मोबाईल से LIC पॉलिसी स्टैटस कैसे चेक करे | LIC Policy Status Kaise Check Kare

LIC Policy Status Kaise Check Kare: भारत में लगभग कई लोगों ने LIC पॉलिसी ले रखी है। इसलिए पॉलिसी धारकों को कई बार एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक करना पड़ता है। और इसके लिए उन्हें बार-बार LIC ब्रांच जाना पड़ता है। लेकिन आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपना LIC Policy Status ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। यदि आप जानना चाहते हैं, lic ki policy ka status kaise check kare तो आज का यह लेख पूरा जरूर पढ़े।

क्योंकि आज के इस लेख में हम कुछ अलग अलग तरीकों के बारे में जानकारी देंगे और बताएंगे कि LIC Policy Status कैसे चेक करे आइए शुरू करते हैं।

LIC द्वारा शुरू की गई ऑनलाइन सेवाएं

एलआईसी द्वारा अपने पॉलिसी धारकों के लिए कई तरह की ऑनलाइन सेवाएं शुरू की गई है। जिनमें Policy Status Check करना भी शामिल है।

  • नया एलआईसी पॉलिसी की जानकारी प्राप्त करना
  • नई पॉलिसियों खरीदना
  • पॉलिसियों का प्रीमियम जमा करना
  • पॉलिसी स्टेटस चेक करना
  • पॉलिसी प्रीमियम की रसीद डाउनलोड करना इत्यादि।

एलआईसी की ऑनलाइन सेवाएं कैसे प्राप्त करें?

यदि आप एलआईसी पॉलिसी की ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले LIC के Customer Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऐप डाउनलोड करके सभी ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा आप बिना एप डाउनलोड किए LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसके ऑनलाइन सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। एलआईसी पॉलिसी की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसके ऊपर भी हुमने पोस्ट लिख रखा है आप उसको भी पढ़ सकते है।

इसे भी पढे।
> LIC पॉलिसी का प्रीमियम कैसे चेक करे?
> Credit Card से LIC प्रीमियम कैसे जमा करे?

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें?

आप LIC Policy Status कई तरीकों से चेक कर सकते हैं। यदि आप बिना रजिस्ट्रेशन किए एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो उसका तरीका भी हम आपको बता रहे हैं। LIC Policy Status by sms check करने के लिए नीचे दिये गए चरणों का पालन करें – 

SMS द्वारा पॉलिसी स्टेटस चेक करने का तरीका

  • इस तरीके में आपको अपने एलआईसी पॉलिसी में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करना होगा।
  • SMS करने के लिए आप सबसे पहले “ASKLIC State” टाइप करें।
  • इस मैसेज को टाइप करने के पश्चात इसे 567678 77 नंबर पर भेज दें।
  • मैसेज भेजने के बाद तुरंत आपकी LIC पॉलिसी का स्टेटस आपको मिल जाएगा।

Call center के माध्यम से पॉलिसी स्थिति की जांच कैसे करें?

  • एलआईसी ने LIC Policy Status की जांच करने के लिए 24*7 की सेवा उपलब्ध की है। जिसमें आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1251 नंबर डायल करना है।
  • यह नंबर डायल करने से पहले आपको अपने शहर का कोड लगाना होगा। यदि आप BSNL या MTNL Sim के माध्यम से कॉल कर रहे हैं तो आपको अपना शहर का कोड लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
  • जैसे ही आप कॉल डायल करते हैं तो LIC के एक द्वारा आपका कॉल उठाया जाता है, जिनसे आप अपने LIC पॉलिसी का स्टेटस पूछ सकते हैं।

ऑनलाइन पॉलिसी स्टेटस चेक कैसे करें?

  • ऑनलाइन LIC Policy details जानने के लिए सबसे पहले आपको एलआईसी के कस्टमर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसकी लिंक हमने इस लेख में दी हुई है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कस्टमर पोर्टल पर लॉगिन कर ले।
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने कई तरह के ऑप्शन खुल कराएंगे, जिनमें से आपको Basic Services का विकल्प चुनना है।
  • इस सर्विसेज के विकल्प में आपको पॉलिसी स्टेटस जानने के लिए मिल जाएगा। तो इस तरह से आप LIC Policy Status Check कर सकते हैं।
  • कभी कभी ऐसा होता है की आपको यहा पर पॉलिसी देखने को नहीं मिलता है इस लिए आपको घबराना नहीं है आपको बस Enroll Policies पर क्लिक करना है।
  • यहा आपसे पॉलिसी की डिटेल्स मांगी जाएगी आपको पॉलिसी की सारी डिटेल्स देनी है बस इतना करते ही आपकी पॉलिसी वहा Enroll हो जाएगी और आपको आपके पॉलिसी की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।  
इसे भी पढे।
> LIC मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कैसे करे?
> LIC का Credit Card कैसे बनवाए?

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने जाना कि LIC Policy Status Kaise Check Kare उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से LIC Policy Status को चेक कर पाएंगे। यदि आप LIC से संबंधित अन्य जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो कृपया हमें कमेंट करके बताएं।

FAQ’s

1. मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी विवरण ऑनलाइन देख सकता हूं?

जी हां इस लेख में एलआईसी पॉलिसी विवरण ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया बताई गई है।

2. मैं अपनी एलआईसी परिपक्वता तिथि ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

अपनी एलआईसी परिपक्वता तिथि जानने के लिए आपको ऑनलाइन एलआईसी कस्टमर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद आप अपनी एलआईसी पॉलिसी से संबंधित सभी तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

3. पॉलिसी नंबर से डिटेल्स कैसे निकालें?

इस लेख में बताए गए तरीकों के माध्यम से आप बिना पॉलिसी नंबर के उपयोग के भी अपनी पॉलिसी डिटेल्स निकाल सकते हैं।

4. एलआईसी की वेबसाइट क्या है?

एलआईसी की वेबसाइट आप इस लिंक licindia.in पर क्लिक करके पहुंच सकते हैं।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

1 thought on “मोबाईल से LIC पॉलिसी स्टैटस कैसे चेक करे | LIC Policy Status Kaise Check Kare”

Leave a Comment