आप LIC के पॉलिसी धारक है तो आपको LIC के फायदे और नुकसान के बारे में जरूर पता होना चाहिए | Lic ke fayde aur nuksan in hindi

नमस्कार पाठकों, आज हम Lic ke fayde aur nuksan in hindi के बारे में जानेंगे। जैसा कि हम सब जानते है LIC policy सभी को लेनी चाहिए पर क्या आप जानते हैं Lic ke fayde aur nuksan दोनों ही है। आज के इस लेख में हम जानेंगे।

मित्रों यदि आप LIC policy लेना चाहते हैं तो एक सेकंड रुक जाइए। हमें कोई भी चीज खरीदने से पहले यह जान लेना चाहिए कि वह हमारे लिए किस प्रकार लाभदायक है और इस प्रकार हमें नुकसान दे सकती है।

आज के लेख में हम जानेंगे कि LIC policy लेने के फायदे और नुकसान क्या हो सकते हैं।

तो चलिए शुरू करते है और आपको विस्तार से बताते है Lic ke fayde aur nuksan in hindi के बारे में।

Lic ke fayde aur nuksan in hindi

जैसा की आप सब जानते है हेर चीज़ का फ़ायदा और नुकसान होता है ठीक वैसे ही अगर आप लीछ की पालिसी लेते है तो उसके भी कुछ फायदे और नुकसान है तो चलिए आपको इसके बारे में भी जान लेते है।


भारतीय जीवन बीमा के लाभ

Lic ke fayde aur nuksan in hindi
  • परिपक्वता का लाभ

परिपक्वता के लाभ के अंतर्गत व्यक्ति यदि LIC policy की परिपक्वता तक जीवित रहता है तो उसे अपनी return on investment के साथ bonus भी मिलता है और इसके साथ ही उसको policy की रकम भी मिलती है।

  • मृत्यु लाभ

यदि policy धारक की, policy की परिपक्वता से पहले ही मृत्यु हो जाए तो policy धारक के परिवार को policy की सारी राशि मिलती है जिसके लिए वह policy ली गई थी। बाद में policy की एक भी किस्त नहीं चुकानी पड़ती है।

  • छूट

LIC की policy लेने पर इसके किश्त पर आपको इसमें 2% तक सालाना और 1% तक अर्धमासिक छूट मिलती है।

LIC policy एक आदर्श योजना है इसके अंतर्गत आप अपने परिवार के लिए उनके भविष्य की योजना बना सकते हैं।

  • लोन का लाभ

यदि आप अपनी LIC policy कि किस्तों का शुरुआती 3 वर्षों तक सही तरीके से और बिना चूके भुगतान करते हैं तो 3 वर्ष बाद आप अपनी LIC policy के ऊपर loan भी ले सकते हैं।

भारतीय जीवन बीमा के नुकसान

मित्रों LIC की policy लेने के जितने फायदे हैं उतने और नुकसान भी है।

  • LIC Policy कभी भी Lapse हो सकती है

आपकी LIC policy अभी Lapse हो सकती है अर्थात यदि आप अपनी किश्तों को सही समय पर नहीं चुका पाए तो आपकी policy बंद भी हो सकती है और उसके बाद में आपने उसमें जितना पैसा डाला है वह सारा पैसा डूब सकता है

  • Lapse policy पर ब्याज

LIC policy यदि बंद हो जाए तो उसे वापस चालू करवाने के लिए आपको बची हुई सारी किस्ते ब्याज सहित चुकानी पड़ती है। कुछ मामलों में आपकी बंद पड़ी LIC policy चालू भी नहीं हो सकती अर्थात आपका सारा पैसा डूब सकता है।

यह कुछ LIC के फायदे और नुकसान है हम आशा करते हैं कि आप अब LIC policy खरीदने से पहले इन सब बातों को जरूर ध्यान में रखेंगे।

Conclusion

आज के इस लेख में हमने आपको Lic ke fayde aur nuksan in hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। यदि आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

धन्यवाद!