना पॉलिसी नंबर पता नहीं कर पाते हैं। इसीलिए आज के इस लेख में हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि LIC me Policy Number Kaise Nikale तो आइए बिना देरी किए शुरू करते हैं।

Table of Contents

LIC में पॉलिसी नंबर कैसे निकाले। lIC me policy number kaise nikale

LIC में पॉलिसी नंबर निकालने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दो माध्यम है। यानी कि आप 2 तरीके से अपना LIC पॉलिसी नंबर आसानी से पता कर सकते हैं। तो चलिए विस्तारपूर्वक समझते हैं कि एलआईसी मे पॉलिसी नंबर कैसे निकाले।

ऑनलाइन LIC में पॉलिसी नंबर निकालने का तरीका

अगर आप ऑनलाइन LIC policy details in hindi जानना चाहते हैं तो इसके भी 3 तरीके हैं। जो कि इस प्रकार है –

1. SMS के माध्यम से

घर बैठे ऑनलाइन SMS के माध्यम से अपनी और इस LIC की पॉलिसी नंबर के बारे में पता कर सकते हैं। यहां पर आपको सबसे पहले अपने SMS के ऐप में जाना है और न्यू SMS पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको उस मैसेज में ASKLIC STAT लिखकर 56767877 नंबर पर भेज देना है।

ध्यान रहे कि जब भी आप यह मैसेज भेज रहे हो तो उसी नंबर का इस्तेमाल करें जो आपने LIC पॉलिसी खरीदते समय रजिस्टर की थी। जैसे ही आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजते हैं तो आपकी LIC पॉलिसी का स्टेटस आपको नंबर सहित मिल जाता है। जहां पर आप अपनी LIC पॉलिसी नंबर, प्रीमियम अमाउंट, मेच्योरिटी डेट, इत्यादि देख सकते हैं।

इसे भी पढे:
> MHR का फुल फॉर्म क्या होता है।
> FMR का फुल फॉर्म क्या होता है।

2. वेबसाइट के माध्यम से

अगर आपने LIC की वेबसाइट पर User के रूप में रजिस्टर किया हुआ है तो भी आप अपनी LIC पॉलिसी नंबर पता कर सकते हैं। आपको केवल कुछ चरणों को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको LIC Customer Portal के वेबसाईट पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके LIC कस्टमर पोर्टल पर जा सकते हैं।
  • अब आप Registered User पर क्लिक करें और अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर डालें, पासवर्ड डालें और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉग इन करें।
  • लॉगइन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा जहां पर आप की पॉलिसी की जानकारी होगी और साथ में कई विकल्प भी होंगे।
  • आपको इन विकल्पों में से Basic Services पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी सभी पॉलिसियों से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी और वहां पर आपकी पॉलिसी के नाम के साथ साथ पॉलिसी नंबर भी लिखा होगा।

3. LIC कस्टमर केयर नंबर द्वारा

LIC के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी आप अपनी पॉलिसी नंबर जान सकते हैं। LIC कस्टमर केयर का नंबर 1800 425 9876 है।

आपकी LIC executive से बात होगी, जिन से आप अपना LIC पॉलिसी नंबर पूछ सकते हैं। लेकिन उसके पहले आपको अपना Date of Birth और नाम भी बताना होगा। इसके अलावा भी आपसे कुछ अन्य जानकारियां पूछी जा सकती है।

4. ऑफलाइन LIC में पॉलिसी नंबर कैसे निकाले?

ऑफलाइन LIC पॉलिसी नंबर जानने के लिए आपको LIC के कार्यालय जाना होगा। आप अपनी पास के LIC ब्रांच में जा सकते हैं। और पॉलिसी नंबर के बारे में पता कर सकते हैं।

इसे भी पढे:
> CLIA क्या होता है और आप कैसे बन सकते है।
> एलआईसी सर्वे फॉर्म क्या होता है।

निष्कर्ष

अगर आप LIC पॉलिसी धारक हैं तो आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आपका पॉलिसी नंबर आपके पास सुरक्षित हो। लेकिन अगर या गुम हो जाता है या फिर आप भूल जाते हैं तो आप इस लेख में बताए गए तरीके के माध्यम से पॉलिसी नंबर निकाल सकते हैं।

FAQ’s

1. मैं अपनी LIC पॉलिसी विवरण कैसे देख सकता हूं?

आप SMS के माध्यम से LIC पॉलिसी विवरण देख सकते हैं। जिसकी जानकारी इस लेख में हम ने बताई है।

2. LIC पॉलिसी नंबर कितने अंक का होता है?

आपका LIC पॉलिसी नंबर 6 से 9 अंकों का होता है।

3. LIC पॉलिसी स्टेटस ऐप के माध्यम से कैसे चेक करें?

अगर आपके पास LIC पॉलिसी नंबर है तो आप LIC पॉलिसी का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं और उसके बाद अपने LIC पॉलिसी का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

4. LIC Policy details by policy number कैसे निकाले?

LIC Policy Details निकालने के लिए आप सबसे पहले LIC कि कस्टमर पोर्टल पर अपने पॉलिसी नंबर के माध्यम से रजिस्टर कर ले और फिर उसके बाद Basic services में जाकर अपनी पॉलिसी का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

5. मेरा एलआईसी पॉलिसी नंबर कैसे प्राप्त करें?

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एसएमएस वाले ऑप्शन मे जाना है। अब वहा आपको एक मैसेज लिखना है ASKLIC XXXXXXXX STAT और 9222492224 या 56767877 नंबर पर एसएमएस भेज देना है।

6. एलआईसी प्रीमियम पॉलिसी नंबर कैसे चेक करें?

LIC मे आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपना LIC का Premium पता कर सकते हैं और अगर Call के माध्यम से LIC Premium चेक करना चाहते है तो सबसे पहले 022 6827 6827 पर कॉल करें और उसके बाद पसे आपकी पॉलिसी से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी जिसको आपको Type करके उत्तर देना होगा।

7. मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी विवरण कैसे देख सकता हूं?

इसके लिए आप चाहे तो अपने फोन से ही पता लर सकते है बस आपको पॉलिसी नंबर याद होना चाहिए। पहला तरीका है SMS के माध्यम से अपनी स्थिति जानने के लिए, ASKLIC को फ़ंक्शन विशिष्ट कोड के बाद टाइप करें और इसको 56767877 पर भेज दें। दूसरा तरीका है की आप 022 6827 6827 पर कॉल करें और उसके बाद पसे आपकी पॉलिसी से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी उसके बाद आपको डीटेल बता दी जाएगी।

8. मैं अपना एलआईसी प्रीमियम स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

अगर आप अपनी एलआईसी प्रीमियम रसीद डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको https://licindia.in/Home-(1)/Customer-Portal पर जाकर लॉगिन करना होगा और उसके बाद अपनी एलआईसी प्रीमियम रसीद डाउनलोड कर सकते हैं।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment