LIC का क्रेडिट कार्ड कैसे बनेगा जाने पूरा प्रोसेस | LIC ka credit card kaise banega

यदि आप LIC एजेंट है या फिर आपका LIC में किसी भी तरह का जीवन बीमा है तो आप LIC की New Credit Card की सुविधा का लुफ्त उठा सकते हैं। LIC ने कुछ समय पहले ही एक नई Credit Card सुविधा चालू की है जिसमें आप LIC के अलग-अलग तरह के Credit Card बनवा सकते हैं और उस के माध्यम से अपना LIC का Premium भर सकते हैं और साथ ही अन्य कार्यों में भी उपयोग कर सकते हैं। कई लोग LIC Credit Card बनवाना चाहते हैं परंतु वह यह नहीं जानते कि LIC ka credit card kaise banega?

तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं कि LIC ka credit card kaise banega और इसके लिए किस तरह के दस्तावेज एवं प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

LIC Credit Card क्या है? | What is LIC credit Card

LIC ने HDFC Bank के साथ tie-up किया है और इनके साथ मिलकर अपने LIC कस्टमर को Credit Card की सुविधा प्रदान कर रहा है। यदि आप एक LIC Policyholder हैं और नियमित रूप से LIC Premium का भुगतान करते हैं तो यह lic credit card आपके बहुत काम आ सकती है।

क्योंकि LIC Credit Card की मदद से यदि आप अपने LIC Premium का भुगतान करते हैं तो आपको कुछ Reward Point और Cashback भी प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल आप अन्य तरह के सामान को खरीदने या Premium भुगतान करने में कर सकते हैं।

LIC कितने तरह के Credit Card प्रदान कर रही है? | Types of LIC Credit Cards

LIC 4 तरह के Credit Card अपने ग्राहकों को प्रदान कर रही है जिसको बनाने के लिए अलग-अलग नियम एवं शर्तें भी तय की गई है। LIC के चार Credit Card इस प्रकार हैं –

  1. एलआईसी गोल्ड क्रेडिट कार्ड (LIC Gold Credit Card
  2. एलआईसी प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (LIC Platinum Credit Card)
  3. एलआईसी टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड (LIC Titanium Credit Card)
  4. एलआईसी सिगनेचर क्रेडिट कार्ड (LIC Signature Credit Card)
इसे भी पढे:
> एलआईसी सरेन्डर फॉर्म को कैसे भरे जाने पूरा प्रोसेस?
> एलआईसी मे सरेन्डर वैल्यू क्या होती है?

LIC Credit Card बनवाने के लिए योग्यताएं | Elegibility Criteria For apply LIC Credit Card

लगभग सभी वित्तीय संस्थान Credit Card की एप्लीकेशन एक्सेप्ट करने से पहले कुछ योग्यताएं देखती हैं जो कि निम्न प्रकार हैं

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक LIC एजेंट या LIC Policyholder होना चाहिए।
  • इसके अलावा सभी Credit Card को बनाने के लिए कुछ एनुअल इनकम भी निर्धारित की गई है जो कि नीचे दिए गए टेबल के द्वारा आप समझ सकते हैं।
Credit CardAnnual Income (in Rs.)Best Suited for
LIC Gold Credit Card1.8 LakhRegular Users
LIC Platinum Credit Card3 LakhShopping and Rewards
LIC Titanium Credit Card5 LakhTravel & Hotel Booking
LIC Signature Credit Card15 lakhsPremium Services

LIC का Credit Card बनवाने के लिए दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण -: पैन कार्ड/आधार कार्ड इत्यादि
  • पता प्रमाण-: आधार कार्ड/3 महीने का बिजली बिल
  • आय प्रमाण-: पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप/income tax return/ 3 महीने बैंक स्टेटमेंट

LIC Credit Card कैसे बनेगा? | LIC ka credit card kaise banega?

अभी तक हमने जाना कि यह LIC Credit Card क्या है और किस किस तरह के lic Credit Card हम बनवा सकते हैं। अब हम जानेंगे कि LIC credit card kaise banaye?

तो आप Online तथा Offline दोनों माध्यमों से ही LIC Credit Card apply कर सकते हैं। नीचे दी गई प्रक्रियाओं को Follow करके LIC Credit Card के लिए Apply करें।

LIC Credit Card Online Apply

  • LIC का Credit Card ऑनलाइन तरीके से बनवाने के लिए सबसे पहले आपको LIC card official website पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको वहां पर LIC के अलग-अलग Credit Card दिखाई देंगे। जिसमें से आप वह LIC कार्ड चुने जिसके लिए आप eligible है।
  • अब जिस कार्ड के लिए आप eligible है उसी कार्ड के ऊपर Apply now का भी बटन दिखेगा जिस पर आपको Click करना है।
  • Click करते ही आपके सामने एक्सिस बैंक का एक फॉर्म खुलकर आएगा जिससे आपको भर करके Submit कर देना है। क्योंकि LIC ने एक्सिस बैंक के साथ टाइप किया है तो आपको सबसे पहले यह फॉर्म भरना जरूरी है।
  • जैसे ही आप यह फॉर्म सब भर के Submit कर देते हैं, वैसे ही कुछ समय बाद आपके पास एक्सिस बैंक की तरफ से कॉल आएगी जिसमें वह आपसे Credit Card Apply करने से संबंधित जानकारी लेंगे और Credit Card को Apply करने की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करेंगे।
  • इस तरीके से आपका LIC Credit Card Online ही बनकर तैयार हो जाएगा और आप के पास यह Credit Card पहुंच जाएगा।

LIC Credit Card Apply Offline

  • यदि आप LIC के Credit Card के लिए ऑनलाइन Apply करना चाहते हैं तो आपको केवल अपने सभी दस्तावेजों को लेकर अपने LIC Branch के ऑफिस जाना है और वहां पर जाकर Credit Card से संबंधित सभी जानकारियां पता करनी है।
  • इसके बाद LIC Office के जो भी Agent रहेंगे वह आपका LIC Credit Card से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा कर देंगे और इस तरह से आप ऑफलाइन LIC Credit Card के लिए Apply कर सकते हैं।
इसे भी पढे:
> जाने एलआईसी पॉलिसी को बंद कैसे करे?
>

Conclusion – निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि LIC ka credit card kaise banega उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LIC Credit Card से संबंधित जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

FAQ’s

1. क्या एलआईसी क्रेडिट कार्ड फ्री है?

उत्तर – जी हां एलआईसी क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए किसी भी तरह के चार्जेस नहीं लग रहे हैं इसलिए यह कार्ड बिल्कुल फ्री है।

2. मैं अपना एलआईसी कार्ड कैसे सक्रिय कर सकता हूं?

उत्तर – आप अपने पास के एलआईसी ऑफिस ब्रांच में जाकर अपना एलआईसी कार्ड सक्रिय करवा सकते हैं।

3. क्या हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एलआईसी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं?

उत्तर – जी हां, आप एलआईसी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं और उस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एलआईसी प्रीमियम का भुगतान आसानी से कर सकते हैं।

4. एलआईसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर – एलआईसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर 1800 233 1100 है।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment