LIC Term इन्श्योरेन्स प्लान क्या है | LIC Term Insurance Plan In Hindi 

LIC Term Insurance Plan in Hindi: LIC अपने ग्राहकों को अलग-अलग टर्म इंश्योरेंस प्लान भी प्रदान करती है जिसके अंतर्गत पॉलिसी धारक इस प्लान को लेकर वित्तीय लाभ उठा सकते हैं। परंतु यदि आप नहीं जानते कि LIC Term Insurance क्या है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

क्योंकि आज के इस लेख में हम LIC Term Insurance Plan in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। साथ ही हम कुछ ऐसे plans के बारे में जानेंगे जोकि LIC की सबसे लोकप्रिय प्लान होगी।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

LIC टर्म इंश्योरेंस प्लान क्या है? | LIC Term Insurance Plan in Hindi

LIC का टर्म इंश्योरेंस प्लान पॉलिसी धारक के परिवार को पॉलिसी धारक की मृत्यु के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। LIC की Term Insurance Plan में पॉलिसी धारक को Maturity Benefit प्रदान नहीं किया जाता है केवल Death Benefit ही प्रदान किया जाता है।

LIC Term Insurance पॉलिसी धारकों को बहुत ही कम प्रीमियम पर अधिक मात्रा में कवरेज प्रदान करती है। एलआईसी का टर्म प्लान non-participating और non-linked योजना होती है। आप LIC term insurance पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं।

LIC टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे | Term Insurance Plan Benefits

LIC टर्म इंश्योरेंस के कई लाभ हैं जो कि इस प्रकार है -:

  1. सस्ते प्रीमियम दर पर अधिक कवरेज प्रदान करना
  2. धूम्रपान न करने वाले व्यक्तियों के लिए और महिलाओं के लिए प्रीमियम राशि पर छूट प्रदान करना
  3. पॉलिसी के लिए सम एश्योर्ड की राशि को चुनने का लचीलापन देना।
  4. टर्म इंश्योरेंस प्लान में शामिल होने के लिए 18 वर्ष की आयु सीमा प्रदान करना।
  5. टर्म इंश्योरेंस प्लान में दिए जा रहे कवरेज को बढ़ाने के लिए राइडर लाभ की भी सुविधा प्रदान करना।
  6. पॉलिसी धारकों को कर लाभ प्रदान करना। जैसे – आयकर 80c के अंतर्गत छूट।
  7. पॉलिसी के प्रीमियम लेट्स को भुगतान करने के लिए अलग-अलग भुगतान की शर्तें प्रदान करना।
  8. युवाओं के साथ साथ बुजुर्गों को भी टर्म इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करना।
इसे भी पढे:
> LIC SIIP प्लान क्या है और इसके क्या फायदे है।
> LIC का 5 साल मे पैसा डबल करने वाला प्लान के बारे मे जाने।

LIC टर्म इंश्योरेंस प्लांस के प्रकार | Types Of LIC Term Insurance Plan

LIC अपने ग्राहकों को उनके परिवार की वित्तीय सुरक्षा और वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तीन अलग-अलग टर्म प्लान प्रदान करता है जो कि इस प्रकार है।

 1.LIC टेक टर्म प्लान

  • LIC के प्लान में शामिल होने की आयु सीमा 18 वर्ष से 65 साल रखी गई है।
  • इसके अंतर्गत मैच्योरिटी आयु 80 साल है।
  • इस प्लान में पॉलिसी की अवधि 10 साल से 40 वर्ष की होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही इस प्लान में न्यूनतम सम एश्योर्ड राशि ₹50,00,000 है।

 2. LIC जीवन अमर प्लान

  • LIC के इस प्लान में शामिल होने की अधिकतम आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष रखी गई है।
  • LIC जीवन अमर प्लान के लिए मैच्योरिटी एज 80 वर्षों की रखी गई है।
  • इस प्लान को लेने के लिए न्यूनतम सम एश्योर्ड राशि 25,00,000 रुपए तय की गई है जबकि अधिकतम कोई सीमा तय नहीं की गई है।
  • LIC के इस टर्म इंश्योरेंस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 वर्ष से 40 वर्ष है।

 3. LIC सरल जीवन बीमा प्लान

  • इस टर्म इंश्योरेंस प्लेन को लेने की योग्यता भी 18 वर्ष से 65 वर्ष तय की गई है।
  • इस योजना का पॉलिसी टर्म 5 वर्ष से 40 वर्ष का होना चाहिए।
  • LIC सरल जीवन बीमा प्लान के अंतर्गत मेच्योरिटी के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष है।
  • इसके साथ ही पॉलिसी की सम एश्योर्ड राशि ₹5,00,000 तय की गई है और अधिकतम राशि ₹25,00,000 हो सकती है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने LIC Term Insurance Plan in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप एल आई सी से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

FAQ’s 

1. क्या एलआईसी टेक टर्म प्लान खरीदना अच्छा है?

जी हां, LIC टेक टर्म प्लान खरीदना अच्छा है।

2. एलआईसी और टर्म इंश्योरेंस में क्या अंतर है?

LIC एक कंपनी है जो कि पॉलिसी धारकों को टर्म इंश्योरेंस प्लान प्रदान करती है।

3. टर्म इंश्योरेंस के क्या फायदे हैं?

टर्म इंश्योरेंस के कई फायदे हैं जिसकी विस्तार पूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताई है।

4. 4. क्या टर्म इंश्योरेंस लेना ठीक है?

आप टर्म इंश्योरेंस के फायदों को जानकर यह निर्णय ले सकते हैं कि आपके लिए टर्म इंश्योरेंस लेना सही है या नहीं।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment