एलआईसी हेल्थ इन्श्योरेन्स प्लान जाने हिन्दी मे | LIC Health Insurance Plan in hindi

LIC Health Insurance Plan in Hindi: भारत में कई अलग-अलग कंपनियों द्वारा लोगों को Health Insurance की सुविधा दी जाती है। परंतु ज्यादातर लोग LIC के स्वास्थ बीमा योजना पर भरोसा करते हैं और LIC Health Insurance Plan in Hindi जानना चाहते हैं। मैं अपने लिए एक अच्छा Health Insurance पेंशन पाए।

तो आइए आज के इस लेख में हम LIC Health Insurance Plan in Hindi के बारे में जानेंगे। साथ ही हम आपको सभी प्लेंस के साथ मिलने वाले लाभ और योग्यताओं के बारे में भी जानकारी देंगे।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

एलआईसी स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है? | LIC Health Insurance Plan in Hindi

आजकल सभी मेडिकल ट्रीटमेंट या दवाइयों के खर्चे काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं और इसलिए LIC ने अपने ग्राहकों के लिए Health Insurance Plan शुरू किया है, जिससे की ग्राहकों को सुविधा मिल सके।

LIC Health Insurance जिसे हम LIC स्वास्थ्य बीमा भी कहते हैं, एक ऐसी पॉलिसी है जो उन पॉलिसीधारकों को उन खर्चों का कवरेज देती है, जिसे Policyholder को हॉस्पिटल में एडमिट होने के समय उठाना पड़ता है।

LIC इस स्वास्थ्य बीमा में पॉलिसीधारकों कई अलग-अलग प्रकार के लाभ प्रदान करता है, जो किसी भी Policyholder को अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के समय लगने वाले खर्चों के लिए मिलता है।

इसे भी पढे:
> प्रपोज़ल का मतलब क्या होता है?

> नैच क्या होता है?

एलआईसी के स्वास्थ्य बीमा योजना | LIC Health Insurance Plan in Hindi

ऐसे तो Health Insurance Plan कई प्रकार के होते हैं। परंतु LIC मुख्य रूप से अपने ग्राहकों को दो Health Insurance प्रदान करता है। तो चलिए LIC Health Insurance Plan in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक समझते हैं।

  • LIC जीवन आरोग्य रक्षक योजना
  • LIC कैंसर कवर योजना

1. LIC जीवन आरोग्य रक्षक प्लान 906

यह LIC द्वारा दिया जाने वाला non-participating और नॉन-लिंक्ड Health Insurance Plan है। LIC का यह स्वास्थ्य बीमा योजना आपको और आपके परिवार को किसी भी आपात स्थिति आने पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही यह एक रेगुलर प्रीमियम और इंडिविजुअल Health Insurance Plan भी है।

LIC जीवन आरोग्य रक्षक योजना के अंतर्गत केवल आपका ही नहीं बल्कि आपके पूरे परिवार का कवर शामिल हो सकता है।

LIC जीवन आरोग्य Plan में हेल्थ कवर, नो क्लेम बेनिफिट, लचीलापन के साथ प्रीमियम भुगतान ओ का विकल्प भी शामिल है।

LIC जीवन आरोग्य प्लान के लिए योग्यता | Eligibility Criteria for Jeevan Arogya Plan

यदि आप LIC का यह स्वास्थ्य बीमा योजना लेना चाहते हैं तो आपको यहां कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आपके माता पिता की उम्र 75 वर्ष तक है तो उन्हें भी इस कवरेज में शामिल होने का मौका मिल सकता है।
  • आपके बच्चे की उम्र कम से कम 91 दिन और 17 वर्ष होनी चाहिए तभी आप इस Plan के अंतर्गत अपने बच्चों को शामिल कर पाएंगे।

LIC जीवन आरोग्य में क्या-क्या कवर होता है?

इसके अंतर्गत कई चीजें कवर हो सकती हैं जो कि इस प्रकार है -:

  • अस्पताल में भर्ती होने पर आपको नगर लाभ मिलेगा।
  • अकोला जिले बन के साथ प्रीमियम भुगतान का विकल्प प्रदान किया जाएगा।
  • को एकमुश्त लाभ दिए जाएंगे भले ही आपका वास्तविक चिकित्सा वह कुछ भी हो।
  • साथ ही आपको अस्पताल भर्ती शल्यक्रिया की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
  • यदि एक्सप्लेन के अंतर्गत आपके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल है तो पॉलिसी के प्रारंभ होने के बाद यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो अन्य सदस्यों के लिए प्रीमियम माफ कर दिया जाएगा।
  • इसके अलावा इसके अंतर्गत आपको एंबुलेंस लाभ और स्वास्थ्य परीक्षण लाभ भी मिलता है।
  • इसके अलावा जीवन आरोग्य योजना में कुछ अतिरिक्त लाभ दिए जाते हैं, जो कि टर्म राइडर दुर्घटना लाभ के विकल्प शामिल है।

LIC कैंसर कवर प्लान 905

एनआईसी का यह कैंसर कवर योजना एक non-participating और non-linked स्वास्थ्य बीमा योजना है। जो पॉलिसीधारक को पॉलिसी के दौरान किसी भी समय कैंसर के प्रमुख चरण या प्रारंभिक चरण से निदान पाने की स्थिति में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।

एक सामान्य स्वास्थ्य बीमा योजना कैंसर में होने वाले खर्चों को कवर नहीं कर सकती। इसलिए LIC अपने ग्राहकों को अलग से कैंसर कवर Plan प्रदान करती है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने कैंसर के उपचार के लिए वित्तीय सुरक्षा प्राप्त कर सकता है।

एलआईसी कैंसर कवर Plan 905 के लिए योग्यता (Eligibility Criteria for LIC Cancer cover Plan)

  • यह कैंसर कवर Plan लेने के लिए पॉलिसीधारक की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिक से अधिक 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • साथ ही पॉलिसी टर्न कम से कम 10 वर्षों का होना चाहिए।

एलआईसी कैंसर कवर प्लान के फायदे

  • LIC कैंसर कवर Plan के दौरान पॉलिसीधारक को एकमुश्त राशि और लाभ प्रदान किया जाता है।
  • पॉलिसीधारकों प्रीमियम वेबर बेनिफिट और विभिन्न चरणों के लिए उच्च दावे का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
इसे भी पढे:
> ECS क्या होता है?

> बॉन्ड पेपर क्या होता है?

निष्कर्ष | Conclusion

आज के इस लेख में हमने LIC Health Insurance Plan in Hindi के बारे मे जाना है। उम्मीद है यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आपको इस लेख से संबन्धित कोई अन्य प्रश्न हो तो हमसे कमेंट मे पूछे।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

FAQ’s

1. सबसे अच्छा Health Insurance कौन सा है?

सबसे अच्छा Health Insurance आपके लिए जीवन आरोग्य हो सकता है। क्योंकि यह आपके किसी भी बीमारी मैं आपको लाभ प्रदान करता है।

2. स्वास्थ्य बीमा कैसे काम करता है?

यदि आप अपना स्वास्थ्य बीमा कराते हैं तो आपको अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए परेशान नहीं होना पड़ता क्योंकि आपके मेडिकल ट्रीटमेंट का खर्च आपके बीमा पॉलिसी से कवर हो जाता है।

3. Health Insurance कितने प्रकार का होता है?

Health Insurance कई प्रकार के होते हैं। जैसे – कोरोना कवच, आरोग्य संजीवनी पॉलिसी, फैमिली फ्लोटर इंश्योरेंस, Group Health Insurance, मेटरनिटी Health Insurance, क्रिटिकल इलनेस इंश्योरेंस, Health Insurance फॉर सीनियर सिटीजंस, इत्यादि।

4. क्या LIC Health Insurance Plan राइडर प्रोवाइड करती है।

जी हां, LIC Health Insurance Plan के अंतर्गत आपको एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर और टर्म इंश्योरेंस राइडर प्रदान किए जाते हैं।

Leave a Comment