नमस्कार पाठकों, क्या आप Lic agent ke liye qualification क्या लगती है इस बात का जवाब चाहते है। यदि हां तो इस लेख में आपको इसका जवाब विस्तार से मिलेगा।
मित्रों आपने अपने जीवन काल में बहुत सारे LIC agent को देखा होगा।LIC agent LIC policy को बेचने का काम करते हैं। कई लोग LIC policy बेचने में बहुत ही ज्यादा माहिर होते हैं। उन्हें देखकर कई बार यह भी इच्छा होती है कि हमें भी LIC का agent बनना चाहिए। इसीलिए आज के लिए हम जानेंगे कि LIC agent कैसे बना जा सकता है और LIC agent ke liye qualification क्या होते है।
LIC agent क्या होता है?
LIC agent अर्थात Life Insurance Corporation के द्वारा नियुक्त किया गया एक ऐसा सेल्सेमन होता है जो LIC द्वारा जारी की गई policys को ग्राहकों तक पहुंचाता है।
दुसरे शब्दों में कहे तो policy को बेचता है। और policy बेचने वाले को ही LIC का agent कहा जाता है। सरल भाषा में भी समझे तो एक agent वह होता हैं जो किसी दूसरे की चीज को बेचता हैं।
LIC का agent कैसे बने?
किसी भी प्रकार की नौकरी हासिल करने के लिए अपनी योग्यता होनी चाहिए उसी प्रकार LIC के agent बनने के लिए भी आप में कुछ योग्यताओं का होना आवश्यक है।
Lic Agent Ke Liye Qualification क्या चाहिए
LIC agent बनने के लिए बहुत ज्यादा qualification की आवश्यकता भी नहीं होती है।
• बस आपको बेचना आना चाहिए।
• आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
• आप दसवीं या बाहरवी पास होने चाहिए।
LIC agent बनने के आवेदन हेतु आवश्यक document
मित्रों यदि आप LIC का agent बनने के लिए आवेदन करते हैं तो आपको
• एक पासपोर्ट साइज फोटो।
• 10वीं की मार्कशीट या 12वीं की मार्कशीट।
• आपका कोई भी एड्रेस प्रूफ।
• आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और इसी के साथ आपका पैन कार्ड चाहिए होता है।
• आप के आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर होता है वह चालू अवस्था में होना चाहिए। क्योंकि उस पर OTP भी भेजा जाता है
LIC agent बनने के लिए आवेदन कैसे करें
• मित्रों LIC का agent बनने के लिए आपको LIC के Become Agent के Option में जाकर आवेदन करना होगा।
• इसके बाद में आपके पास LIC की तरफ से वेरिफिकेशन कॉल आएगा।
• जिसमें वह आपको सारी जानकारियां देंगे जो आपको LIC का agent बनने के लिए आवश्यक होगी।
Conclusion
तो आज के लेख में हमने जाना किसी का LIC agent कैसे बना जा सकता है, और Lic agent ke liye qualification कौनसी होती है। यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
धन्यवाद!
Q. LIC का agent कौन होता है?
Ans. LIC का agent वह व्यक्ति होता है जो LIC के द्वारा जारी कर दी गई policy को बेचता है।
Q. LIC का agent बनने के लिए न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans. LIC का agent बनने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए।
Q. LIC agent की सैलरी कितनी होती है?
Ans. LIC agent की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि उसने कितनी policy बेची है। जितनी ज्यादा policy बेचेगा उतनी ही उसकी सैलरी होगी। उसकी सैलरी उसका कमीशन ही होता है।