जाने LIC पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है और लोन के लिए अप्लाइ कैसे करे?

कई बार हमारे सामने ऐसी परेशानियां आ जाती है जिसके कारण हमें Loan लेने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन अक्सर आप समझ नहीं पाते हैं कि किस बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा Loan लिया जाए जहां से आप को सबसे सस्ता Loan मिल सके।

तो अगर आप LIC policy holder है तो आपको इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। LIC अपने पॉलिसीधारक को उनकी पॉलिसी पर अलग-अलग प्रकार के Loan देती है ताकि ग्राहक अपनी जरूरतों को पूरा कर पाए।

कई पॉलिसीधारक यह जानना चाहते हैं कि lic policy par kitna loan mil sakta hai? तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको LIC Policy loan से संबंधित जानकारी देने का प्रयास करेंगे। कृपया इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें।

LIC Policy पर Loan क्या है? | What is Loan against LIC Policy

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि LIC अपने ग्राहकों को Insurance देने के अलावा ऋण भी प्रदान करती है जिसके माध्यम से कई बीमा पॉलिसीधारक अपने जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। LIC यह ऋण केवल Policyholders को ही प्रदान करता है क्योंकि यह Loan इंश्योरेंस के खिलाफ लिया जाता है। यह अल्पकालीन ऋण होते हैं जो आमतौर पर तत्काल खर्चों को पूरा करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।

LIC पॉलिसी पर कितना Loan मिल सकता है? | LIC Policy Par Kitna Loan Mil Sakta Hai

LIC अपने ग्राहकों को उनके इंश्योरेंस पॉलिसी के आधार पर Loan प्रदान करती है। किसी भी पॉलिसी धारक की पॉलिसी का जितना Surrender Value होता है उसका 90% Loan पॉलिसी धारक को मिल जाता है।

उदाहरण के लिए, यदि किसी पॉलिसी धारक की Insurance Policy का सरेंडर वैल्यू ₹1,000,00 है तो उसका 90% Loan पॉलिसी धारक को मिल जाएगा यानी कि ₹90,000 Loan के रूप में Policyholder को दिया जाएगा।

LIC पॉलिसी पर कौन-कौन से Loan दिए जाते हैं? |Type Of Loan Against LIC Policy?

LIC अपने ग्राहकों को केवल पॉलिसी धारक के पॉलिसी के Surrender value के आधार पर ही Loan प्रदान करता है और उस Loan का उपयोग ग्राहक अपने किसी भी जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे –

  1. Personal Loan
  2. Education loan
  3. Medical Loan
  4. Marriage Loan
  5. Loan To Pay Premium of The Policy
इसे भी पढे:
> LIC Death Claim का Time लिमिट कितना होता है ?
> LIC में Loan के लिए कैसे अप्लाई करे, तथा फॉर्म कैसे भरे

LIC पॉलिसी की ब्याज दर | LIC Policy Loan Interest Rate

आप LIC द्वारा Loan लेने पर आपको केवल 9% से 9.50% प्रतिवर्ष ब्याज दर चुकाना होगा। इसके अलावा यदि आप अपनी LIC policy पर किसी बैंक द्वारा Loan लेते हैं तो वहां पर आपका प्रति वर्ष ब्याज दर 10% से 13% तक हो सकता है।

इसलिए कोशिश यही करें कि आप अपने LIC office branch में जाकर ही Loan प्राप्त करें जिससे कि आपको सस्ता Loan प्राप्त हो सके।

LIC पॉलिसी लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility for Loan Against LIC Policy)

LIC Policy Loan देने के लिए कुछ योग्यता एवं शर्ते हैं जो इस प्रकार है –

  1. आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी आवश्यक है।
  2. आवेदक के पास एक वैध बीमा पॉलिसी होने चाहिए जो समर्पण या नगद मूल्य देता हो।
  3. आवेदक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  4. LIC Premium का कम से कम 3 साल का पूरा भुगतान होना चाहिए।
  5. इसके अलावा LIC पॉलिसी धारक नीचे दिए गए पॉलिसी के अंतर्गत LIC पॉलिसी पर Loan ले सकता है :
  • Jeevan Pragati
  • Jeevan Labh
  • Jeevan Lakshya
  • Jeevan Rakshak
  • New Jeevan Anand
  • New Endowment Plan
  • Single-Premium Endowment Plan
  • Limited Premium Endowment Plan

LIC पॉलिसी Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents For Loan Against LIC Policy)

LIC पॉलिसी पर Loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है –

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि।
  • आय प्रमाण – सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पता प्रमाण – निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि।
इसे भी पढे:
> LIC Death Claim एप्लीकेशन का फॉर्मेट कैसा होता है, और इसमें क्या जानकारी देनी होती है।
> LIC का Maturity फॉर्म कैसे भरते है जाने Step By Step हिंदी में।

LIC पॉलिसी पर Loan कैसे लें? | LIC Policy Par Loan Kaise Le?

LIC पॉलिसी पर Loan लेना बहुत ही आसान है। यदि आप LIC पॉलिसी पर Loan लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने LIC ऑफिस के ब्रांच में जाना होगा और वहां पर Loan लेने के सारे प्रोसेस और लोन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा।

सबसे पहले आप अपने LIC ऑफिस ब्रांच में जाएं और ध्यान रहे कि आपके पास सभी दस्तावेज होने चाहिए। इसके बाद आप ऑफिस कि किसी Employee से संपर्क करके आसानी से LIC पॉलिसी पर Loan प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि LIC policy par kitna loan mil sakta hai? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LIC पॉलिसी Loan से संबंधित सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ’s

1. क्या एलआईसी पॉलिसी पर लोन मिल सकता है?

उत्तर- जी हां, एलआईसी अपने पॉलिसी धारकों को उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन प्रदान करती है।

2. एलआईसी पॉलिसी लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

उत्तर- एलआईसी पॉलिसी इंटरेस्ट रेट 9% से 9.50% है।

3. एलआईसी पर लोन कितना मिलता है?

उत्तर- एलआईसी पर पॉलिसी धारकों को उनके पॉलिसी के सरेंडर वैल्यू के हिसाब से लोन मिलता है।

Leave a Comment