LIC SIIP Plan in Hindi: दोस्तों, यदि आप एक पॉलिसीधारक है और शेयर बाजार में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो आप LIC के SIIP Plan के अंतर्गत पैसा निवेश कर सकते हैं। जी हां दोस्तों, LIC का SIIP Plan आपके जीवन बीमा के प्रीमियम को शेयर बाजार में निवेश करता है। तो यदि आप भी LIC SIIP Plan के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो इसलिए को पूरा जरूर पढ़े।
क्योंकि आज के इस लेख में हम LIC SIIP Plan के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
LIC SIIP प्लान क्या है? | LIC SIIP Plan in Hindi
LIC के SIIP का फुल फॉर्म Systematic Investment Insurance Plan है। इससे LIC ULIP Plan और LIC SIIP 852 Plan भी कहा जाता है। तो ध्यान रहे कि आपको इन तीनों ही Plan में कंफ्यूज नहीं होना है क्योंकि यह तीनों एक ही प्लान है।
एलआईसी की यह SIIP पॉलिसी एक यूनिट लिंक यानी शेयर बाजार से जुड़ी हुई जीवन बीमा पॉलिसी है। यह Plan निवेश करने के विकल्पों के साथ ही आती है। कोई भी पॉलिसी धारक इस योजना को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से अप्लाई कर सकता है।
यदि कोई भी व्यक्ति LIC SIIP Plan के अंतर्गत अपनी जीवन बीमा कराता है तो उसे सभी कार्य एक नॉर्मल बीमा पॉलिसी के तरह ही करने होते हैं। लेकिन एलआईसी द्वारा पॉलिसी धारक द्वारा जमा किए जा रहे बीमा प्रीमियम राशि को शेयर बाजारों में निवेश किया जाता है। प्रिय इसे यूनिट लिंक्ड बीमा पॉलिसी कहते हैं।
इसे भी पढे: |
> LIC का चाइल्ड प्लान कौन सा बेहतर है। > LIC का पेंशन प्लान क्या है। |
LIC SIIP के लिए क्या योग्यताएं हैं?
- LIC SIIP Plan को लेने के लिए पॉलिसी धारक की आयु 18 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए Maturity age 18 साल से 85 साल के लिए रखी गई है।
- LIC SIIP Plan के लिए पॉलिसी टर्म 10 साल से 25 साल का होना चाहिए।
- इस Plan के अंतर्गत पॉलिसी धारक को ₹40,000 वार्षिक प्रीमियम जमा करने की जरूरत होगी।
- LIC SIIP Plan के अंतर्गत लॉक इन पीरियड 5 वर्ष रखा है।
LIC SIIP Plan के लाभ
- LIC SIIP 852 Plan के अंतर्गत पॉलिसी धारक को गारंटी रिटर्न प्रदान किया जाएगा, जहां पर हर वर्ष के लिए एक अलग गारंटी प्रतिशत रखी गई है। जैसे 6 वर्षों में 5%, 10 वर्षों में 10% इत्यादि।
- इसके अंतर्गत पॉलिसी धारक को सुनिश्चित राशि प्रदान की जाएगी, जहां पर यदि पॉलिसी धारक 55 वर्ष से कम आयु है तो उससे वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना और 55 वर्ष से अधिक आयु है तो उसके वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना प्राप्त होगा।
- एलआईसी के SIIP Plan के अंतर्गत पॉलिसी धारक को मेच्योरिटी बेनिफिट और डेथ बेनिफिट भी प्राप्त होगा।
- यहां पर पॉलिसी धारकों को पॉलिसी के 5 वर्ष हो जाने के बाद कभी भी आंशिक निकासी करने की अनुमति मिलेगी।
- इस पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक पॉलिसी अवधि के दौरान चार अलग-अलग फंड मे अपनी जमा राशि को बदल सकते हैं यानी स्विच कर सकते हैं।
- एल आई सी यू एल आई पी Plan के अंतर्गत पॉलिसी धारक को सरेंडर बेनिफिट और रिवाइवल बेनिफिट भी प्राप्त होता है पुलिस टॉप परंतु यहां पर यह शर्त होगी कि लॉक इन अवधि के बाद ही पॉलिसी धारक सरेंडर करने के लिए आग्रह कर सकता है।
- इसके अलावा एलआईसी द्वारा पॉलिसी धारकों को इस योजना में फ्री लुक पीरियड भी प्रदान किया जाता है जो कि 15 दिनों के लिए ऑफलाइन और 30 दिनों के लिए ऑनलाइन होता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने lic siip plan in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख में आपको एलआईसी का SIIP Plan समझ आया पाया होगा। यदि आप एल आई सी से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।
FAQ’s
1. LIC का सिप प्लान क्या है?
LIC का सिप Plan एक Linked Plan है जिसके अंतर्गत सभी पॉलिसी धारकों को काफी लाभ प्रदान किया जाता है जिसकी जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक पाई गई है।
2. LIC SIIP 852 In hindi समझाइए।
LIC SIIP 852 Plan को इस लेख में विस्तारपूर्वक समझाया गया है, कृपया लेख को पूरा पढ़ें।
3. LIC SIIP Plan के अंतर्गत कौन-कौन से फंड शामिल है?
LIC SIIP प्लान के अंतर्गत बॉन्ड फंड, सिक्योर फंड, बैलेंस फंड और ग्रोथ फंड शामिल है।
4. विभिन्न प्रीमियम भुगतान मोड कौन से है?
आप इस एलआईसी योजना के अंतर्गत वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक के आधार पर कर सकते है।
5. LIC SIIP के तहत प्रीमियम भुगतान अवधि क्या है?
इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान अवधि 10 वर्ष से 25 वर्ष रखी गई है।