LIC न्यू पेंशन प्लान 867 क्या है और इसके लाभ क्या है | LIC New Pension Plus Plan no 867 Details

भारत में ऐसे कई लोग हैं जो LIC New Pension Plus Plan no 867 Details जानना चाहते हैं ताकि वह भी इस प्लान को समझ कर इसमें निवेश कर पाए। LIC सेवानिवृत्त लोगों के लिए भी कई तरह के प्लान लॉन्च करती है, जिनमें से एक प्लान LIC New Pension Plus Plan है। तो अगर आप भी रिटायरमेंट के करीब है और अपने लिए एक बेहतरीन पेंशन पॉलिसी लेना चाहते हैं तो आप LIC का न्यू पेंशन प्लस प्लान चुन सकते हैं। तो आइए बिना देरी किए LIC New Pension Plus Plan Review करते है और इसको विस्तारपूर्वक जानते हैं।

LIC 867 योजना क्या है? | LIC New Pension Plus Plan no 867 Details

LIC 867 योजना एक पेंशन प्लान है जिसका नाम न्यू पेंशन प्लस योजना है। यह LIC द्वारा खासकर रिटायर हुए व्यक्तियों के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें उन्हें पेंशन से संबंधित लाभ मिलते हैं।

एलआईसी न्यू पेंशन प्लान योजना एक यूनिट लिंक्ड Non-Participating व्यक्तिगत पेंशन योजना है। इसके माध्यम से सेवानिवृत्त हुए व्यक्ति फिर से इस प्लान के जरिए एक नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं। इस प्लान को सिंगल प्रीमियम या रेगुलर प्रीमियम के रूप में लिया जा सकता है ये योजना ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदा जा सकता है। 

जैसा कि हमने जाना यह एक Linked प्लान है इसीलिए इसमें पॉलिसी धारक को चार प्रकार के इन्वेस्टमेंट फंड में प्रीमियम निवेश करने का विकल्प मिलता है। और उससे प्रॉफिट होने वाली राशि पॉलिसी धारक को मिल जाती है।

LIC न्यू पेंशन प्लस 867 प्लान की विशेषताएं

  • LIC का न्यू पेंशन प्लस प्लान में एकल भुगतान और नियमित भुगतान का विकल्प मिलता है।
  • इस प्लान के माध्यम से पॉलिसी धारक चार अलग-अलग फंडों में से किसी भी फंड में निवेश कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार फंड स्विच भी कर सकते हैं।
  • यह एक यूलिप प्लान है, जिसमें गारंटीड एडिशन का लाभ भी मिलता है।
  • इस LIC न्यू पेंशन प्लस योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक अपने फंड मूल्य का 10% या 25% निकासी के रूप में निकाल सकते हैं।
इसे भी पढे:
> LIC के फिक्स्ट डीपोजीट प्लान के बारे मे डीटेल जानकारी
> जाने LIC के आधार स्तम्भ पॉलिसी के बारे मे पूरी जानकारी

LIC न्यू पेंशन प्लस 867 प्लान की योग्यता

एलआईसी न्यू पेंशन प्लस प्लान नंबर 867 जानने के बाद इसकी कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी जान लेते हैं। ताकि आप इस प्लान को खरीद सके।

  • इस योजना में प्रवेश करने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
  • LIC न्यू पेंशन प्लस योजना का पॉलिसी अवधि 10 वर्ष से 42 वर्ष निर्धारित किया गया है।
  • LIC प्लान नंबर 867 में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹1,00,000 तय की गई है, जो की सिंगल प्रीमियम भुगतान के लिए है।
  • रेगुलर प्रीमियम के लिए न्यूनतम निवेश राशि ₹30,000 वार्षिक या ₹16,000 अर्धवार्षिक या ₹9,000 तिमाही या ₹3,000 मासिक रूप से तय की गई है।

LIC न्यू पेंशन यूलिप प्लान 867 के लाभ

इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को कई तरह के लाभ मिलते हैं जो कि इस प्रकार हैं

  • इस प्लान में पॉलिसी धारकों को मैच्योरिटी राशि के रूप में सबसे पहले 60% एकमुश्त भुगतान किया जाता है और उसके बाद शेष 40% राशि प्रतिवर्ष दी जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी धारक को दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में यूनिट फंड वैल्यू और भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% दोनों में से जो अधिक हो वह भुगतान किया जाता है।
  • इस योजना के अंतर्गत कोई भी पॉलिसी धारक पॉलिसी अवधि शुरू होने की 5 साल बाद अपना पॉलिसी सरेंडर भी कर सकता है।
  • पॉलिसी धारकों को 80C और 10 10(D) के अंतर्गत कर छूट भी मिलती है।
  • इस योजना के लिए पॉलिसी धारकों को गारंटीड एडिशन भी प्रदान किया जाता है। जो कि प्रतिवर्ष कुछ प्रतिशत से बढ़ जाता है। जो की आप टेबल में देख सकते है।

LIC न्यू पेंशन यूलिप प्लान 867 में फंड के विकल्प

LIC के न्यू पेंशन प्लस प्लान में आपको 4 फंड के विकल्प मिलते हैं

  1. ग्रोथ फंड
  2. बैलेंस फंड
  3. सिक्योर्ड फंड
  4. बॉन्ड फंड
इसे भी पढे:
> LIC का सरल जीवन बीमा प्लान 859 क्या है
> LIC आम आदमी बीमा योजना के बारे मे पूरी जानकारी

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने LIC New Pension Plus Plan no 867 Details के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको LIC के न्यू पेंशन प्लस प्लान के बारे में सभी जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस प्लान से संबंधित कोई अन्य जानकारियां पाना चाहते हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया है त इसे अपने एजेंट और दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनको भी इस  प्लान के बारे मे जानकारी हो और इसे वो लोग भी खरीद सके। 

FAQ’s

1. LIC का न्यू पेंशन प्लान क्या है?

LIC का न्यू पेंशन प्लान एक यूलिप प्लान है। जो कि सेनानिवृत्त लोगों के लिए डिजाइन किया गया है।

2. LIC का पेंशन प्लान सबसे अच्छा कौन सा है?

LIC का 2022 में लॉन्च हुआ न्यू पेंशन प्लस प्लान सबसे अच्छा पेंशन प्लान है।

3. एल आई सी पेंशन प्लस प्लान का इंटरेस्ट रेट क्या है?

LIC पेंशन प्लान 2022 का इंटरेस्ट रेट 7.40% प्रति वर्ष है।

4. क्या पेंशन प्लान में निवेश करना अच्छा है?

जी हां पेंशन प्लान में निवेश करना इसलिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इससे आप सेवानिवृत्त होने के बाद भी अपनी नियमित आय प्राप्त कर सकते हैं।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment