अब आप ग्रुप में केवल उन लोगों को कॉल कर सकेंगे, जिन्हें आप करना चाहते हैं।
व्हाट्सएप कॉल पर 10 इफैक्ट्स का विकल्प मिलेगा, जिससे आप कई प्रकार के फिल्टर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
डेस्कटॉप ऐप में नया कॉल्स टैब जोड़ा गया है, जहां से आप आसानी से कॉल शुरू कर सकते हैं।
मोबाइल या डेस्कटॉप से कॉल करते समय अब आपको हाई-रेजोल्यूशन वीडियो का अनुभव मिलेगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क। पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) ने डेस्कटॉप (desktop) और मोबाइल यूजर्स के लिए अपने कॉलिंग फीचर्स (features) को और बेहतर बनाया है। ऐप ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यह अपडेट लाया है ताकि यूजर्स अपने प्रियजनों से और आसानी से कनेक्ट हो सकें। WhatsApp के अनुसार, हर दिन 2 अरब से ज्यादा कॉल्स (calls) ऐप पर की जाती हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram पर कौंन रख रहा आप पर नजर, पता करने के लिए अपनाएं ये तरीका
इसलिए यह फीचर्स व्हाट्सएप (WhatsApp) कॉलिंग के लिए है। कंपनी ने व्हाट्सएप मोबाइल और डेक्सटॉप वर्जन (desktop versions) के लिए नए फीचर जोड़े हैं। व्हाट्सएप के आने के बाद बाकी सोशल मीडिया ऐप्स (social media apps) पर काफी असर देखने को मिला है, क्योंकि कंपनी द्वारा आए दिन यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स (features) अपडेट किए जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में कंपनी ने कई अहम फीचर्स लेकर आई है। इसी कड़ी में एक बार फिर कॉलिंग से जुड़ी नई फीचर लॉन्च की गई है।
दरअसल, अब आपको व्हाट्सएप ग्रुप कॉलिंग (WhatsApp group calling) में पार्टिसिपेंट्स चुनने का मौका मिलेगा। फीचर अपडेट होने से पहले ग्रुप कॉल करने पर सभी पार्टिसिपेंट्स (participants) को कॉल जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। अब आप ग्रुप में केवल उन लोगों को कॉल कर सकेंगे, जिन्हें आप करना चाहते हैं। ऐसे में ग्रुप के अन्य सदस्य कॉल से परेशान नहीं होंगे। इसके अलावा, व्हाट्सएप कॉल पर 10 इफैक्ट्स का विकल्प मिलेगा, जिससे आप कई प्रकार के फिल्टर (filters) का इस्तेमाल कर पाएंगे और व्हाट्सएप्प कॉलिंग (WhatsApp calling) को मजेदार बना पाएंगे।
वहीं, व्हाट्सएप डेस्कटॉप (WhatsApp desktop) की बात करें तो यहां आपको कॉलिंग टैब (calling tab) मिलेगा, जहां से आप आसानी से कॉल शुरू कर सकते हैं, कॉल लिंक बना सकते हैं, या नंबर डायल कर सकते हैं। मोबाइल या डेस्कटॉप से कॉल करते समय अब आपको हाई-रेजोल्यूशन वीडियो (high-resolution video) का अनुभव मिलेगा, चाहे वह वन-ऑन-वन कॉल हो या ग्रुप कॉल। साथ ही 1:1 रेशियो की बेहतरीन वीडियो क्वालिटी (best video quality) में कॉल कर पाएंगे।