Wednesday, April 23, 2025

WhatsApp अकाउंट के लिए नंबर की जरूरत नहीं, बस करना होगा ये काम

व्हाट्सएप की एक खास ट्रिक है जिससे यूजर्स के लिए व्हाट्सएप नंबर के बिना भी ऐप को चलाना मुमकिन है।

आप व्हाट्सऐप अकाउंट को ईमेल एड्रेस से भी बना सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। मोस्ट पॉपुलर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं। WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए एक मोबाइल नंबर (mobile number) की जरूरत होती है लेकिन बहुत कम लोगों को ही पाता होता है कि बिना नंबर का भी व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर हम आपसे कहें कि व्हाट्सएप को चलाने के लिए WhatsApp नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी या फिर ऐसा कहें कि फोन (phone) बंद हो जाने पर भी आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे, तो क्या यकीन करेंगे?

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर कौंन टाइप कर रहा है अब चल जाएगा पता, आया धांसू फीचर

शायद इस पर यकीन करना मुश्किल ही होगा क्योंकि इस पर तभी विश्वास किया जा सकता है जब आप खुद WhatsApp की ट्रिक को अपनाएंगे। दरअसल व्हाट्सएप की एक खास ट्रिक है जिससे यूजर्स के लिए व्हाट्सएप नंबर के बिना भी ऐप को चलाना मुमकिन है। अगर आपका फोन Switch Off हो गया हो या आपके पास जरूरत के समय व्हाट्सएप नंबर न हो तब भी इस ट्रिक से आप प्रसिद्ध इंस्टेंट ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

images 94

आमतौर पर फोन बंद होने पर हमें व्हाट्सएप की याद आती है और सोचते हैं कि इसे कैसे किसी और डिवाइस (device) पर इस्तेमाल करें, तो अब आपके लिए व्हाट्सएप नंबर के बिना भी ऐप को चलाना आसान होगा। आइए जानते हैं कि कैसे बिना WhatsApp नंबर के भी ऐप लॉगिन किया जा सकता है? फोन नंबर (phone number) के बिना व्हाट्सएप लॉगिन करने के लिए बस आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आसानी से ऐप का इस्तेमाल बिना व्हाट्सएप नंबर के भी कर सकेंगे।

सबसे पहले फोन में WhatsApp ओपन करें। राइट साइड ऊपर की तरह जो तीन डॉट्स हैं, उस पर क्लिक करें। यहां Settings का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद Account का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें। यहां एक ऑप्शन Email Address का शो हो रहा होगा, उस पर क्लिक करें। यहां अपनी Email आईडी को एंटर करें और मेल पर आए ओटीपी को यहां एंटर करें।वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद बिना व्हाट्सएप नंबर के भी लॉगिन कर सकते हैं।

Agent सहायता
Agent सहायताhttp://agentsahayata.in
Agent सहायता मे आपका स्वागत है मेरे एजेंट दोस्तों और भाइयो !! इस ब्लॉग मे हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हर सवालों और समस्याओ का हल देने की कोशिश करते है। जैसे की नई प्लान के बारे मे, फॉर्म कैसे भरे, फॉर्म डाउनलोड कैसे करे, प्रीमियम कैल्क्यलैट कैसे करे। अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमारे Telegram चैनल को जरूर जॉइन करे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular