Instagram अपने यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने की सुविधा देता है।
आप किसी भी मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकते हैं।
मेन्यू ऑप्शन में मैसेज को एडिट करके दोबारा सेंड कर सकते हैं।
एडिटेड मैसेज पर रिसीवर को भी पता चलेगा कि उसे एडिट किया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। आज के समय मे Instagram एक ऐसा ऐप बन गया है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो (photos) और वीडियो (videos) शेयर करने के साथ ही यूजर्स को चैट (chat) करने की भी सुविधा मिलती है लेकिन कभी-कभी जल्दबादी में कोई मैसेज गलत टाइप हो जाता है। ऐसे में अगर आप इस मैसेज को एडिट (edit the message) करना चाहें तो कैसे करें। आइए आपको इसका तरीका बताते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर वॉयस मैसेज सुनने का मन नहीं है तो उसे ऐसे पढ़ें, आ गया फीचर
Instagram पर लोगों को अपने फोटो, वीडियो और रील्स पोस्ट करने की सुविधा के साथ ही दूसरों की पोस्ट्स पर कमेंट की भी सुविधा मिलती है। इंस्टाग्राम पर आप अपने भेजे हुए मैसेज को एडिट (edit the message) भी कर सकते हैं। इससे आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं। यह काफी आसान है और आप कुछ स्टेप्स (steps) को फॉलो करके अपने मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
ये है तरीका:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Instagram ऐप को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऐप्पल स्टोर (Apple Store) से अपडेट कर लीजिए। इसके बाद अपने फोन पर इंस्टाग्राम खोलें। फिर आप उस चैट में जाएं जिसमें आप मैसेज को एडिट (edit the message) करना चाहते हैं। यहां भेजे हुए मैसेज पर देर तक दबाइए। इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक मेनू खुलेगा। मेनू में आपको एक Edit का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आप उस मैसेज को एडिट (edit the message) कर करते हैं। मैसेज को एडिट करने के बाद आप Send बटन पर क्लिक कर दीजिए। इस बात का ध्यान रखें कि मैसेज को एडिट करने से उस पर एडिटिड का मार्क (edited mark) लग जाएगा। इसके अलावा आप किसी भी Instagram मैसेज को 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकते हैं।
यहां एक चीज और ध्यान दे अगर एडिट करने से पहले रिसीवर (receiver) ने मैसेज देख लिया है और आप फिर उसे एडिट (edit the message) करते हैं तो रिसीवर (receiver) को पहले वाला मैसेज ही दिखेगा। आपको बता दें कि पहले ये फीचर केवल वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए मौजूद था। लेकिन Instagram यूजर्स भी भेजे गए मैसेज को 15 मिनट तक एडिट कर सकते हैं। अगर आप इस फीचर को इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो ऊपर बतायी गयी ट्रिक से आप भी इंस्टाग्राम मैसेज को एडिट कर सकते हैं।