LIC 854 Plan Details in Hindi: दोस्तों, आज के इस लेख में हम LIC 854 Plan के बारे में जानने वाले हैं। ऐसे तो कई सारे LIC टेक टर्म प्लान मौजूद है लेकिन LIC 854 Tech Term Plan काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।
साथ ही हम आपको यह भी बता देंगे LIC टेक टर्म 854 अब LIC 954 प्लान बन चुका है। तो अगर आप भी LIC 854 Plan details की विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे।
LIC टेक टर्म प्लान 854 क्या है? | LIC 854 Plan Details In Hindi
सबसे पहले हम आपको बता दें कि अब LIC टेक टर्म प्लान नंबर 854 LIC के प्लान नंबर 954 में परिवर्तित हो चुका है। LIC ने प्लान नंबर 954 को 23 नवंबर 2022 में ही लांच किया था और पुराने टर्म इंश्योरेंस प्लान को बदल दिया था।
LIC का प्लान नंबर 954 न्यू टेक टर्म प्लान है जिससे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह एक non-linked, non-participating, इंडिविजुअल और Pure Risk प्लान है।
यह एक प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो कि अपने ग्राहकों को पॉलिसी अवधि के दौरान किसी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में बीमा धारक के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है।
LIC न्यू टेक टर्म प्लान की विशेषताएं । Features of LIC 954 Plan details
- इसमें पॉलिसी धारक को Level Sum Assured और Increasing Sum Assured के दो लाभ विकल्पों में से किसी एक विकल्प को चुनने की सुविधा मिलती है।
- इसमें पॉलिसी धारक को सिंगल प्रीमियम, रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट में से किसी भी एक प्रीमियम को चुनने का विकल्प मिलता है।
- इसके अंतर्गत पॉलिसी धारकों को प्रीमियम भुगतान अवधि और पॉलिसी अवधि में से किसी एक को चुनने का लचीलापन प्रदान किया जाता है।
- इस प्लान में महिलाओं को कुछ विशेष दर की छूट मिलती है।
- इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारक किस्तों में लाभ के भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।
- LIC प्लान नंबर 954 में धूम्रपान ना करने वालों के लिए अलग प्रीमियम दर और धूम्रपान करने वालों के लिए अलग प्रीमियम दर निर्धारित की गई है।
- LIC प्लान 954 में पॉलिसी धारक को कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करने पर दुर्घटना लाभ राइटर का विकल्प चुनकर अपनी पॉलिसी का कवरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है।
इसे भी पढे: |
> LIC Term इन्श्योरेन्स प्लान क्या है > LIC के 1 करोड़ टर्म इन्श्योरेन्स के बारे पूरी जानकारी |
LIC टेक टर्म 954 प्लान के लिए योग्यता | Eligibility Criteria of LIC 954 Plan
- इस प्लान में प्रवेश करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
- इसके साथ मैच्योरिटी एज 80 वर्ष रखी गई है।
- LIC टेक टर्म प्लान का न्यूनतम Sum Assured राशि 50 लाख रुपए निर्धारित की गई है। अधिकतम सम एश्योर्ड राशि की कोई सीमा नहीं है।
- इस प्लान के लिए पॉलिसी टर्म 10 से 40 वर्ष तक रखी गई है।
- इस प्लान में आप सिंगल प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम और रेगुलर प्रीमियम के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
LIC प्लान नंबर 954 के क्या फायदे हैं? | LIC plan 954 Benefits
LIC न्यू टेक टर्म प्लान के कई सारे फायदे हैं जो कि इस प्रकार हैं
Death Benefit
- यहां पर पॉलिसी धारकों को 2 तरह से डेथ बेनिफिट मिलता है। पहला की पॉलिसी धारक की मृत्यु पर उनके परिवार को एक साथ ही मृत्यु लाभ प्रदान कर दिया जाए या फिर इंस्टॉलमेंट के द्वारा भी बीमा राशि ली जा सकती है।
- इसमें पॉलिसी धारक एक्सीडेंटल राइडर भी ले सकते हैं जिसके लिए पॉलिसी धारकों को अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान होगा।
- यहां पर पॉलिसी धारकों को कुछ छूट भी प्रदान होती है अगर वह एक करोड़ से दो करोड़ के बीच में सम एश्योर्ड लेते हैं तो।
- इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक Half Yearly Premium Payment करते हैं तो उन्हें 2% तक की छूट प्रदान की जाती है।
- इस प्लान के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
- इस प्लान में डेथ बेनिफिट के अंतर्गत सुसाइड केस भी शामिल है।
LIC टेक टर्म प्लान कैसे खरीदें?
- LIC का Tech Term प्लांट केवल ऑनलाइन माध्यम से ही खरीदा जा सकता है। नीचे दिए लिंक के माध्यम से आप इस प्लान नंबर पर पहुंच सकते हैं।
- अब आपको इस लिंक Apply Link पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर Term इंश्योरेंस का एक विकल्प होगा। और वहां पर आपको प्लान नंबर 954 आसानी से मिल जाएगा।
- यहां पर अब आपको BUY Online पर क्लिक करना है जहां पर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल कर आएगा जहां पर आप फिर से Click to Buy Online पर क्लिक करेंगे।
- जैसे ही आप अपने पेज पर पहुंचते हैं यहां पर आपको कुछ डॉक्यूमेंट के नाम दिखाई देंगे जिससे आपको LIC लेते समय अपने पास रखने की जरूरत है।
- अब आपको Proceed पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने Contact Details का पेज खुल कर आएगा, जिसे आप भर देंगे और Submit पर क्लिक कर देंगे। उसके बाद आपको पॉलिसी से संबंधित कुछ अन्य जानकारियां भी मिलेंगी जिसे आप को भरकर सबमिट कर देना है।
- यहां पर आप अपना आसानी से इस प्लान को खरीद सकते हैं।
इसे भी पढे: |
> LIC Ujjwal Bhavishya Yojana क्या है और इसके क्या फायदे है और कैसे ले सकते है > LIC जीवन आजाद पॉलिसी प्लान 868 क्या है और इसके फायदे क्या है |
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने LIC 854 Plan Details in Hindi और LIC 954 Plan Details in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको इन दोनों ही प्लान के बारे में पूरी जानकारी मिल पाई होगी। यदि आप LIC के न्यू टर्म प्लान से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।
FAQ’s
1. क्या LIC टर्म इंश्योरेंस के लिए अच्छा है?
जी हां, LIC का न्यू टेक टर्म प्लान पॉलिसी धारकों को काफी ज्यादा सहायता प्रदान कर सकता है।
2. LIC Tech Term Plan 854 Review बताइए।
2022 नवंबर में ही LIC ने टर्म प्लान 854 में कई सारे बदलाव करके एक नया प्लान नंबर 954 लॉन्च किया है। जिसे हम LIC का ही न्यू टेक टर्म प्लान करते हैं। और इसकी पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी हमने इस लेख में बताई है।