LIC मे किसी भी समस्या के लिए शिकायत कैसे करे | lIC me complaint kaise kare

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

LIC me Complaint Kaise Kare: LIC में कई ग्राहकों को कुछ समस्या का भी सामना करना पड़ता है इसीलिए वे जानना चाहते हैं कि एलआईसी मे शिकायत खा और कैसे करे। पॉलिसी धारकों को पॉलिसी लेते समय या पॉलिसी क्लेम करते समय या प्रीमियम का पेमेंट करते समय कई तरह की दिक्कतें आती हैं, और वो इस बात की शिकायत एलआईसी के एलआईसी शिकायत पोर्टल मे कर सकते है पर ज्यादे लोगों को येनहीं पता होता है।

इसलिए उनको समस्याओं से काफी समय तक सामना करना पड़ता है। लेकिन आज के इस लेख को पढ़कर आप आसानी से LIC में Complaint कर सकते हैं और ये भी जान पाएंगे की एलआईसी शिकायत पोर्टल कौन सा है क्युकी ये जानना आपका हक है।

LIC में अपनी शिकायत दर्ज कैसे करें | lIC me complaint kaise kare?

LIC में आप कई तरीकों से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। चलिए अलग-अलग तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक समझते हैं और जानते हैं कि कौन कौन से तरीके उपलब्ध है।

1. वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करें

अप LIC कस्टमर पोर्टल पर लॉगिन करके Complaint रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले LIC India के Customer Portal पर जाएं जो कि आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से जा सकते हैं। उसके बाद Registered user पर क्लिक करके लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपको ग्रेवियंस (Grievance) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद आपको रजिस्टर Grievance पर क्लिक करना होगा। जहां आपके सामने एक Complaint फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • बस Complaint फॉर्म में आपसे आपके Policy Type और Complaint type से संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी। जिसे आप को सावधानीपूर्वक भरना है।
  • आपको इस फॉर्म में Complaint Details का भी विकल्प दिखेगा, जहां पर आपको टाइप करके यह बताना होगा कि आपको किस तरह की समस्या आ रही है।
  • अब आपको उस फॉर्म को सबमिट करना है।
  •  सबमिट करते ही आपका Complaint दर्ज कर लिया जाएगा। आपको LIC की सर्विस टीम द्वारा जल्द ही कॉल भी किया जाएगा।
इसे भी पढे:
> एलआईसी मे पॉलिसी नंबर कैसे निकाले।
> एलआईसी उज्ज्वल भविष्य योजना क्या है।

2. LIC कस्टमर केयर द्वारा शिकायत दर्ज करें | LIC me Shikayat Number

LIC अपने पॉलिसी धारकों को 24*7 की सेवाएं उपलब्ध कराता है। जिसके लिए एलआईसी शिकायत नंबर भी उपलब्ध है। LIC Customer Care Number (022 6827 6827) है।

आप इस नंबर पर सोमवार से शुक्रवार सुबह के 8:00 बजे से शाम के 8:00 बजे तक कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर कॉल करके आप किसी भी तरह की Complaint कर सकते हैं या फिर अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं।

अगर आप LIC Complaint Email ID चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके LIC के अन्य कस्टमर केयर नंबर और साथ ही ईमेल आईडी भी प्राप्त कर सकते हैं।

3. SMS के माध्यम से शिकायत दर्ज करें

अगर किसी भी कारण से आप LIC के टोल फ्री नंबर पर कॉल नहीं कर पाते हैं, तो आप LIC को मैसेज भी भेज सकते हैं। आपको केवल अपने मैसेज बॉक्स में जाकर LIC हेल्पलाइन आ है और उसे 9922 2492 224 पर भेज देना है।

या फिर आप मैसेज को 5676 7877 नंबर पर भी भेज सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको यह मैसेज सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 से शाम के 5:00 बजे तक की भेजना होगा।

एलआईसी ग्राहक सेवा नंबर पे मिलने वाली सुविधाये।

एलआईसी के द्वारा दिए हुवे ईमेल और शिकायत नंबर के द्वारा आप किन किन चीजों की जानकारी ले सकते है।

  1. आवादन पत्र कैसे भरे।
  2. पॉलिसी मे दिए गए पते के विवरण मे कोई चेंज करना हो।
  3. प्रीमियम भुगतान रशीद की जानकारी के लिए।
  4. शिकायत निवारण के लिए।
  5. पेंशन नीतियों के जीवन प्रमाण पत्र के लिए।
  6. लोन बोनस प्रीमियम पॉइंट रीवाइवल से जुड़ी जानकारी के लिए।
  7. एलआईसी की नई योजनाओ और उनके लाभों के बारे मे जानने के लिए।

एलआईसी ग्राहक सेवा संपर्क नंबर का विवरण

नीचे लिए गए लिस्ट मे आप अपने ज़ोन के हिसाब से और उस ज़ोन के स्थानीय शहर कोड के साथ शहर वाइज़ ईमेल आइडी और उनका नंबर देख सकते है।

लिस्ट देखने के लिए यहा क्लिक करे >>

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि LIC me Complaint Kaise Kare उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से अब LIC पॉलिसी से संबंधित आने वाली दिक्कतों को आसानी से सुलझा पाएंगे। अगर आपको LIC का हेल्पलाइन नंबर ढूंढने में कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।

FAQ’s

1. LIC कस्टमर केयर नंबर बिहार बताइए।

बिहार का LIC कस्टमर केयर नंबर 06122332033 है।

2. LIC ऑफिस कहां पर है?

ऐसे तो LIC की ऑफिस हर जगह पर हैं, लेकिन इसका मेन ऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में है।

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment