lIC जीवन आजाद पॉलिसी प्लान 868 क्या है और इसके फायदे क्या है | lIC jeevan azad plan 868 in hindi

LIC Jeevan Azad Plan 868 in Hindi: LIC अपने पॉलिसी धारकों के लिए हमेशा नए-नए प्लान लॉन्च करती है। इसी तरह हाल ही में LIC ऑफ इंडिया ने 19 जनवरी 2023 को LIC Jeevan Azad Plan 868 लॉन्च किया है। साथ ही इसमें LIC अपने ग्राहकों को 100% गारंटीड मेच्योरिटी अमाउंट भी प्रदान करेगी।

तो आइए आज के इस लेख में हम LIC Plan 868 in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं और जानते हैं कि LIC जीवन आजाद प्लान के लाभ क्या है?

LIC जीवन आजाद प्लान क्या है? । lIC jeevan azad plan 868 in hindi

LIC Jeevan Azad 868 Plan Kya Hai: भारतीय जीवन बीमा निगम ने जीवन आजाद योजना पॉलिसी लॉन्च की है, जिसका टेबल नंबर 868 है। यह प्लान LIC ने 19 जनवरी 2023 को लांच की है जोकि व्यक्तिगत बचत और योजना सुरक्षा को साथ में लेकर चलती है।

LIC जीवन आज़ाद एक Non-Participating योजना है जो सीमित भुगतान अवधि के साथ आती है। इस योजना का उद्देश्य पॉलिसी धारक को दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में वित्तीय सहायता प्रदान करना है और परिपक्वता की तिथि पर जीवित पॉलिसी धारक को एकमुश्त राशि प्रदान करना है।

LIC जीवन आजाद प्लान की विशेषताएं | lIC 868 plan details in hindi

LIC जीवन आज़ाद प्लान की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जो कि इस प्रकार हैं-

  • LIC जीवन आजाद योजना एक Non-Linked और Non-Participating व्यक्तिगत बचत बीमा योजना है।
  • इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को सीमित प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है, जो पॉलिसी की परिपक्वता अवधि से 8 वर्ष कम है।
  • जीवन आजाद प्लान के अंतर्गत यदि किसी बीमित व्यक्ति की अनिश्चित में मृत्यु के दौरान परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
  • जीवित बीमित व्यक्ति को 100% परिपक्वता राशि प्रदान करना।
  • पालिसी धारकों को इस प्लान के अंतर्गत ऋण की सुविधा भी मिलती है।
  • जीवन आजाद प्लान नंबर 868 में राइडर उपलब्ध है।
  • इस प्लान के अंतर्गत नॉन मेडिकल इंश्योरेंस (Non Medical Insurance) भी दिया जाता है।
इसे भी पढे:
> LIC उज्ज्वल भविष्य योजना क्या है और इसके क्या फायदे है
> (PMVVY) एलआईसी की 856 वाया वंदना योजना क्या है

LIC की नई जीवन आजाद पॉलिसी की योग्यता । Eligibility of LIC Jeevan Azad Plan 868

LIC जीवन आजाद प्लान Age Limit भी हैं, जो कि इस प्रकार हैं –

  • इस प्लान में शामिल होने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 90 दिन और अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • इस योजना के लिए पॉलिसी टर्म 15 वर्ष से 20 वर्ष निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के लिए Premium Payment Term (PPT) आपके पॉलिसी Term से 8 साल निर्धारित किया गया है। यानी कि आप जितने वर्षों के लिए यह पॉलिसी लेंगे उससे 8 साल कम आपको अपना प्रीमियम भुगतान करना होगा।
  • इस योजना के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड राशि ₹2,00,000 और अधिकतम सम एश्योर्ड राशि ₹5,00,000 रखी गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम मैच्योरिटी एज 18 वर्ष और अधिकतम मैच्योरिटी 70 वर्ष निर्धारित की गई है। यानी कि जब आपकी पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 70 वर्ष होनी चाहिए।

LIC जीवन आजाद प्लान का बेसिक सम एश्योर्ड।

LIC Jeevan Azad के अंतर्गत संपूर्ण राशि में आपको कुछ लाभ मिलते हैं जैसे

  • अगर आप ₹3,00,000 तक का इंश्योरेंस कराना चाहते हैं तो आपको मेडिकल टेस्ट की आवश्यकता नहीं होगी।
  • इसके अलावा अगर आप ₹3,25,000 से लेकर ₹5,00,000 तक का सम एश्योर्ड राशि का बीमा लेते हैं तो वीडियो मेडिकल रिपोर्ट के जरिए ही आप यह इंश्योरेंस ले पाएंगे।
  • साथ ही यहां पर आपको प्लान लेते समय ही यह बता दिया जाएगा कि आपको गारंटीड कितना मेच्योरिटी बेनिफिट मिलने वाला है। यानी कि आपको 100% मेजॉरिटी बेनिफिट मिलेगा।

LIC जीवन आजाद प्लान 868 के लाभ । Benefit of LIC Jeevan Azad Plan no. 868

LIC जीवन आजाद प्लान 868 के कई लाभ हैं जो कि इस प्रकार है

  1. LIC जीवन आजाद योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को Death Benefit मिलता है। जिसमें की बेसिक सम एश्योर्ड और जमा की गई प्रीमियम राशि के 7 गुना में जो भी राशि अधिक होगी वह भुगतान किया जाएगा।
  • इस पॉलिसी में आपको पॉलिसी के 2 साल बाद ऋण सुविधा भी मिलती है।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको Surrender Benefit ,भी मिलता है जिसमें कि आप 2 साल बाद अपनी पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं।
  • इस पॉलिसी के अंतर्गत कुछ Rider Benefit भी मिलते हैं। जिसमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर और प्रीमियम विवर बेनिफिट राइडर शामिल है।
  • LIC जीवन आजाद योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को Settlement Option भी मिलता है। जिसमें की पॉलिसी धारक अपना मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट इंस्टॉलमेंट में भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस प्लान में टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) पर मिलता है, जिसके अंतर्गत एक 80C और 10 (10D) के तहत टैक्स में छूट मिलेगी।

LIC जीवन आज़ाद प्लान 868 में रिबेट । LIC Jeevan Azad Plan 868 Rebates

इस योजना की प्रीमियम पर छूट मिलती है, जिसमें की जो छूट शामिल है।

इस योजना के अंतर्गत आप अपने प्रीमियम भुगतान वार्षिक अर्द्धवार्षिक तिमाही या मानसिक रूप से कर सकते हैं। नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से आप छूट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Premium Payment ModeRebates (छुट %)
वार्षिक2%         
अर्धवार्षिक1%
तिमाही और मासिक0%

LIC जीवन आज़ाद योजना 868 का उदाहरण।

मान लीजिए, कोई व्यक्ति ₹5,00,000 की बेसिक सम एश्योर्ड राशि के साथ 20 वर्षों के लिए पॉलिसी लेना चाहता है। और इस समय उसकी उम्र 34 वर्ष है।

अब ऐसे में उस व्यक्ति को केवल 12 वर्षों तक प्रीमियम भुगतान करने की आवश्यकता होगी। इस प्रकार अगर आप वार्षिक प्रीमियम भुगतान करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹23867 का प्रीमियम भुगतान करना होगा।

नीचे दिए गए चित्र के माध्यम से आप LIC Jeevan Azad Plan 868 Maturity Calculator को समझ सकते हैं।

image 4
LIC Plan 868 Details

इस तरह अगर आप पूरे 12 वर्ष तक ₹23867 का भुगतान करते हैं तो आपको Maturity Date पर सम एश्योर्ड राशि ₹5,00,000 प्राप्त होगी। तो इस प्रकार आप 12 साल तक ₹2,86,404 का भुगतान करके ₹5,00,000 प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढे:
> LIC के 1 करोड़ टर्म इन्श्योरेन्स के बारे पूरी जानकारी हिन्दी मे
> जीवन आनंद पॉलिसी क्या है और इसके लाभ क्या है

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने LIC Jeevan Azad plan 868 in Hindi के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LIC जीवन आजाद योजना के बारे में संपूर्ण जानकारियां मिल पाए होंगे। अगर आपको इस प्लान से संबंधित कोई अन्य जानकारी की आवश्यकता हो तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं।

और हा अगर आपका कोई एजेंट मित्र हो या आपका कोई दोस्त हो और उसे ऐसे ही पॉलिसी की तालाश होतो उसे इस एलआईसी प्लान के बारे मे जरूर बताए ताकि वो भी इसका लाभ ले सके।