किसी भी वर्ष की एलआईसी पॉलिसी का स्टैट्मन्ट कैसे निकाले | LIC Ka Statement Kaise Nikale

हेलो दोस्तों कैसे है आप सब लोग आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है की LIC Ka Statement Kaise Nikale, घर बैठ के ऑनलाइन एलआईसी की पॉलिसी की स्टैट्मन्ट को किस तरह से देख सकते या फिर डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ना तभी आपको समझ आएगा।

LIC पॉलिसी प्रीमियम क्या होता है?

Premium एक बीमा धारक द्वारा बीमा कंपनी को नियमित अंतराल में भुगतान की जाने वाली राशि होती है। बीमा धारक को यह भुगतान करने के बदले में पॉलिसी कवरेज (मैच्योरिटी लाभ) प्राप्त होता है। इसे मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-त्रैमासिक, वार्षिक (नियमित प्रीमियम) या शायद पॉलिसी खरीदने के समय शुरुआती भुगतान के रूप में एक बार भी भुगतान किया जा सकता है जिसे एकल प्रीमियम भी कह सकते है।

एलआईसी पॉलिसी स्टैट्मन्ट क्या होता है?

जब भी कोई एलआईसी की पॉलिसी लेता है तो उसका प्रीमियम हमे जमा करना होता है लेकिन ये बात हमे कैसे याद रहेगी की हमने एक साल मे या पूरे एलआईसी प्रीमियम पीरीअड मे कितना पैसा जमा किया है।

तो यह पर काम आती है एलआईसी की एक सुविधा जो आपको ये बताने मे मदद करती है की आपने अपने पूरे एलआईसी मे किस महीने या वर्ष मे कितने पैसे जमा किए है जिसका नाम है Customer Portal जहा से आप पूरा एलआईसी पॉलिसी का स्टैट्मन्ट देख सकते है।

LIC पॉलिसी स्टेटमेंट एक दस्तावेज़ होता है जो LIC द्वारा दिया जाता है और जिसमें आपकी जीवन बीमा नीति से संबंधित जानकारी होती है। इसमें आपकी नीति का कवरेज, प्रीमियम भुगतान, नीति की अवधि, नीति के लाभ और अन्य महत्वपूर्ण विवरण होते हैं।

LIC पॉलिसी स्टेटमेंट आपको आपकी पॉलिसी को समझने और ट्रैक करने में मदद करता है, जैसे मैच्योरिटी लाभ, नीति राइडर्स, बोनस और अतिरिक्त फीचर्स या राइडर्स।

यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसके माध्यम से आप अपनी पॉलिसी की जानकारी को सरलता से समझ सकते हैं और उसकी सत्यता की जांच कर सकते हैं।

इसे भी पढे:
> घर बैठे मोबाईल से एलआईसी का प्रीमियम कैसे चेक करे?

> LIC मे गलत नाम को सुधार कैसे करवाए

LIC Customer Portel मे रेजिस्ट्रैशन कैसे करे।

  • सबसे पहले तो आपको एलआईसी की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट कर लेना है। जैसे आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो वह पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा Customer Portal वहा पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पे आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिल जाएगी। एक New User और दूसरा Registered user तो अगर आप पहले से ही रजिस्टर्ड है तो आपको Registered User पर क्लिक करके आप यहाँ पे जो ओपन कर लेंगे। अगर आप New User है तो तो सबसे पहले आप अपने आप को रजिस्टर कर ले।
LIC Ka Statement Kaise Nikale
LIC Ka Statement Kaise Nikale
  • अकाउंट क्रीऐट करने के लिए आपको New User पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको रजिस्टर करने का फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको सबसे पहले अपना पॉलिसी नंबर देना होगा। उसके बाद जो है इस्टॉलमेंट प्रीमियम कितनी है आपकी, वो आपको यहाँ पे फिल करना होगा उसके बाद जो है यहाँ पे ईमेल और मोबाईल नंबर डालना है।  
  • Passport नंबर मे आपको लिखना जरूरी नहीं है अगर आपके पास है तो दे दे वरना रग=हने दे। उसके बाद जो है अपना Pan Card का नंबर डालकर जेन्डर सिलेक्ट करना है और Proceed पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने के बाद जो है आपका अकाउंट यहाँ पे क्रेट हो जाएगा।

एलआईसी पॉलिसी का स्टैट्मन्ट कैसे निकाले | LIC Ka Statement Kaise Nikale

image 3
  • अब आपको इस Customer Portal मे मोबाईल नंबर, पासवर्ड, और Date of Birth डालकर लॉगिन कर लेना है।
image 1
  • लॉगिन ही जाने के बाद आपको My Apps के नीचे Basic service पर क्लिक करना है
  • अब आपको वह पर आप के मोबाईल नंबर से जुड़ी जितनी भी पॉलिसी होगी आपको वह पर दिखाई देगी।
  • अब आपको बाये (Right Side) मे Policy Premium Paid Statement का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा पर क्लिक करना है।
image 2
  • अब आपको जिस वर्ष का स्टैट्मन्ट निकालना है उसको सिलेक्ट कर लेना है और अब जिस भी पॉलिसी का स्टैट्मन्ट निकालना है उसको सिलेक्ट कर लेना है और Generate Statement पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको सारी स्टैट्मन्ट देखने को मिल जाएगी और अगर आपक उसको डाउनलोड करना चाहते है वो भी कर सकते है। और अगर प्रिंटआउट निकलना चाहते हैं तो आप प्रिंटआउट भी इसका निकाल सकते हैं।
इसे भी पढे:
> LIC Customer Portal मे न्यू यूजर रेजिस्ट्रैशन कैसे करे

> जाने NEFT Form कहा प्रयोग होता है, और इसे कैसे भरते है

Conclusion

तो इस पोस्ट मे पूरा जो है मैंने एक्सप्लेन कर के आपको बता दिया है कि किस तरह जो आप अपने किसी की एलआईसी पॉलिसी की statement घर बैठ के ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। फिर भी अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप कमेंट करके मुझे पूछ सकते हैं।

Agent सहायता से सोशल मीडिया पर भी जुड़े।
हमारे Telegram चैनल से जुड़े >>> अभी जॉइन करे
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़े >>> अभी जॉइन करे

FAQ’s

1. एलआईसी का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

पहले, अपने मोबाइल में SMS वाले सेक्शन में जाएं।
अब, कंपोज़ एसएमएस पर क्लिक करें।
बॉक्स में ASKLIC XXXXXXXX STAT फॉर्मेट में टाइप करें और 9222492224 या 56767877 नंबर पर एसएमएस भेज दें।

2. मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक कर सकता हूं?

एलआईसी की वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाएं। यहां अपना नाम, पॉलिसी नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद, आप कभी भी पॉलिसी की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

3. मैं अपनी एलआईसी पॉलिसी रसीद कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

LIC पोर्टल पर जाएं।
‘ई-सर्विसेज’ पर क्लिक करें।
अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
एक बार पुनर्निर्देशित होने पर, आप ‘Consolidated Premium Payment Statement’ या ‘Individual Policy Premium Payment Statement’ डाउनलोड कर सकते हैं।
आवश्यक रसीद डाउनलोड करने के लिए वित्तीय वर्ष या पॉलिसी नंबर दर्ज करें।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment