Wednesday, April 23, 2025

Portronics ने लॉन्च किया दमदार वायरलेस चार्जिंग स्टैंड, कीमत भी बेहद कम

यह आईफोन समेत सभी Qi2 डिवाइस के साथ कंपैटिबल है।

FLUX वायरलेस चार्जिंग स्टैंड पोर्ट्रेट और लैंडस्कैप दोनों ही चार्जिंग मोड को सपोर्ट करता है।

इससे वायरलेस ईयरबड्स और सभी Qi2 इनेबल्ड डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं।

यह सिक्योर चार्जिंग एक्सपीरियंस देने के लिए MagSafe टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। आप आईफोन (iPhone) यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। Portronics ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए फ्लक्स वायरलेस चार्जिंग स्टैंड (wireless charging stand) लॉन्च किया है। फ्लक्स स्टैंड कॉम्पैक्ट और लाइटवेट होने के साथ ही साथ यह आईफोन समेत सभी Qi2 डिवाइस के साथ कंपैटिबल भी है और यही कारण है कि इसे कैरी करने में भी आसानी होती है।

इसे भी जरूर पढ़ें-लांच हो गया Redmi का सबसे सस्ता फोन, दमदार फीचर्स जीत लेंगे आपका दिल

FLUX वायरलेस चार्जिंग स्टैंड (wireless charging stand) पोर्ट्रेट और लैंडस्कैप दोनों ही चार्जिंग मोड को सपोर्ट करता है। यह 15W चार्जिंग आउटपुट निकालता है। यह iPhone 12 से लेकर 16 सीरीज तक को फास्ट पावर दे सकता है। इससे वायरलेस ईयरबड्स (Wireless earbuds) और सभी Qi2 इनेबल्ड डिवाइस चार्ज किए जा सकते हैं। यह सिक्योर चार्जिंग एक्सपीरियंस देने के लिए MagSafe टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा फ्लक्स स्टैंड (wireless charging stand) में सॉफ्ट एलईडी नाइट लाइट (soft LED night light) दी गई है, जो एडजस्टेबल ब्राइटनेस लेवल के साथ आती है। इसमें सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इसमें टेंपरेचर कंट्रोल, ओवर करंट प्रोटेक्शन और शॉर्ट-सर्किट से प्रोटेक्शन के लिए सेफ्टी दी गई है। इसमें दिया गया एफिशिएंट हीट डिसिप्शन सिस्टम (efficient heat dissipation system) और टेंप गार्ड टेक्नोलॉजी (temp guard technology) ओवरहीट होने से रोकती है।

image 6

वायरलेस चार्जिंग को इंडक्टिव चार्जिंग भी कहा जाता है। FLUX वायरलेस चार्जिंग स्टैंड (wireless charging stand) की कीमत 1,399 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। यह ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर भी अवेलेबल है। इस पर 12 महीने की वारंटी दी जा रही है। वायरलेस चार्जिंग के लिए चार्ज किए जा रहे डिवाइस को स्पेसिफिक लोकेशन (पॉवरमैट या डॉक) पर पर रखने की जरूरत होती है, अन्यथा फोन चार्ज नहीं होगा। अपने फोन को रात भर ऐसे ही चार्ज पर छोड़ देने से बैटरी सुबह तक पूरी डेड या खाली हो सकती है।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular