form 5196 के साथ LIC से लोन के लिए ऐप्लकैशन कैसे लिखे | lic loan application form no 5196 in hindi

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

LIC Loan Application Form no 5196 in Hindi: यदि कोई भी पॉलिसी धारक अपने पॉलिसी के against लोन लेना चाहता है तो उन्हें कई तरह की दस्तावेजों को जमा करना होता है, जिनमें से एक दस्तावेज loan application form भी होता है। इस एप्लीकेशन फॉर्म को Form no 5196 कहा जाता है। परंतु कई पॉलिसी धारक इस फॉर्म को भरना नहीं जानते हैं।

तो आइए आज के इस लेख में हम Form no 5196 को विस्तार पूर्वक समझते हैं। और जानते हैं कि लोन एप्लीकेशन फॉर्म को किस प्रकार भरा जाता है?

एलआईसी लोन एप्लीकेशन फॉर्म नंबर 5196 क्या है? | LIC Loan Application Form no 5196 in Hindi

जब भी आप अपनी बीमा पॉलिसी के खिलाफ lic द्वारा लोन लेते हैं तो आपको इस (LIC Form 5196 Download) लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भरने की जरूरत होती है। इसका फॉर्म नंबर 5196 है।

यह एक तरह का आवेदन पत्र होता है, जिसके माध्यम से ही हम एलआईसी कंपनी से यह request करते हैं कि वह हमारे बीमा पॉलिसी के बदले में हमें कुछ लोन प्रदान करें।

image

इस फॉर्म में पॉलिसी धारक से संबंधित, पॉलिसी से संबंधित और पॉलिसी धारक के बैंक डिटेल से संबंधित जानकारियां ली जाती है, जिसे बहुत ही सावधानी से भरना बहुत ही जरूरी है।

इसे भी पढे:
> एलआईसी पॉलिसी पर लोन कैसे ले।
> एलआईसी से होम लोन कैसे ले।

एलआईसी लोन एप्लीकेशन लेटर कैसे लिखें? | LIC Loan Application Letter

हम यहां आपको LIC द्वारा अपनी बीमा पॉलिसी के खिलाफ लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र लिखने की जानकारी दे रहे हैं। क्योंकि अन्य दस्तावेजों जैसे – LIC Loan Application Form के साथ साथ आपको यह Request Letter भी जमा करने की जरूरत होती है।

सेवा में,

शाखा प्रबंधक,

भारतीय जीवन बीमा निगम,

एलआईसी ब्रांच का नाम

विषय -: पॉलिसी संख्या ……………… के खिलाफ ऋण लेने के लिए

महोदय,

मैं ……………… आपकी कंपनी में पॉलिसी धारक हूं। मैंने LIC से दिनांक ……………… को पॉलिसी संख्या ……………… ली थी। मैं आपको यह जानकारी देना चाहता हूं कि मैं अपनी बीमा पॉलिसी के खिलाफ जीवन बीमा निगम से ……………… रुपए का ऋण लेना चाहता हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे मेरी बीमा पॉलिसी संख्या के खिलाफ ……………… रुपए का ऋण देने की कृपा करें। मैंने सभी औपचारिकताएं पूरी की है। साथ ही मैं इस आवेदन पत्र के साथ अन्य दस्तावेज (मूल पॉलिसी दस्तावेज़, लोन आवेदन पत्र, पहचान पत्र, और पासबूक) भी संलग्न कर रहा हूं।

अतः आपसे निवेदन है कि लोन देने से संबंधित सभी कार्यवाही जल्द से जल्द करने की कृपा करें।

आपका विश्वासी,

पॉलिसी धारक का नाम ………………

विधायक के हस्ताक्षर ………………

पॉलिसी संख्या ………………

पता ………………

बैंक अकाउंट नंबर ………………

IFSC कोड ………………

मोबाइल नंबर ………………

इसे भी पढे:
> एलआईसी पॉलिसी पर कितना लोन मिल सकता है।
> एलआईसी का लोन ऐप्लकैशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करे और उसे कैसे भरे।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने LIC Loan Application Form no 5196 in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की है।

उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको application letter लिखने के बारे में जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप इस लेख से संबंधित कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करें।

FAQ’s

1. LIC policy form no. 5196 डाउनलोड कैसे करें?

अब आप लिंक पर क्लिक करके लोन फॉर्म नंबर 5196 आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

2. LIC लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

एलआईसी लोन लेने के लिए ओरिजिनल पॉलिसी बांड, लोन एप्लीकेशन फॉर्म, आइडेंटिटी प्रूफ और पासबुक की कॉपी की आवश्यकता होती है।

3. एलआईसी लोन लेने के लिए ब्याज दर क्या है?

एलआईसी लोन का ब्याज दर 9.5% से शुरू होता है।

4. LIC form 5196 क्या है?

यह LIC का लोन फॉर्म है जिसे वह पॉलिसी धारक भरते हैं जिन्हें अपनी बीमा पॉलिसी के खिलाफ लोन की जरूरत होती है।

एलआईसी से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Please Follow On Instagram instagram

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment