Term Rider का मतलब क्या होता है | term rider meaning in hindi

Term Rider Meaning in Hindi: यदि आप एक पॉलिसी धारक हैं और आपने बीमा पॉलिसी ली है तो अपने कई बार term rider शब्द भी सुना होगा। यह ऐसा शब्द है, जो इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय कुछ ही पॉलिसी धारकों को दिया जाता है। परंतु आज भी कई पॉलिसी धारक Term Rider Meaning in Hindi नहीं समझ पाते हैं।

तो आइए आज के इस लेख में हम Term Rider Meaning in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं। साथ ही हम term rider से संबंधित फ़ायदों की भी प्राप्त करेंगे।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

Term rider क्या है? | term rider meaning in hindi

Term Rider लाइफ इंश्योरेंस में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। इसी Term Rider इसलिए कहते हैं क्योंकि यह पॉलिसी धारकों को टर्म लाइफ इंश्योरेंस या टर्म प्लान के अंतर्गत दिया जाता है।

Term Rider एक प्रकार का Benefit है, जो टर्म प्लान के साथ LIC द्वारा अपने पॉलिसी धारकों को बेचे जाते हैं।

Term Rider को टर्म लाइफ इंश्योरेंस राइडर कहा जाता है। इसके अंतर्गत कई तरह के बेनिफिट जैसे- क्रिटिकल इलनेस, एक्सीडेंटल डेथ, पार्सल डिसेबिलिटी, प्रीमियम से छूट, इनकम बेनिफिट, इत्यादि दिए जाते हैं।

टर्म लाइफ राइडर 7 से 8 साल पहले शुरू किया गया। क्योंकि LIC पिछले कुछ समय से टर्म प्लान पर अधिक फोकस कर रही है।

इंश्योरेंस में term rider कैसे मिलता है? | How to get Term Rider benefit

Term Rider Meaning in Hindi जानने के बाद यह जानना भी जरूरी है कि टर्म राइडर कैसे लिया जा सकता है। टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको राइडर बेनिफिट खरीदने पड़ते हैं।

कई पॉलिसी धारक इसे इसलिए खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि इसके अंतर्गत कई तरह के लाभ मिलते हैं जो उन्हें समय-समय पर काफी काम आते हैं। Term rider की कीमत पॉलिसी धारक के बीमा लागत पर निर्भर करती है।

इसे भी पढे:
> एलआईसी मे नाम कैसे चेंज करे।
> Maturity क्लैम क्या होता है।

Term Rider के क्या फायदे हैं? | What is benefit of Term Rider

Term rider Policy के कई फायदे हैं, जो पॉलिसी धारक को मिलते हैं।

  • Term insurance के दौरान यदि किसी भी पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस राइडर बेनिफिट के जरिए पॉलिसी धारक के नॉमिनी को कुछ अतिरिक्त Sum Insured income भी दिया जाता है, जो की बीमा राशि के अतिरिक्त होता है।
  • इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है तो उसे राइडर बेनिफिट के अंदर कर बीमारी में होने वाले इलाज के खर्चे के लिए भी कुछ अतिरिक्त राशि भी मिलती है।
  • राइडर बेनिफिट के अंतर्गत यदि किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी धारक के परिवार को 5 से 10 सालों तक कुछ अतिरिक्त कमाई भी दी जाती है।
  • इस टर्म राइडर बेनिफिट के अंतर्गत कुछ ऐसे भी फायदे मिलते हैं, जो पॉलिसी धारक के लिए काफी अच्छे होते हैं। जैसे – यदि कोई भी पॉलिसी होल्डर किसी बीमारी हो जाने के कारण या दिव्यांगता के कारण प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पा रहा है तो उसके आगे के प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं।

निष्कर्ष | Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको Term Rider Meaning in Hindi के बारे मे जानकारी दी है। उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा और आप term rider के बारे में सभी जानकारियां हासिल कर पाए होंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

FAQ’s

1. राइडर क्या होता है?

राइडर बीमा पॉलिसी में उपयोग किया जाने वाला एक प्रोविजन होता है जो किसी भी बीमा पॉलिसी के लाभ को बढ़ा देता है।

2. term rider in lic in hindi किसे कहते हैं?

term rider इन LIC की जानकारी हमने इस लेख में विस्तार पूर्वक बताई है। कृपया लेख को पूरा पढ़ें।

3. क्या टर्म इंश्योरेंस के साथ राइडर्स लेना अच्छा है?

जी हां टर्म इंश्योरेंस के साथ राइडर सेना काफी अच्छा है जिस के फायदे हमने इस लेख में बताएं है।

4. LIC में आकस्मिक लाभ राइडर क्या है?

LIC के इस आकस्मिक लाभ राइटर बेनिफिट में पॉलिसी अवधि के दौरान यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो बीमा राशि के साथ-साथ आकस्मिक लाभ का भी भुगतान एकमुश्त राशि में किया जाता है।

5. term rider claim के लिए कौन पात्र हैं?

टर्म राइडर प्लान के लिए कम से कम व्यक्ति की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

1 thought on “Term Rider का मतलब क्या होता है | term rider meaning in hindi”

Leave a Comment