WhatsApp पर इस ट्रिक से बुक कर सकेंगे uber कैब, ऐप इंस्टॉल करने की नहीं जरूरत

आपको फोन में कैब सर्विस के लिए ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ड्राइवर की डिटेल्स भी वॉट्सऐप पर ही हासिल कर सकते हैं।

वॉट्सऐप के जरिए आप कहीं भी जानें के लिए कैब बुक कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने फोन में 7292000002 नंबर सेव करना होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। जब से WhatsApp पर तमाम फीचर्स अपडेट हुए हैं तब से यूजर्स को कई कामों में सहूलियत मिल रही है। अब तो आप फोन में उबर ऐप नहीं होने पर भी वॉट्सऐप से अपनी कैब (cab) बुक कर सकते हैं। वॉट्सऐप के इस नंबर (WhatsApp number) से आप कैब बुक कर सकते हैं और ड्राइवर (driver) की डिटेल्स भी वॉट्सऐप पर ही मिल जाएगी।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram वीडियो डाउनलोड करने का ये है सबसे आसान तरीका

जब कैब (cab) बुक करनी पड़ती है तो हर बार ऐप डाउनलोड करने का झंझट रहता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिससे आपको फोन में कैब सर्विस के लिए ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप WhatsApp के जरिए कैब (cab) बुक कर पाएंगे। इसके लिए बस आपको वॉट्सऐप से इस नंबर पर एक मैसेज भेजना होगा।

आप कहीं भी जाने के लिए वॉट्सऐप के जरिए कैब (cab) बुक कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन में 7292000002 नंबर सेव कर लीजिये। नंबर सेव करने के बाद अपने फोन में WhatsApp ओपन करें और रिफ्रेश करें। आपको यहां पर नया सेव किया नंबर शो हो जाएगा। इसके बाद चैट सेक्शन ओपन करें और चैट में Hi का मैसेज लिखकर सेंड कर दें। अब आपको लैंग्वेज सलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। अपनी लैंग्वेज हिंदी या इंग्लिश कोई भी लैंग्वेज सलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद अपनी लोकेशन डालें। पिकअप लोकेशन (location) सलेक्ट करें। बस इसके बाद आपकी कैब बुक हो जाएगी।

1736412118664600636589728315199

इसके बाद आपके WhatsApp पर ड्राइवर की डिटेल्स आ जाएंगी। इसमें शेयर पिन और कॉन्टैक्ट नंबर जैसी डिटेल्स शामिल हैं। पिन ड्राइवर को बताकर आप अपनी राइड शुरू कर सकते हैं। अगर आपके Hi का मैसेज सेंड होने के बाद आपको कोई रिप्लाई नहीं आता है तो टेंशन ना लें। दरअसल अलग-अलग डिवाइस में ये सर्विस-अलग तरीके से काम कर सकती है। आपके पास लॉगिन का ऑप्शन आएगा। आप लॉगिन पर क्लिक करें और मांगी गई सभी डिटेल्स डालें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आ जाएगा। OTP डालें और पासवर्ड डालें। इसके बाद आप अपनी कैब को नए तरीके से बुक कर सकेंगे।