LIC मे आप अपना मोबाईल नंबर कैसे रजिस्टर करवाए | lIC me mobile number register kaise kare

आजकल भारत के लगभग सभी व्यक्तियों के पास LIC Policy जरूर होगी। और आज के Digitalization के समय में हर व्यक्ति यह चाहता है कि उसे अपने सभी Policy की Update SMS के द्वारा प्राप्त हो जाए। ऐसे में LIC में नंबर रजिस्टर करना बहुत ही आवश्यक है। लोग यह जानना चाहते हैं की lic me mobile number register kaise kare ताकि वह समय पर अपने Policy से संबंधित अपडेट प्राप्त कर सकें।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते हैं lic me mobile number register kaise kare। जिसके माध्यम से आप आसानी से LIC Policy में नंबर रजिस्टर कर पाएंगे और सभी अपडेट मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त कर पाएंगे।

LIC Policy में नंबर रजिस्टर करना क्यों आवश्यक है?

LIC Policy में नंबर रजिस्टर करके हम Policy से संबंधित कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं जैसे –

  • SMS के माध्यम से Policy की Premium की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
  • यदि किसी Policy धारक के पास कई सारी Policy है तो वह अपने मोबाइल पर ही सभी LIC Policy की जानकारी एक साथ प्राप्त कर सकता है।
  • किसी नई Policy से जुड़ी Notification मोबाइल नंबर पर आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।
  • LIC Policy से जुड़ी किसी भी तरह के Alert को मोबाइल नंबर पर कंपनी द्वारा तुरंत भेज दिया जाता है।
इसे भी पढे:
> घर बैठे मोबाईल से एलआईसी का प्रीमियम कैसे चेक करे?
> Lic Nach Mandate Form Download Pdf जाने कैसे इस फॉर्म को कैसे भरते है

LIC में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? | Lic Me Mobile Number Register Kaise Kare

lic me mobile number register करने के 3 तरीके हैं। और इन सभी तरीकों की जानकारी हम आपको विस्तार पूर्वक बता रहे हैं।

Online LIC में मोबाइल नंबर रजिस्टर करें

  • आधिकारिक वेबसाइट के Link पर Click करते ही आपके सामने एक LIC का पेज खुल कर आएगा। जहां पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और मोबाइल नंबर भरना है।
  • सभी जानकारी की भरने के बाद अंत में आपसे Number of Policies पूछा जाएगा जहां पर आपको उतना नंबर Select करना है जितनी Policy आपके पास है।
  • उसके बाद नीचे आपको Declaration के Check box पर tick कर देना है और Submit पर click कर देना है। जहां पर लिखा होगा की आप अपना मोबाइल नंबर और Email id LIC में रजिस्टर कर रहे है जिसका उपयोग LIC द्वारा E-Communication के लिए किया जा सकता है।
  • Subit पर Click करते ही एक और page खुलकर आएगा जहां पर आपको अपनी सभी जानकारी पढ़ लेने के बाद “Validate Policy Details” पर Click कर देना है।
  • उसके बाद तुरंत ही आपका नंबर LIC में रजिस्टर हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर इसका मैसेज भी आपको प्राप्त हो जाएगा।

LIC कस्टमर केयर द्वारा नंबर रजिस्टर करें

आप LIC के Customer care service में कॉल करके भी अपना मोबाइल नंबर अपने LIC Policy में रजिस्टर कर सकते हैं।

  • सबसे पहले LIC Customer care Number (+91 22 6827 6827) पर कॉल करें, जोकि 24 घंटे तक उपलब्ध रहता है।
  • कॉल करने के बाद आपसे कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी, जिसे आपको नंबर दबाकर बताना होगा।
  • इसके बाद आपकी एक Customer Executive से बात हो जाएगी और आप उन्हे अपना मोबाइल नंबर LIC में रजिस्टर करने के लिए बोल सकते है।
  • इस तरह आप एलआईसी के कस्टमर सर्विस में कॉल करके आसानी से नंबर पंजीकृत करावा सकते है।

LIC ऑफिस ब्रांच में जाकर नंबर रजिस्टर करें

ऊपर दिए गए 2 तरीकों के अलावा आप अपने पास के LIC ऑफिस ब्रांच में जाकर भी LIC एजेंट से बात करके अपना मोबाइल नंबर LIC में रजिस्टर करवा सकते हैं।

  • सबसे पहले LIC office जाएँ और वहाँ एजेंट से मिले।
  • इसके अलावा आपने जिन LIC agent की मदद से अपनी पॉलिसी ली थी उनसे भी बात कर सकते है।
  • उनके द्वारा आपसे कुछ Basic जनकारियाँ पुछी जाएंगी, जो आपको बाटनी होगी। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर LIC में रजिस्टर कर दिया जाएगा।
इसे भी पढे:
> LIC हेल्थ इन्श्योरेन्स क्या होता है और इसको करवाने के क्या-क्या फायदे है।
> Credit Card से एलआईसी का प्रीमियम कैसे भरे?

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि lic me mobile number register kaise kare? उम्मीद है कि अब आप आसानी से अपने LIC Policy में नंबर रजिस्टर करवा पाएंगे। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ’s

1. LIC में ईमेल आईडी कैसे रजिस्टर करें?

उत्तर – इस लेख में बताई गयी प्रक्रियाओं के माध्यम से आप LIC में अपना ईमेल आईडी भी रजिस्टर कर सकते हैं।

2. मैं एलआईसी के साथ पंजीकृत अपना मोबाइल नंबर कैसे जान सकता हूं?

उत्तर – आप LIC को LICHELP लिखकर 92224 92224 पर SMS भेज सकते हैं और अपने Policy से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3. मैं अपने LIC नॉमिनी को ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकता हूं?

उत्तर – LIC ने अभी तक नॉमिनी को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा नहीं दी है।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment