2500 रुपये तक सस्ता हुआ Moto G64 5G फोन, धांसू फीचर्स से है लैस

Moto G64 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की खास डील में 2500 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

फोन पर तगड़ा कैशबैक भी दिया जा रहा है।

ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज कर 14,999 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।

फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Flipkart पर बिग बचत डेज सेल (Big Savings Days Sale) में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप बजट में कोई फोन खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक सही डील खोजकर लाए हैं। ये डील मोटोरोला के एक फोन (Moto G64 5G) पर मिल रही है। ये स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स (features) के साथ आता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-बिना चार्जर ऐसे चार्ज करें फोन, कमाल की हैं ये ट्रिक्स; जरूर आजमाएं

दरअसल हम यहां Moto G64 5G पर मिल रही डील के बारे में बात कर रहे हैं। इस फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को फिलहाल 17,999 रुपये की MRP वाली कीमत की जगह 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यहां ग्राहकों को 16 प्रतिशत की छूट (discount) दी जा रही है। इसके अलावा ग्राहक Axis बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर 2,000 रुपये की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए फोन की प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी।

image 3

इतना ही नहीं ग्राहक पुराना फोन (Moto G64 5G) एक्सचेंज कर 14,999 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) के तहत मैक्जिमम छूट पाने के लिए पुराने फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। आपको बता दें कि ये फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है। इस वेरिएंट को साइट पर 16,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और यहां भी बैंक ऑफर (bank offer) का फायदा उठाया जा सकता है। ये फोन ब्लू, ग्रीन, लिलैक, और रेड कलर ऑप्शन में आता है।

Moto G64 5G में 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए (1TB तक) एक्सपैंड किया जा सकता है। हैंडसेट पर कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP52 रेटिंग है। इसमें 33W चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी है।