LIC मे होम लोन कैसे अप्लाइ करे जाने सारे प्रोसेस।

आजकल घर लेना काफी मुश्किल काम हो गया है क्योंकि महंगाई के समय में सभी घरों की कीमत भी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में हम Home loan ले सकते हैं परंतु Home loan भी कई वित्तीय संस्था और बैंक द्वारा दिया जाता है इसलिए कौन सा Home loan आपके लिए ज्यादा बेहतर है यह पता कर पाना कठिन होता है।

इसी बीच एक वित्तीय संस्था है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं और उसका नाम LIC है। अब शायद आपको यह जानकारी नहीं होगी कि lic me home loan kaise le? तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि एलआईसी मे होम लोन कैसे ले, अब यदि आप LIC द्वारा जीवन बीमा ले चुके हैं तो LIC Home loan भी आसानी से ले सकते हैं।

एलआईसी होम लोन क्या है? | What is LIC Home Loan?

LIC की एक सहायक कंपनी LIC Housing Finance Ltd. है जिससे हम LICHFL कह सकते हैं। एक Housing Finance कंपनी है जो भारत देश में काम करती है और अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह के Home loan प्रदान करती है।

यदि कोई भी व्यक्ति अपना घर बनाना चाहता है या फ्लैट खरीदना चाहता है तो LIC Housing Finance कंपनी उन्हें पैसे प्रदान करती है ताकि वे आसानी से अपने लिए एक अच्छा घर बना पाए। LIC Home Loan अपने Customers को 1 लाख से लेकर 15 करोड़ तक का होम लोन प्रदान करती है।

LIC कितने प्रकार के Home loan प्रदान करती है? | LIC Home Loan Schemes

LICHFL अपने अलग-अलग ग्राहकों यानी वेतन भोगी और व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार के Home loan योजनाएं प्रदान करती हैं। नीचे सभी Home loan योजना की जानकारी दी गई है जिसका ग्राहक लाभ उठा सकते हैं।

  1. LIC HFL Griha Varishtha  -घर या फ्लैट खरीदने के लिए
  2. LIC HFL Pradhan Mantri Awas Yojana – पहले पक्के मकान खरीदने या बनवाने के लिए
  3. LIC HFL Griha Suvidha – घर का मालिक बनने के उद्देश्य के लिए
  4. LIC HFL Home Loan for NRI – भारत में घर खरीदने यह निर्माण के लिए
  5. LIC HFL Home Construction Loan – कोई भी नया घर बनवाने के लिए
  6. LIC HFL Home Extension Loan – पुराने घर को बड़ा करने के लिए
  7. LIC HFL Home Renovation Loan – घर मे सुधार करने या नवीनीकरण करने के लिए
  8. LIC HFL Home Loan Top Up – नए ग्राहक और पहले से मौजूद ग्राहक के लिए
  9. LIC HFL Advantage Plus – अपने पुराने होम लोन को लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से LIC HFL होम लोन में बदलें।
इसे भी पढे:
> LIC में Loan के लिए कैसे अप्लाई करे, तथा फॉर्म कैसे भरे।
> इन 3 तरीके से अपने बंद पड़ी LIC पालिसी को फिर से चालू करे।

एलआईसी होम लोन लेने के लिए योग्यता | LIC Home Loan Eligibility

LIC के सभी प्रकार के Home loan के लिए अलग-अलग योग्यता एवं शर्तें रखी गई हैं परंतु इनमें से कुछ प्रमुख शर्ते हैं जो कि हमने नीचे बताया है –

  • यदि आवेदक वेतन भोगी है तो उसकी अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक व्यवसाय करता है तो उसकी अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए।
  • आवेदक की आय कम से कम 30000 रुपए प्रतिमाह होना आवश्यक है।
  • आवेदक भारतीय भी हो सकता है और NRI भी हो सकता है।
  • आवेदक कम से कम अपने व्यवसाय में या नौकरी में 2 वर्ष से काम कर रहा होना चाहिए।

LIC Housing Finance Home loan के लिए जरूरी दस्तावेज | Documents for Lic Home Loan

LIC ने Home loan लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज बनाए हैं जो आपके पास होने जरूरी हैं।

  • KYC के लिए दस्तावेज

पैन कार्ड /आधार कार्ड /पासपोर्ट (यदि व्यक्ति NRI है)/ निवास प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण

सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 (नौकरी पेशा व्यक्ति के लिए)

पिछले 6 से 12 महीने का बैंक स्टेटमेंट,

पिछले 3 वर्ष का इनकम टैक्स रिटर्न (नौकरी पेशा और व्यवसाय करने वाले दोनों व्यक्तियों के लिए)

  • प्रॉपर्टी प्रमाण के लिए

संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण

सोसाइटी का अलॉटमेंट लेटर

टैक्स भुगतान रसीद

एलआईसी होम लोन की ब्याज दर | LIC Home Loan Interest Rate 2022

LIC HFL ने अपने सभी प्रकार के Home loan योजनाओं के लिए अलग-अलग ब्याज दरें निश्चित की है। और इसके अलावा रोजगार करने वाले व्यक्ति और खुद का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के लिए भी अलग-अलग ब्याज दरें निश्चित की है।

हालांकि LIC Home loan की ब्याज दरें 6.90% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं जोकि अधिकतम 8% प्रति वर्ष तक जाती हैं।

इसे भी पढे:
> आप LIC के पॉलिसी धारक है तो आपको LIC के फायदे और नुकसान के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
> जाने एलआईसी पॉलिसी को बंद कैसे करे?

LIC Home Loan कैसे लिया जाता है? | LIC Me Home Loan Kaise Le?

एलआईसी Home loan आप ऑनलाइन ले सकते हैं या फिर अपने LIC ब्रांच में जाकर भी Home loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

LIC Home loan ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आप LIC HFL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Home loan पर क्लिक करें। वहां पर आप अपने कुछ व्यक्तिगत जानकारी भरें और Apply Now पर क्लिक कर दें।

एल आई सी Home loan ऑफलाइन लेने के लिए आप अपने सभी दस्तावेज लेकर अपने पास के LIC ब्रांच में जाएं और वहां पर किसी LIC कार्यकारी से बात करके Home loan की सभी प्रक्रियाएं पूरी करें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि lic me home loan kaise le? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LIC Home loan के बारे में जानकारी मिल पाई होगी। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQ’s

1. क्या हम एलआईसी से होम लोन ले सकते हैं?

उत्तर – जी हां एलआईसी से होम लोन लिया जा सकता है जिसकी जानकारी इस लेख में विस्तारपूर्वक दी गई है।

2. एलआईसी का होम लोन इंटरेस्ट रेट क्या है?

उत्तर – एलआईसी का होम लोन इंटरेस्ट रेट 6.90% से शुरू होता है।

3. एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर – एलआईसी होम लोन कस्टमर केयर नंबर 912222178600 है।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment