नमस्कार पाठकों, क्या आप अपनी Band padi lic chalu kaise kare इसका उत्तर खोज रहे हैं। यदि हां तो इस लेख को अंतिम तक पढ़े आपको उत्तर मिल जाएगा।
तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं कि वो कौन कौन से तरीके है जिससे आप ये जान जाएंगे कि अपनी band padi LIC chalu kaise kare.
Band padi LIC chalu kaise kare
मित्रों, आपकी Band padi LIC chaluकरना हैं तो इसे revival कहा जाता है। अर्थात अपनी बंद पड़ी policy को शुरू की गई प्रक्रिया revival कहलाती है।
यदि किसी policy खरीदने के बाद, किसी भी कारणवश आप अपनी किश्तों को समय से नहीं भर पाए है तो policy की योजना विफल हो जाती है।
इसके सारे प्रयास विफल हो जाते हैं। लेकिन यदि LIC का प्रीमियम भुगतान देय समय सीमा के अंदर है तो policy प्रीमियम का उसकी late fee के साथ भुगतान कर सकते है और उसे बाद में LIC policy को revive करने की आवश्यकता नहीं होगी।
वार्षिक, अध्वार्षिक और तिमाही LIC के लिए 30 दिन का grace period होता है और यदि वह LIC की policy मासिक तो उसके लिए 15 दिन का Grace period होता है।
जब आप अपनी देय समय सीमा के भीतर भी अपनी policy की किस्तों का भुगतान नहीं करते तो आपकी पूरी policy ही समाप्त हो जाती है अर्थात आपकी policy lapse कर जाती है और lapse हुई policy को 5 तरीकों से पुनर्जीवित किया जा सकता है।
1. सामान्य revival
यदि आप सोच रहे है की अपनी Band padi LIC chalu kaise kare तो इस स्कीम के अंतर्गत इसमें तत्कालीन ब्याज के सहित अपनी सारी बची हुई premium राशि का एक बार में भुगतान करके वह अपनी LIC policy को पुनर्जीवित कर सकते है।
2. किस्तों के द्वारा revival
इसमें policy धारक तत्कालीन ब्याज के साथ में सारी बची हुई premium राशि का किस्तों में भुगतान करके अपनी LIC policy को पुनर्जीवित कर सकता है।
3. विशेष revival
इसमें यदि policy धारक एक बार में सारी premium पर भुगतान नहीं कर सकता तो वह form नंबर 680 भर कर के अपना LIC policy फिर से पुनर्जीवित कर सकता है यह LIC policy लेने के शुरुआती 3 वर्षों के भीतर केवल एक बार ही किया जा सकता है।
इसके अलावा survival benefit-cum-revival scheme और loan-cum-revival scheme के द्वारा अपने बंद पड़ी policy को फिर से revive अर्थात पुनर्जीवित कर सकते हैं।
इस प्रकार हम अपनी बंद पड़ी LIC policy को फिर से चालू कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े : LIC Policy को बंद कैसे करे और क्या-क्या Documents की जरूरत है जाने पूरा Process हिंदी में | Lic Ko Close Kaise Kare In Hindi
Conclusion
तो आज के लेख में हमने जाना कि Band padi LIC chalu kaise kare. यदि आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया इस लेख को जितना हो सके शेयर करें।
धन्यवाद!
Q. LIC रिवाइवल क्या है?
Ans. बंद पड़ी LIC पालिसी को LIC रिवाइवल कहते है।
Q. क्या LIC की बंद पड़ी पालिसी चालू हो सकती है?
Ans. जी हाँ! LIC की बंद पड़ी पालिसी चालू हो सकती है। इसे रिवाइवल कहते है जो 5 प्रकार की होती है। इसके बारे में आप अधिक जानकारी अपने नजदीकी LIC ऑफिस से ले सकते है।