Saturday, September 13, 2025

लाइट न होने पर भी दिखेगा WhatsApp Video Call पर क्लियर फेस, बस ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल

लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड को ऑन करके अपनी वीडियो क्वालिटी को बेहतर बना सकते हैं।

ये फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए मौजूद है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। WhatsApp नए-नए फीचर्स लॉन्च करके अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करता रहता है। ये फीचर्स (features) न केवल इनोवेटिव होते हैं बल्कि प्रैक्टिकल भी होते हैं। डार्क मोड (dark mode) से लेकर इंस्टैंट पेमेंट और ऑग्मेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स तक, WhatsApp यूजर सेटिस्फैक्शन के गेम में आगे रहने के लिए लगातार काम कर रहा है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर बनाएं ऐसी रील्स, चुटकियों में हो जाएगी वायरल

कंपनी अपने बड़े यूजर बेस की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए लगातार काम करता रहता है। इसी क्रम में पिछले साल अक्टूबर 2024 में, मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म ने लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड (low-light video calling mode) लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल्स के दौरान फिल्टर अप्लाई कर सकते हैं और अपने बैकग्राउंड को कस्टमाइज भी कर सकते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने पर लगातार फोकस के साथ, इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इनोवेशन और यूजर सेटिस्फैक्शन के प्रति अपने कमिटमेंट को लगातार दिखाया है।

फिलहाल हम यहां आपको बताएंगे कि लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड (low-light video calling mode) का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और प्लेटफॉर्म पर डेली इंटरैक्शन में इसका क्या महत्व है। जैसा कि नाम से पता चलता है, WhatsApp का लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड (low-light video calling mode) यूजर्स के वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। ये फीचर यूजर्स को कम रोशनी में बेहतरीन वीडियो क्वालिटी ऑफर करता है।

image 15

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करें। इसके बाद अपने किसी भी फ्रेंड को वीडियो कॉल करें। वीडियो कॉल के दौरान लो-लाइट वीडियो कॉलिंग मोड (low-light video calling mode) का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना वीडियो फीड फुल-स्क्रीन करना होगा। इसके बाद टॉप कॉर्नर पर एक बल्ब आइकन दिखाई देगा, उस पर टैप करें। जैसे ही आप इस आइकन पर टैप करेंगे, आपकी वीडियो क्वालिटी कम रोशनी में भी शाइन करेगी। इस फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स रात में या कम रोशनी में भी WhatsApp वीडियो कॉल कर सकते हैं। ये फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए मौजूद है।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular