नमस्कार पाठको, अगर आपके मन मे Lic Premium kaise jama karen ये सवाल उत्पन्न हो रहा है तो आज के इस आर्टिकल में आपको Lic Premium kaise jama karen इसका जवाब मिलेगा। आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
मित्रों आप सभी ने शायद कभी ना कभी LIC की premium policy ली होगी। यदि नहीं ली है तो शायद लेना चाहते होंगे। तो एक बात आपके दिमाग में जरूर आई होगी कि इस LIC policy का premium किस-किस प्रकार से हम भर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते है की Lic Premium kaise jama karen.
तो चलिए शुरू करते है-
Lic Premium kaise jama kre (LIC प्रीमियम कैसे जमा करे)
- मित्रों यदि आप पहले आपने LIC की policy ले रखी है और आप policy का premium भरना चाहते हैं तो LIC इसके लिए आपको दो तरीके प्रोवाइड करवाता है।
- पहले तरीके में आपको NACH या ECS जैसी सुविधाएं प्रदान करता है इसके अंतर्गत आपके द्वारा एक नाच का फॉर्म भरवाया जाता है। और यह बात संदर्भित करी जाती है कि आप यह हक आप LIC को देते हैं कि LIC जब भी LIC का premium policy premiumलिस्ट में नाम आये आए तब LIC अपने आप ही खाता धारक और policy धारक के बैंक अकाउंट से वह premium काट सकती है।
- इसका अर्थ यह है कि NACH तकनीक के द्वारा आप आसानी से बिना किसी मेहनत के LIC को यह हक दे देते हैं कि वह आपके बैंक अकाउंट से अपने आप ही अपनी अपनी किश्त काट सकता है।
- एक तरीका मैनुअली है जिसमें इस तरीके में आपको खुद को मेहनत करके LIC का premium LIC के बैंक खाते में जमा करवाना होगा या फिर आपको LIC के ऑफिस में जाकर के जमा करवाना होगा। यह दिक्कत बड़ा काम है।
- लेकिन यह भी एक तरीका है इसके लिए आप चाहे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी काम में ले सकते हैं। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए PayTm, Google pay, फोन pay मोबाइल एप्लीकेशन काम में ले करके LIC का premium भर सकते हैं।
इसे भी पढ़े :- LIC में Loan के लिए कैसे अप्लाई करे, तथा फॉर्म कैसे भरे | Lic Loan Application Form
Google Pay se Lic Premium kaise jama karen
मित्रों यदि आपने LIC की policy ले रखी है और इसका premium भरने का तरीका अपने मैनुअली ही चयन कर रखा है तो आपको किस्त का नोटिफिकेशन आते ही यह करना है कि आप अपने Google Pay से आसानी से LIC का premium भर सकते हैं।
- सबसे पहले तो आपको अपना GooglePay ओपन कर लेना है
- उसके बाद आपको थोड़ा निचे scroll करना होगा वह आपको एक Bill का ऑप्शन दिखाई देगा उसको आपको ओपन कर लेना है
- अब आपको View All पर क्लिक करना है
- निचे Scroll करने पर आपको Insurance का ऑप्शन दिखाई देगा उसको ओपन कर लेना है
अब आपको वह लीछ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा - अब आपको वहा अपना Policy Number डालना है, उसके निचे अपना E-Mail टाइप करे , और उसके निचे आपको अपना Name या जिसका भी पालिसी हो उसका नाम डालना है, अब आपको Link Account पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको वहाँ आपके पालिसी की कुछ जानकारी देखने को मिलेगी वहाँ भी आपको Link Account पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको Pay Bill पर क्लिक करना होगा
- अब यह आपको आपका Final Bill Amount दिखाई देगा की कितना आपको जमा करना है वहाँ आपको Pay पर क्लिक करना है और अपना GooglePay Pin type करना है
- आपका प्रीमियम फाइनली जमा हो गया है और आपका रसीद आपके दिए हुवे मेल पर चला जायेगा
आप कभी भी जब आपका LIC का premium की किस्त आई है उसी समय आप Google pay का इस्तेमाल करके आसानी से LIC का premium भर सकते हैं।
Conclusion
तो आज के आर्टिकल में हमने Lic Premium kaise jama karen इसके ऊपर जानकारी प्राप्त की है और आज हमने यह भी जाना कि Google pay का इस्तेमाल करके हम कैसे Lic Premium kaise jama karen यदि आपको हमारी दी गयी जानकारी पसंद आई हो। तो कृपया करके इस आर्टिकल को शेयर करें।
धन्यवाद
Lic