LIC पॉलिसी ट्रांसफ़र करने के लिए ऐप्लकैशन कैसे लिखे? | LIC Policy Transfer Application In Hindi

LIC Policy Transfer Application in Hindi: कई बार ऐसा होता है कि पॉलिसी धारकों को अपनी पॉलिसी किसी अन्य ब्रांच में ट्रांसफर करवाने की जरूरत पड़ती है। और एलआईसी पॉलिसी ट्रांसफर करवाने के लिए पॉलिसी धारकों को कई तरह की प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है, जिसमें से एक प्रक्रिया Policy Transfer Application लिखने की भी होती है। लेकिन कई पॉलिसी धारक यह नहीं जानते हैं कि lic policy transfer application कैसे लिखें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है।

क्यूंकी आज के इस लेख में हम LIC policy transfer application को लिखना सीखेँगे। ताकि कोई भी पॉलिसी धारक अपना अप्लीकेशन बहुत ही आसानी से लिख पाए और पॉलिसी ट्रांसफर की प्रक्रिया जल्दी शुरू हो सके।

एलआईसी पॉलिसी ट्रांसफर एप्लीकेशन क्या है? | What is LIC Policy Transfer Application

कई बार नौकरियों के कारण लोगों का ट्रांसफर एक शहर से दूसरे शहर में होता रहता है जिसके कारण यदि किसी व्यक्ति ने एलआईसी पॉलिसी ले रखी है तो उसे भी एलआईसी पॉलिसी ट्रांसफर करवाना पड़ता है।

एलआईसी पॉलिसी ट्रांसफर करवाने के लिए सबसे पहले एक पॉलिसी धारक को अपनी एलआईसी ब्रांच को एक एप्लीकेशन लेटर लिखने की जरूरत होती है। इसी एप्लीकेशन लेटर को lic policy transfer application कहा जाता है।

इसे भी पढे:
> एलआईसी मे डेथ क्लाइन करने के लिए ऐप्लकैशन कैसे लिखे।
> एलआईसी मे नॉमिनी बदलने के लिए ऐप्लकैशन कैसे लिखे।

एलआईसी पॉलिसी ट्रांसफर एप्लीकेशन कैसे लिखें? | lic policy transfer application in hindi

पॉलिसी ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखना बहुत ही आसान है आपको केवल नीचे दिए गए फॉर्मेट का उपयोग करना होगा। तो चलिए LIC Policy Transfer to another branch letter format को विस्तार से समझते हैं।

दिनांक …………..

सेवा में,

शाखा प्रबंधक जी

भारतीय जीवन बीमा निगम

शाखा ………….. ब्रांच कोड …………..

विषय -: एलआईसी पॉलिसी ………….. को दूसरे एलआईसी ब्रांच में स्थानांतरित करने हेतु

महोदय,

मैं ………….. एलआईसी पॉलिसी धारक हूं और ………….. का निवासी हूं। मैंने एलआईसी शाखा कार्यालय ………….. से जीवन बीमा की पॉलिसी ली थी। लेकिन अब मेरा ट्रांसफर ………….. हो गया है और काम के संबंध में ………….. (शहर का नाम) आना जाना नहीं हो पाता है। अतः मैं आपसे मेरी पॉलिसी संख्या ………….. शाखा ………….. से शाखा ………….. में स्थानांतरित करने की प्रार्थना करता हूं।

मैंने पॉलिसी स्थानांतरित करवाने से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, पॉलिसी रसीद, नए पत्ते का आईडी प्रूफ, एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड) को इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया है। कृपया मेरी पॉलिसी को जल्द से जल्द स्थानांतरित करवाने की कृपा करें।

मेरे द्वारा ली गई पॉलिसियाँ निम्न है -:

पॉलिसी संख्या …………..

पॉलिसी संख्या …………..

पॉलिसी संख्या …………..

पॉलिसी संख्या …………..

धन्यवाद

आपका प्रार्थी,

पॉलिसी धारक का नाम …………..

पॉलिसी धारक का हस्ताक्षर …………..

पता …………..

मोबाइल नंबर …………..

दिनांक …………..

ऊपर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आप आसानी से इसी ब्रांच मैनेजर को Policy Transfer का एप्लीकेशन लिख सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने lic policy transfer application in hindi के बारे में जाना। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Application letter लिखने से संबंधित जानकारी मिल पाई होगी। यदि आप एल आई सी से संबंधित कोई अन्य जानकारी पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

FAQ’s

1. पॉलिसी ट्रांसफर करते समय किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

पॉलिसी ट्रांसफर करते समय आधार कार्ड, पॉलिसी रसीद, नए पत्ते का आईडी प्रूफ, एलआईसी पॉलिसी बॉन्ड की जरूरत होगी।

2. एलआईसी पॉलिसी को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कैसे करें?

अपनी पॉलिसी दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करने के लिए आप सबसे पहले एप्लीकेशन लिखे और उसके साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दे। इसके बाद आगे की कार्यवाही आपके पुराने एलआईसी ब्रांच द्वारा की जाएगी और आपसे संपर्क किया जाएगा।

3. क्या हम एलआईसी पॉलिसी को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं?

जी हां, एलआईसी पॉलिसी को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर किया जा सकता है।

Agent सहायता

Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।

Leave a Comment