LIC nEFT form online | जाने NEFT Form कहा प्रयोग होता है, और इसे कैसे भरते है

आज के इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है की आप अपने एलआईसी पॉलिसी मे बंद अकाउंट कैसे ऐड कर सकते है। दोस्तों यही आपका कोई मट्युरिटी पूरा होगया हो या फिर लोन का पैसा आना है तो आपको बंदक अकाउंट को पॉलिसी के साथ लिंक करना बहोत जरूरी है। इसलिए आज के इस पोस्ट मे हम जानेंगे की LIC NEFT Form Online की मदद से अपने बैंक अकाउंट को ऐड करेंगे तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents

LIC NEFT Form क्या है?

LIC NEFT Form काम में तब आता है कि जब आपने LIC से कोई पॉलिसी ले रखी हो या आपकी कोई पॉलिसी mature हो गई हो और उस maturity का पैसा पाना चाहते है या LIC से loan लेना चाहते हैं या अन्य कोई भी भुगतान LIC से लेना हो तो आपको ये LIC neft का form भर के अपने उसी LIC शाखा में जमा करना होगा जहां से LIC ले रखी है।

LIC neft form downlaod कैसे करें

LIC neft form online

LIC Neft Form को अगर आप पीडीएफ़ मे डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है।

                                                                LIC NEFT FORM PDF DOWNLOAD

इसे भी पढ़ें : LIC Nomination Change Form | सबसे Easy तरीका Nominee चेंज करने के लिए

LIC Neft Form को Online कैसे भरें।

1. सबसे पहले आपको एलआईसी के ऑफिसियल वेबसाईट https://licindia.in/ पर जाना है।

2. अब आपको वहा थोड़ा नीचे Login to Customer Portal का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

3. अब वहा आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा New User और Registerd User, अगर आप पहली बार इस वेबसाईट पर आए है तो आपको New User पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद एक पेज ओपन होगा वह आपको अपना पॉलिसी का डीटेल भरना है जैसे की Policy Number, Installment Premium, Date of Birth, Mobile Number, Email, Passport Number, PAN Card, Gender आदि ये सब भर कर आपको I Confirm को टिक लगाकर Proceed पर क्लिक कर देना है।

5. उसके बाद आपको पासवर्ड बनाने को बोल जाएगा तो वहा पर आपको अपना पासवर्ड बना लेना है।

6. अब आपको Registed User पर वापस आना है और क्लिक करना है।

7. उसके बाद Username, Date of Birth और Password डालकर लॉगिन कर लेना है।

8. उसके बाद आपको Service Request पर क्लिक करना है।

9. अब वहा आपको Select Service Request मे आपको NEFT Registration को सिलेक्ट करना है।

10. उसके बाद आपको कुकज डीटेल देखने को मिलेगी उसके अच्छे से पढ़ लें अहै उसके बाद I Have read पर टिक लगाने के बाद एक पेज ओपन होगा।

11. अब आपको जिस भी पॉलिसी मे NEFT Register करना है उसको सिलेक्ट कर के Proceed पर क्लिक करना है जैसे ही Proceed करेंगे आपको OTP आएगा उसको डालकर Submit करना है।

12. अब आपसे वह पर बैंक की डिटेल्स भर कर Save पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको Generate NEFT Form का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसपर क्लिक करना है।

13. अब आपके सामने स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा उसको प्रिन्ट कर लेना है और Copy of Pan Card मे पैन कार्ड को कॉपी वह पर चिपकाना है और उसके नीचे Cancelled Cheque मे आपको अपना एक कैन्सल चैक attach करना है।

14. अब वह आपको अपना साइन कर लेना है डेट लिख देना है।

15. अब उस पेज की एक फोटो लेकर Registration Page मे अपलोड करना होगा और Submit पर क्लिक करना है।

16. इतना सब करने के बाद आपका NEFT Register हो जाएगा और अगर आप इसका Request Form डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऊपर राइट कॉर्नर मे Download Request Form का ऑप्शन मिल जाएगा।

17. उसके बाद अगर आपको ये पता करना है की Registration का स्टैटस क्या है तो इसका भी ऑप्शन आपको लेफ्ट कॉर्नर मे Track Request Status मिल जाएगा।

इसे भी पढे:
> LIC Nach Mandate Form Download PDF | जाने कैसे इस फॉर्म को कैसे भरते है
> एलआईसी सरेन्डर फॉर्म को कैसे भरे जाने पूरा प्रोसेस?

LIC Neft Form को Offline कैसे भरें।

LIC NEFT Form offline भरने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओ को ध्यान से पढ़िए तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले आपको ऊपर दी गई हुई लिंक से डाउनलोड करना है और उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना उसके बाद आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करके फॉर्म को फिल करना फॉर्म फिल करने में जरा भी गलतियां ना करें।

• सबसे पहले ऊपर आपको आपकी शाखा का नाम दिखेगा वहां पर आपने जहां से LIC   है शाखा का नाम लिखना है।

• उसके बाद आपको पॉलिसी नंबर डालना होगा अपने परिवार में किसी की पॉलिसी उसी शाखा से कि गई है तो उनका पॉलिसी नंबर डाल दें और बचे खाने में cross का sign बना देना है।

• उसके बाद दावेदार का नाम ऑप्शन मिलेगा वहां पर आप अपना वही नाम डालें जिस नाम से पॉलिसी है।

• उसके बाद आपको बैंक का नाम डालना है जिस खाते में आप पॉलिसी का पैसा ट्रांसफर  करवाना चाहते हैं उस बैंक का नाम दे दें।

• उसके बाद आपको बैंक का एड्रेस पूछेगा वहां पर उस बैंक का एड्रेस डाल दे जहां पर आप अपना पैसा ट्रांसफर करवाना चाहते है।

• उसके बाद आपको खाता प्रकार choose करना है अगर आपका खाता बचत खाता है तो बचत खाता डाल दें और चालू खाता है तो चालू खाता लिखना है।

• उसके बाद बैंक का अकाउंट नंबर डाल दें उसके बाद उसी बैंक का IFSC code डाल दें ये जानकारी आपको बैंक की पासबुक में आसानी से मिल जाएगी।

  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद ईमेल आईडी का ऑप्शन मिलेगा ईमेल आईडी डाल दें।

• उसके बाद LIC की नोटिफिकेशन और तमाम जानकारी पाने के लिए हां या ना पूछेगा आप हां पर क्लिक कर दें क्यूंकि सभी जानकारी महत्वपूर्ण होती है।

• उसके बाद आपको एक ऐसा ऑप्शन मिलेगा जिसको आपको अपने LIC एजेंट या LIC के main ऑफिस जाके उस भरना है उसके बाद आपको बीमा धारक का हस्ताक्षर करने को कहेगा हस्ताक्षर कर दें और दिनांक कि जगह उस दिन कि दिनांक डाले जिस दिन आप फॉर्म को भर कर जमा कर रहें हैं। बस इतना करने के बाद आपका फॉर्म complete हो जाएगा।

Conclusion

आज का हमारा पोस्ट LIC NEFT Form Online कैसे भरे कैसा लगा नीचे कॉमेंट कर के जरूर बताएं। उम्मीद करता हु की इस ब्लॉग पोस्ट मे ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, यहा हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोसिस की है अगर इस ब्लॉग में आपको कोई बात समझ में नहीं आया होतो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment