LIC मे होम लोन कैसे अप्लाइ करे जाने सारे प्रोसेस।
1 LIC Home loan ऑनलाइन लेने के लिए सबसे पहले आप LIC HFL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और Home loan पर क्लिक करें।
2-– यदि आवेदक वेतन भोगी है तो उसकी अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
3-– यदि आवेदक व्यवसाय करता है तो उसकी अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
4– आवेदक का क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 होना चाहिए।
5– आवेदक की आय कम से कम 30000 रुपए प्रतिमाह होना आवश्यक है।
6– आवेदक भारतीय भी हो सकता है और NRI भी हो सकता है।
7– आवेदक कम से कम अपने व्यवसाय में या नौकरी में 2 वर्ष से काम कर रहा होना चाहिए।
मैंने इसके ऊपर स्टेप वाइज़ एक पोस्ट लिखी उसको पढ़ने ले लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे।
पूरा पोस्ट पढे