Saturday, September 13, 2025

लांच हो गया Redmi का सबसे सस्ता फोन, दमदार फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल

Redmi 14C 5G के नाम का यह फोन 2023 में लॉन्च किए Redmi 13C का सक्सेसर है।

फोन को पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है।

इसे स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है।

इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi ने आज भारत में नया एंट्री-लेवल फोन लॉन्च कर दिया है। Redmi 14C 5G के नाम से आया यह फोन 2023 में लॉन्च किए Redmi 13C का सक्सेसर है। इस स्मार्टफोन को तमाम अपग्रेड्स के साथ कंपनी लेकर आयी है। अमेजन और कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन को लेकर कई तरह की डिटेल पहले ही मिल चुकी है। कंपनी ने कई फीचर्स (features) भी रिवील कर दिए थे।

इसे भी जरूर पढ़ें-2500 रुपये तक सस्ता हुआ Moto G64 5G फोन, धांसू फीचर्स से है लैस

इस फोन Redmi 14C 5G में पिछली डिवाइस की तुलना में डिजाइन थोड़ा सा अलग है। इसमें रियर पैनल पर एक सर्कुलर आईलैंड है जिसमें एक डुअल कैमरा (dual camera) सेटअप है। फोन को पानी-धूल से सेफ रखने के लिए IP52 रेटिंग मिली हुई है। इसे स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक कलर ऑप्शन में लाया जा रहा है। ब्लू वेरिएंट में ऊपर की तरफ सिल्वर और नीचे की तरफ ब्लू कलर का हिंट दिया गया है जो एक ओम्ब्रे इफ़ेक्ट (ombre effect) बनाता है।

image 4

इसमें 120 हर्टज के रिफ्रेश रेट (refresh rate) को सपोर्ट करने वाली 6.88 इंच की डिस्प्ले (display) मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले है। डिस्प्ले (display) को आंखों के लिए बेहतर बनाने के लिए TUV लो ब्लू लाइट, TUV फ्लिकर-फ्री और TUV सर्कैडियन सर्टिफिकेट भी मिले हुए हैं।

image 5

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें (Redmi 14C 5G) स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि फोन HyperOS पर चलता है। इसमें पावर के लिए 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,160mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा है। भारतीय मार्केट में इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में पेश किया गया है। हालांकि इस फोन की यह कीमत ऑफर्स के बाद और भी कम हो जाएगी।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular