नमस्कार पाठकों आज के लेख में हम जानेंगे कि LIC death claim application format in hindi के बारे में जानने और इसका फॉर्मेट कैसा होता है और यह form कैसे भरा जाता है इसके ऊपर भी जानकारी प्राप्त करेंगे।
तो चलिए शुरू करते है-
LIC death claim form
मित्रों, नाम से ही हम समझ सकते है कि LIC death Claim form वह form होता है जो किसी के death पर, insurance के पैसे लेने के लिए काम आता है। यह form एक कागज का form होता है। यह form आपको LIC के ऑफिस से ही दिया जाता है।
यह form लेने के लिए आपको सबसे पहले LIC में एक application लिखकर देनी होती है जिसके बाद LIC के कर्मचारी आपको LIC death claim form प्रदान करते है।
LIC death claim application format in hindi
मित्रों अब आप जानेंगे कि LIC के death Claim का 2 पेज का format कैसा होता है।
- सबसे पहले इसमें policy holder का नाम लिखा जाता है।
- इसके बाद बीमा की राशि (लाखों में) लिखी जाती है।
- इसके बाद आपको death claim form में पॉलिसी नंबर दिख जायेगा।
- इसके बाद आपके सामने दो बड़े ब्लाक आते है जिसमे एक ब्लॉक में आपको अपने बारे में पूरी जानकारी देनी होती है।
- एक ब्लॉक में आपको Policy holder के साथ अपना रिश्ता बताना पड़ता है।
- इसके बाद नीचे एक block और होता है जिसमे नॉमिनी को policy holder के बारे में जानकारियां देनी होती है। जिसमे मृत्यु से सम्बंधित जानकारियां काफी पूछी जाती है।
- इसके बाद नीचे एक बड़ा block आएगा जिसमे आपको policy holder की सारी policy की जानकारियां देनी होती है।
इसे भी पढ़े : LIC Death Claim का Time लिमिट कितना होता है ? LIC Death Claim Time Limit
- Form के दुसरे पेज में ऊपर नॉमिनी का नाम लिखा जायेगा।
- उसके बाद नीचे एक जगह nomini के हस्ताक्षर होंगे और एक जगह एजेंट के हस्ताक्षर होंगे।
तो मित्रों एक LIC death claim form format इस प्रकार का होता है।
Conclusion
तो आज के लेख में हमने LIC death claim application format in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करी। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो। तो कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद!