Instagram पर बनाएं ऐसी रील्स, चुटकियों में हो जाएगी वायरल

Instagram पर वायरल होने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है आपका कंटेंट।

कंटेंट की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों का ध्यान रखने की जरूरत है।

हमेशा वीडियो को पोस्ट करते वक्त सही hashtag चूज करें।

ज्यादा से ज्यादा रीच बढ़ाना चाहते हैं तो फोटो और विडियोज को सही टाइमिंग पर पोस्ट करना बेहद जरूरी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। क्या आप भी Instagram Reels बनाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको एक जबरदस्त ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप पैसा कमा (earn money) सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि लोग इंस्टाग्राम के जरिए अपनी क्रिएटिविटी (creativity) और टैलेंट दिखाकर ढेरों रुपए और फेम कमा रहे हैं। आज आप सिर्फ इंस्टा पर फेमस हो कर ही एक सेलिब्रिटी का दर्जा पा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए कुछ बड़े काम की टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप भी Instagram पर फेमस हो सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

Instagram पर वायरल होने के लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वो है आपका कंटेंट। कंटेंट (content) ऐसा होना चाहिए जो यूजर का ध्यान अपनी और खींच सके। ऐसा होने पर ही यूजर आपकी प्रोफाइल पर विजिट करेंगे और आपको फॉलो करेंगे। इसके लिए कंटेंट (content) की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों का ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसा कंटेंट पोस्ट करें जो यूजर की किसी नीड को फुलफिल करता हो। वो चाहे उन्हें जानकारी देना हो या एंटरटेन करना। एक खास तरह की ऑडियंस को टारगेट करें। Instagram पर काफी सारे ट्रेंड्स (trends) भी वायरल होते रहते हैं, उन ट्रेंड्स के हिसाब से रेगुलर वीडियो पोस्ट करें।

कई बार कंटेंट (content) अच्छा होने के बावजूद भी ज्यादा लोगों तक नहीं पहुंच पाता। इसका मेन रीजन है कि वीडियो पोस्ट करते समय या तो हैशटैग का इस्तेमाल ही नहीं किया जाता या फिर गलत हैशटैग (hashtag) डालकर उसे पोस्ट कर दिया जाता है। ऐसे में हमेशा वीडियो को पोस्ट करते वक्त सही हैशटैग (hashtag) चूज करें। किसी बॉलीवुड मूवी या एक्टर से जुड़ी रील है तो उससे मिलते जुलते हैशटैग का इस्तेमाल करें। वहीं किसी वायरल ट्रेंड पर वीडियो बना रहे हैं तो उसका हैशटैग डालना ना भूलें।

IMG 20241215 WA0005

अपने Instagram अकाउंट पर लोगों की ज्यादा से ज्यादा रीच बढ़ाना चाहते हैं तो फोटो और विडियोज को सही टाइमिंग पर पोस्ट करना बेहद जरूरी है। इसके लिए अपने बिजनेस अकाउंट (business account) पर प्रोफेशनल डैशबोर्ड में जा कर चेक कर सकते हैं। यहां आपको प्रोफाइल रीच से लेकर इंगेजमेंट रेट जैसे ऑप्शंस देखने को मिलते हैं। यहां फॉलोवर्स वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के आप पता लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा युजर्स किस टाइम पर एक्टिव होते हैं। बस इसी टाइम पर अपनी फोटोज या रील्स पोस्ट करना शुरू कर दीजिए। इससे आपके अकाउंट पर ज्यादा लोगों की विजिट के चांस बनते हैं।