Wednesday, April 23, 2025

Instagram पर कौंन रख रहा आप पर नजर, पता करने के लिए अपनाएं ये तरीका

किसी को स्टॉक करना या पीछा करना गलत और कानूनी तौर पर जुर्म है।

आप इन स्टॉक करने वाले यूजर्स के अकाउंट को ब्लॉक या हटा सकते हैं।

किसी थर्ड पार्टी ऐप के बिना ही आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन कौन आपकी प्रोफाइल को चेक कर रहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Instagram खासतौर पर युवाओं के बीच में यह जमकर इस्तेमाल किया जाता है। मैसेज, फोटो (photo) शेयरिंग के साथ-साथ यह वॉइस कॉल (voice calls) के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी जो इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लोगों को स्टॉक करने के लिए भी करते हैं। ये ऐसे लोग होते हैं जो आपके फॉलोअर्स की लिस्ट में तो नहीं होते लेकिन, वे चुपचाप आपकी प्रोफाइल (profile) में जाककर आपकी एक्टिविटी को देखते रहते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-इस समय पोस्ट करें Instagram Reel, जमकर आएंगे आएंगे व्यूज और लाइक

चोरी छुपे आपके प्रोफाइल (profile) की ताका झांकी होने से आपकी Instagram प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इतना ही नहीं ऐसे लोग आपकी एक्टिविटी को ट्रैक भी सकते हैं। इसलिए प्राइवेसी (privacy) को बनाए रखने के लिए ऐसे लोगों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है। अगर आप भी स्टॉकर्स (stalkers) का पता लगाना चाहते हैं तो इस ट्रिक पर जरूर गौर करें।

आपको बता दें कि दुनिया भर में करोड़ों लोग डेली Instagram का इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले इस ऐप में आपको कई तरह की प्राइवेसी सेटिंग (privacy settings) मिलती है जिनसे आप अपने पर्सनल डेटा को सेफ रख सकते हैं। आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के बिना ही आसानी से जान सकते हैं कि कौन कौन आपकी प्रोफाइल (profile) को चेक कर रहा है। आइए आपको सेटिंग के बारे में बताते हैं।

image 10

सबसे पहले अपने Instagram प्रोफाइल पर जाएं और लेफ्ट साइड पर शो हो रहे थ्री लाइन पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग में ब्लॉक्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद उन लोगों की लिस्ट शो होगी जिन्हें आपने ब्लॉक किया है। अब ब्लॉक लिस्ट को स्क्रॉन करके नीचे जाएं। यहां आपको You May want to block पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको कुछ अकाउंट शो होगा। यह वह अकाउंट हैं जो आपको स्टॉक कर रहे हैं। आप चाहें तो इन अकाउंट को ब्लॉक या हटा सकते हैं।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular