भारत में ज्यादातर लोग अपना LIC जरूर करवाते हैं ताकि आने वाले समय में LIC के माध्यम से उन्हें मदद मिल सके। LIC में हमें हर महीना या सालाना कुछ Premium जमा करना पड़ता है परंतु कई ग्राहक ऐसे भी होते हैं जो अपना LIC Premium भूल जाते हैं और वह नहीं समझ पाते कि lic ka premium kaise check kare?
तो चलिए आज हम आपको इस लेख में बताते हैं कि अपना lic ka premium kaise check kare? साथ ही हम आपको LIC Premium चेक करने से संबंधित कुछ अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी देंगे जिनके माध्यम से आप अपना LIC पॉलिसी का Status Online ही चेक कर सकते हैं।
LIC का Premium कैसे चेक करें? | lIC ka premium kaise check kare
आजकल जीवन बीमा निगम ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ नई सुविधाएं शुरू की है जैसे कि LIC धारक घर बैठे ही ऑनलाइन अपने LIC Premium की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको भारतीय जीवन बीमा निगम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप LIC की Official Website पर जाकर या SMS के माध्यम से आसानी से अपना lic का premium चेक कर सकते हैं।
एलआईसी की जानकारी अपने फोन पर घर बैठे लेने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
- SMS के द्वारा
- IVRF कल कर द्वारा
- ऑफिसियल वेबसाईट के द्वारा
- अफिशल वेबसाईट पर बिना रेजिस्ट्रैशन किए
एलआईसी पॉलिसी चेक कैसे करें जाने ये तरीके
1. बिना रेजिस्ट्रैशन किए कैसे देखे | Check LIC Policy Status Online Without Registration
- इसके लिए सबसे पहले आपको इसके official वेबसाईट पर जाना है।
- अब वहा आपको New User पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने रएक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि, मोबाईल नंबर, प्रीमियम राशि, ईमेल, और जेन्डर भरना होगा।
- अब आपको वह पर “I Agree” पर क्लिक करना और चेक्बॉक्स पर क्लिक करना है और “आगे बढ़े” पर क्लिक करना है।
- फिर आपको “हा” पर क्लिक करके फिर से मोबाईल और ईमेल आइडी दर्ज करे।
- अब आपको एक नया पासवर्ड सेट करने को कहा जाएगा जिसका इस्तेमाल करके अपने एलआईसी अकाउंट मे Sign In करेंगे। आपका पासवर्ड कम से कम 6 अंकों का और अधिकतम 16 अंक का होना चाहिए। पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान रखन की एक अपरकेस, एक अंक और एक सिम्बल शामिल होना चाहिए।
- अब आपको ये सब करने के बाद अकाउंट मे आइडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।
- जैसे ही लॉगिन हो जाए वहा आपको All Policy पर क्लिक करना है।
- अब वह आपको आपके सारे पॉलिसी की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।
2. LIC का Premium SMS के माध्यम से चेक करें
अब बात करते है की अगर आप एसएमएस के द्वारा अगर अपने पॉलिसी की जाच करना चाहते है तो क्या स्टेप फॉलो करना होगा।
SMS के द्वारा आप केवल LIC Premium ही नहीं बल्कि एलआईसी से संबंधित अन्य चीजों की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रियाओं के माध्यम से आप समझ सकते हैं कि अपनी lic ka premium kaise check kare.
भारतीय जीवन बीमा निगम आपको एक SMS नंबर देता है जिसका उपयोग आप बिना रजिस्ट्रेशन किए अपने पॉलिसी के Status को जान सकते हैं।
- सबसे पहले आपको अपने के एसएमएस वाले सेक्शन मे जाए।
- अब आपको कम्पोज़ मैसेज पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको ASKLIC xxxxxxxxx STAT या ASKLIC <POLICY NUMBER> PREMIUM टाइप करना है और 9222492224 या 56767877 पर भेज देना है और मैसेज दिए गए फॉर्मैट मे ही टाइप करना है।
- आपके एलआईसी पॉलिसी मे अगर आपका नंबर रजिस्टर है तो एसएमएस के द्वारा आपको डीटेल मिल जाएगी।
वही एलआईसी अपने तरफ से और भी एसएमएस की सुविधा दे रही है जैसे की अगर आप लोगों को नीचे दी गई जानकारी चाहिए तो आप इन्हे भी इस्तेमाल कर सकते है।
- पॉलिसी का Status Verify करने के लिए आप एसएमएस बॉक्स मे ASKLIC STAT लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपको एलआईसी की आस्तित्व प्रमाण पत्र लेना है तो आप अपने रजिस्टर नंबर से ASKLIC<policy number> ECDUE लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आप अपने एलआईसी पॉलिसी का देय तिथि भूल गए है तो इसके लिए आप ASKLIC<policy number>ANNPD लिख कर 56767877 भेज सकते है।
- अगर आपको अपने पॉलिसी के वार्षिक राशि के बारे मे पूछताछ करना है तो आप ASKLIC<policy number>AMOUNT लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपका चैक बाउन्स हो गया है और आप उसको वापस लेना चाहते है तो इसके लिए आपको ASKLIC<policy number>CHQRET लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपको अपने पॉलिसी के किस्त प्रीमियम के बारे मे पूछताछ करना है तो आप ASKLIC PREMIUM लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपको अपना बोनस राशि के बारे मे पूछताछ करना है तो आप ASKLIC BONUS लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपको अपना REVIVAL राशि के बारे मे पूछताछ करना है तो आप ASKLIC REVIVAL लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपको LOAN के बारे मे पूछताछ करना है तो आप ASKLIC LOAN लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
- अगर आपको अपना NOMINEE के बारे मे पूछताछ करना है तो आप ASKLIC<POLICY NUMBER>NOM लिख कर 56767877 पर भेज सकते है।
इसे भी पढे: |
> Google Pay से LIC प्रीमियम कैसे जमा करें बहुत ही आसानी से > LIC का Bond खो गया तो Duplicate Policy Bond कैसे बनवाये ? |
3. Online LIC का Premium कैसे चेक करें?
भारतीय जीवन बीमा निगम के Official Website पर जाकर भी आप Online माध्यम से LIC Premium Check कर सकते हैं। यदि आप खोज रहे है की lic ka premium kaise check kare तो Online LIC India Website आपके लिए सबसे अच्छा तरीका साबित हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको भारतीय जीवन बीमा निगम के Website पर Registration करना होगा। नीचे दी गई प्रक्रियाओं के माध्यम से आप सबसे पहले LIC के Portal पर Registration करें।
- सबसे पहले गूगल के Official Website पर जाएं।
- वेबसाइट पर आने के बाद Login to Customer Portal पर Click करें।
- Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर “New User” और “Registered User” लिखा होगा।
- अभी आपको रजिस्ट्रेशन करना है इसलिए New User पर Click करें और अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी भरकर Proceed पर Click करें।
- Click करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना User ID और Password डालना है। यहां पर वही User ID एवं Password डाले जो आपको हमेशा याद रहे। इसके बाद Submit बटन पर Click करें।
- इस तरह आप का रजिस्ट्रेशन LIC की Official Website पर हो जाएगा।
- Registration होने के बाद आप वापस से एलआईसी की Official Website खोलें और वहां पर Customer Portal पर जाकर Registered User पर Click करें।
- Click करते ही आपके सामने Login का Option आएगा जहां पर आप अपना User ID और Password डालकर डालकर Login कर सकते हैं।
- Login करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जहां पर आपसे आपके पॉलिसी से संबंधित कुछ जानकारियां पूछे जायेंगे।
- Policy से संबंधित सभी जानकारियां आपको सही ढंग से भरनी है नहीं तो आपका lic का premium सही ढंग से नहीं देख पाएगा या फिर आप अपना Online Status Check नहीं कर पाएंगे।
- Policy Form भरने के बाद Proceed पर Click करें और Click करते ही आपके सामने आपकी पॉलिसी से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां आपको दिखने लग जाएंगे।
- Policy की आवश्यक जानकारियों में आपका Policy Name, Policy Plan, LIC Premium due date, Policy Status, Policy इत्यादि सभी चीजें दिखने लग जाएगी।
4. Call के माध्यम से अपना LIC Premium चेक करें।
देखा जाए तो भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने तरफ से वो सारी ऑप्शन दे रखे है जिस से की आप अपने पॉलिसी से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सके। जैसे की काल सेंटर, वेबसाईट, ईमेल, मैसेज इत्यादि। IVRF की सुविधा एलआईसी ने दे रखी है और ये दिन के 24 घंटे काम करती है। अगर आपके पास MTNL & BSNL है तो 1251 पर कल करके एलआईसी पॉलिसी की जानकारी ले सकते है।
लेकिन अगर बात करे की आपके पास BSNL & MTNL सिम के अलावा कोई और सिम है तो क्या करेंगे तो मै आपको बता दु की आप इसके लिए 1251 पर ही कल करेंगे लेकिन उसके आगे अपने सिटी का कोड लगा देंगे।
कॉल करने पर आपसे आपकी policy से संबंधित कुछ जानकारियां पूछे जाएंगे जिससे आपको Type करके बताना होगा। उसके बाद आपको कॉल पर बता दिया जाएगा कि आपका LIC Premium कितना है।
अगर ऊपर दिए गए नंबर से कोई रिजल्ट नहीं मिल तो आप भारतीय जीवन बीमा निगम मैं आप टोल फ्री नंबर 022 6827 6827 पर कॉल करके भी अपना LIC Premium पता कर सकते हैं।
इसे भी पढे: |
> LIC में BOC का मतलब क्या होता है > इन 3 तरीके से अपने बंद पड़ी LIC पालिसी को फिर से चालू करे |
निष्कर्ष
आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको बताया कि LIC ka Premium Kaise Check Kare उम्मीद है कि इस लेख से माध्यम आप अपना LIC Premium आसानी से Check कर पाएंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते हैं।
FAQ’s
1. LIC Policy की जांच कैसे करें?
उत्तर – आप LIC इंडिया के Official Website पर जाकर LIC पॉलिसी की जांच कर सकते हैं। इसकी जानकारी हमने इस लेख में विस्तारपूर्वक बताइए।
2. पॉलिसी नंबर से डिटेल्स कैसे निकालें?
उत्तर – LIC इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या फिर LIC इंडिया को एसएमएस करके आप पॉलिसी नंबर के माध्यम से डिटेल निकाल सकते हैं इसके विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख में दी गई है।
3. बिना रजिस्ट्रेशन के मैं अपनी LIC पॉलिसी ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?
उत्तर – आप SMS का उपयोग करके बिना रजिस्ट्रेशन के भी LIC पॉलिसी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया हमने इस लेख में बताई है।