Instagram ने एक नया ऐप रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है।
यह वीडियो बनाने और शेयर करने को आसान और सीमलैस बनाने के लिए डिजाइन किए गए टूल का पूरा सेट है।
इंस्टाग्राम के Edits एप के साथ कई सारे नए क्रिएटिवटूल और हाई-क्वालिटी वीडियो एडिट करना का ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा Edits में एआई, कैमरा रिजॉल्यूशन, फ्रेम रेट आदि को भी बेहतर करने का ऑप्शन मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Instagram ने नया वीडियो एडिटिंग ऐप Edit लाने का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक ये ऐप क्रिएटर्स (creators) को फोकस में रख कर बनाया गया है। अभी तक आप Instagram पर ही किसी रील या फोटो को एडिट करते थे लेकिन अब आप एक अलग एप में बेहतर एडिट कर पाएंगे।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर बनाएं ऐसी रील्स, चुटकियों में हो जाएगी वायरल
यदि आप भी इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर (content creator) हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Instagram ने अब रील एडिटिंग के लिए एक नया एप लॉन्च कर दिया है जिसे ‘Edits’ नाम दिया गया है। इंस्टाग्राम के Edits एप के साथ कई सारे नए क्रिएटिव टूल और हाई-क्वालिटी वीडियो एडिट करना का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा Edits में एआई, कैमरा रिजॉल्यूशन, फ्रेम रेट आदि को भी बेहतर करने का ऑप्शन मिलेगा।
यह एप विशेष रूप से उन उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपने स्मार्टफोन पर वीडियो बनाने के शौकीन हैं। यह एप उच्च गुणवत्ता वाले फुटेज को कैप्चर करने और तेजी से एडिटिंग की सुविधा देकर इस प्रक्रिया को सरल बनाने का दावा करता है। क्रिएटर्स बिना वॉटरमार्क (watermarks) के वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें Instagram समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर 1080p रिजॉल्यूशन में साझा कर सकते हैं।

ड्राफ्ट मैनेजमेंट (Draft Management) नाम का नया टैब उपयोगकर्ताओं को उनके सभी ड्राफ्ट और वीडियो एक ही जगह पर ट्रैक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा क्रिएटिव एडिटिंग टूल्स (creative editing tools) से एप सिंगल-फ्रेम प्रिसिजन एडिटिंग, फ्रेम रेट, रिजॉल्यूशन और डायनामिक रेंज को एडजस्ट करने के लिए कैमरा सेटिंग्स का समर्थन करता है। इसमें Instagram की तुलना में बेहतर फ्लैश और जूम कंट्रोल दिए गए हैं।
Edits एप केवल एडिटिंग (editing) तक सीमित नहीं है। Instagram का यह एप लाइव इनसाइट्स डैशबोर्ड के जरिए वीडियो के प्रदर्शन को ट्रैक करने की सुविधा देता है। इसमें फॉलोअर्स (followers) और नॉन-फॉलोअर्स के लिए एंगेजमेंट ब्रेकडाउन, स्किप रेट और अन्य मेट्रिक्स शामिल हैं। यह क्रिएटर्स को उनके दर्शकों की पसंद के आधार पर अगली वीडियो की योजना बनाने में मदद करता है।