LIC जीवन आरोग्य का पैसा क्लैम कैसे करे जाने सारा प्रोसेस | lic jeevan arogya claim process

LIC Jeevan Arogya Claim Process: भारत में ऐसे कई पॉलिसी धारक हैं जिन्होंने अपना स्वास्थ्य बीमा एलआईसी के जीवन आरोग्य प्लान के अंतर्गत कराया है। परंतु कई पॉलिसी धारकों को जीवन आरोग्य प्लान क्लेम करने की जानकारी नहीं है। और जब तक हमें LIC Jeevan Arogya Claim Process के बारे में जानकारी नहीं होगी तब तक हम इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज के इस लेख में हम LIC Jeevan Arogya Claim Process के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। इस लेख में हम जीवन आरोग्य योजना का लाभ का दावा करने की पूरी प्रक्रिया को समझेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं-

जीवन आरोग्य योजना क्लेम करने के लिए फॉर्म | lic Jeevan Arogya claim form

LIC Jeevan Arogya Claim Process करने के लिए पॉलिसी धारकों को कुछ Claim form जमा करने होंगे, जोकि निम्नलिखित है।

क्लेम इंटीमेशन फॉर्म :

यह LIC का वह क्लेम फॉर्म है, जो पॉलिसी धारक को अपनी एलआईसी शाखा को सूचित करने के लिए जमा किया जाता है। यानी कि जब बीमा धारक अस्पताल में भर्ती हो तो उन्हें यह फॉर्म भरने की जरूरत होती है और जमा करने की जरूरत होती है।

इसे भी पढे:
> कोविड -19 का फॉर्म कैसे भरे।
> एलआईसी का डेथ क्लैम करने का लिमिट कितना दिन होता है।

हॉस्पिटल ट्रीटमेंट फॉर्म :

जीवन आरोग्य का यह क्लेम फॉर्म अस्पताल के अधिकारियों द्वारा भरा जाता है, जिन्होंने पॉलिसी धारक का उपचार किया हो। इसमें बीमित व्यक्ति के उपचार से संबंधित सभी विवरण दिए जाते हैं। और साथ ही इसमें अस्पताल के अधिकारियों का सिग्नेचर भी होता है।

HCB/MSB/OSB/day care benefits के लिए क्लैम फॉर्म:

यह जीवन आरोग्य क्लेम फॉर्म LIC द्वारा ही Policyholder  को दिया जाता है। इस फॉर्म में बीमा धारक का विवरण अस्पताल में भर्ती होने की अवधि और बैंक का विवरण शामिल होता है। साथ ही इसमें पॉलिसी धारक की हस्ताक्षर भी शामिल होती है।

यदि आप जीवन आरोग्य प्लान के तहत लाभ का दावा करना चाहते हैं तो आपको इन तीनो फॉर्म को भरना जरूरी है।

जीवन आरोग्य लाभ का दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required document for Jeevan Arogya Claim

अब आपको क्लेम फॉर्म के साथ-साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते हैं जो कि इस प्रकार हैं -:

  1. अस्पताल में भर्ती होने की रसीदें और इनवॉइस
  2. अस्पताल से डिस्चार्ज होने का कार्ड या प्रमाण पत्र
  3. अस्पताल के कैश मेमो
  4. मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट और डॉक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा
  5. सर्जन द्वारा प्रमाणित किया गया एक पत्र जिसमें सर्जरी का उल्लेख हो।
  6. डॉक्टर्स स्पेशलिस्ट या कंसलटेंट से मिलने का प्रमाण पत्र
  7. यदि बीमा धारक द्वारा एक्सीडेंट बेनिफिट के लिए क्लेम किया जा रहा है तो f.i.r. और कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी।
  8. बीमा धारक का पहचान प्रमाण पत्र

एलआईसी जीवन आरोग्य योजना का दावा कैसे करें? | LIC Jeevan Arogya Claim Process

अब जब आपके पास सभी दस्तावेज और क्लेम फॉर्म आ गए हैं तो आप जीवन आरोग्य योजना के तहत बेनिफिट के लिए क्लेम कर सकते हैं। चलिए LIC Jeevan Arogya Claim Process को विस्तार पूर्वक समझते हैं।

  • सबसे पहले पॉलिसी धारक को सभी दस्तावेजों और क्लेम फॉर्म को लेकर अपने एलआईसी ब्रांच में जाना होगा और जमा करना होगा।
  • अब आगे का कार्य एलआईसी विभाग द्वारा किया जाता है पुलिस आपके सभी दस्तावेज सबसे पहले हेल्थ इंश्योरेंस डिपार्टमेंट में भेजे जाते हैं और वहां से वह सभी दस्तावेज वेरीफाई होकर थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेशन को भेजा जाता है।
  • थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर सभी दस्तावेजों की सत्यापन कर लेता है तो एलआईसी द्वारा यह निर्णय लिया जाता है कि आपका दावा स्वीकार करने योग्य है या नहीं।
  • अभी अभी आपका दवा स्वीकार हो जाता है तो 5 से 7 दिन के Working days में आपको LIC द्वारा यह सूचित कर दिया जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया आप LIC ऑफिस में जाकर पूरी कर सकते हैं और आपके बैंक में लाभ का पैसा आ जाता है।
इसे भी पढे:
> जीवन आरोग्य क्लैम फॉर्म क्या होता है और इसे कैसे भरे।
> एलआईसी हेल्थ इन्श्योरेन्स क्या होता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको lic jeevan arogya claim process के बारे में बताया। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप अपना LIC जीवन आरोग्य योजना पॉलिसी का लाभ ले पाएंगे। यदि आपको इस लेख में बताए गए जानकारियों से संबन्धित कोई भी प्रश्न पूछना है तो हमे कमेंट करके पूछे।

FAQ’s

1. lic Jeevan Arogya claim form pdf download कैसे करें?

उत्तर : यदि आप एलआईसी जीवन आरोग्य का क्लेम फॉर्म प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर प्राप्त कर सकते हैं। LIC Health claim form

2. एलआईसी जीवन आरोग्य एक मेडिक्लेम पॉलिसी है?

उत्तर : नहीं, एलआईसी जीवन आरोग्य एक non-participating स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके अंतर्गत आपके सभी medical cost कवर होते हैं।

3. क्या मैं अपना एलआईसी क्लेम किसी भी ब्रांच में सबमिट कर सकता हूं?

उत्तर : जी नहीं, आपको अपना क्लेम फॉर्म अपने नजदीकी LIC ब्रांच में जमा करना होगा।

4. क्या हम एलआईसी क्लेम ऑनलाइन कर सकते हैं।

उत्तर : अभी तक एलआईसी द्वारा यह सुविधा शुरू नहीं की गई है। इसलिए आपको ऑफलाइन ही अपनी पॉलिसी के लिए क्लेम करना होगा।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment